फास्ट फूड और रेड मीट के अत्यधिक सेवन से पुरुषों में हार्मोनल असंतुलन बढ़ रहा है, जिससे ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में.
Health News: अगर आप रोजाना पिज्जा, बर्गर, मोमोज या चिकन खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है. ताजा मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, फास्ट फूड और रेड मीट का ज्यादा सेवन पुरुषों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे खाने में इस्तेमाल होने वाले स्टेरॉइड्स शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा कर रहे हैं, जिससे पुरुषों में महिला हार्मोन एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ रही है. इसका सबसे गंभीर असर यह देखा गया है कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि चिकन और मीट का वजन बढ़ाने के लिए स्टेरॉइड इंजेक्शन लगाए जाते हैं. यह स्टेरॉइड शरीर में लंबे समय तक रहकर पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन को कम करते हैं और महिला हार्मोन एस्ट्रोजन को बढ़ा देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में ऐसे मामलों में करीब 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शुरुआती लक्षण
इस तरह के मरीजों में शुरुआती लक्षण के रूप में सीने में जलन, भारीपन, गांठ बनना या छाती के पास दर्द जैसी समस्याएं देखी जाती हैं. कई पुरुष मरीजों ने बताया कि वे रोजाना चिकन, पिज्जा और अन्य नॉनवेज फूड खाते हैं, जिससे उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होती गई.
डॉक्टरों ने बताया कि इस तरह के फूड्स में टेस्ट बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायन और हार्मोन इंजेक्शन शरीर के प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ देते हैं. इससे पुरुषों में न केवल हार्मोनल बदलाव होता है, बल्कि मोटापा, शुगर और ट्रांस फैट की अधिकता से टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा और घट जाती है, जो आगे चलकर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है.
डॉक्टर की सलाह
मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फास्ट फूड और प्रोसेस्ड मीट से दूरी बनाएं, ताजा और घर का बना खाना खाएं. अगर किसी पुरुष को छाती में गांठ, दर्द या रिसाव जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं.
गलत खानपान और अस्वस्थ जीवनशैली पुरुषों के लिए बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है. वक्त रहते सावधानी ही बचाव है.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में करते हैं डाइट से जुड़ी ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं पोषक तत्वों की कमी का शिकार
यह भी पढ़ें- लिप बाम से लेकर ब्लश पाउडर तक, घर पर मिनटों में चुकंदर से बनाएं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us