माइक्रोवेव में कभी ना रखें ये चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

खाना गर्म करने के लिए हर किसी ने माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया ही होगा. जिसने जिंदगी काफी आसान कर दी है. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
माइक्रोवेव

माइक्रोवेव Photograph: (Freepik)

बाजारों में कई ऐसी चीजें हैं जिन्होंने लोगों की लाइफ काफी आसान कर दी हैं. फिर वो चाहे आटा गूथने और रोटी बनाने वाली मशीन हो, मिक्सर हो या फिर माइक्रोवेव. इन सारी चीजों से काम आसान हो गया है. माइक्रोवेव में ना केवल भोजन को गर्म किया जा सकता है बल्कि पकाया और बेक भी किया जाता है. लेकिन इसे इस्तेमाल करते टाइम आपको बहुत सावधानी रखने की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोग लापरवाही में ऐसी चीजें माइक्रोवेव में रख  देते हैं. जिनसे माइक्रोवेव में आग लगने और विस्फोट होने का खतरा होता है. 

Advertisment

फॉयल पेपर

माइक्रोवेव में फॉयल पेपर (एल्युमिनियम फॉयल) का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे चिंगारी निकल सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आपका माइक्रोवेव भी खराब हो सकता है. माइक्रोवेव ओवन में धातु की सतह होती है और फॉयल पेपर भी धातु का बना होता है जिससे माइक्रोवेव की तरंगें धातु से टकराकर चिंगारी पैदा कर सकती हैं. इसके बजाय कांच, सिरेमिक या माइक्रोवेव-सुरक्षित प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए.

अंडे का छिलका

अंडे को कभी भी छिलके सहित माइक्रोवेव में न पकाएं, क्योंकि ऐसा करने से अंडा फट सकता है और गंदगी हो सकती है. माइक्रोवेव में अंडा गर्म होने पर अंडे के अंदर भाप बनती है जो छिलके से बाहर नहीं निकल पाती जिससे दबाव बढ़ता है और अंडा फट सकता है.

 कंटेनर

स्टायरोफोम कंटेनर जिन्हें हम आमतौर पर डिस्पोजेबल बॉक्सेस के तौर पर जानते हैं. इनका इस्तेमाल अक्सर शादी-पार्टियों में खाने-पीने की चीजों को सर्व करने के लिए किया जाता है. लेकिन इन्हें माइक्रोवेव में गर्म रखना सुरक्षित नहीं है क्योंकि उच्च तापमान पर यह पिघल सकते हैं और हानिकारक रसायन भोजन में घोल सकते हैं इसलिए इन्हें माइक्रोवेव में ना रखें.

ये भी पढे़ं- Good Friday की छुट्टी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, वीकेंड बन जाएगा यादगार

ये भी पढे़ं- क्या है Sunset Anxiety? क्यों शाम होते ही बैचेन होने लगते हैं लोग, पढ़ें इसके लक्षण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Microwave do not put 3 things in a microwave how to use microwave safely Kitchen Tips Kitchen Tips in hindi lifestyle News In Hindi
      
Advertisment