लिप बाम से लेकर ब्लश पाउडर तक, घर पर मिनटों में चुकंदर से बनाएं ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Beetroot Beauty Products: चुकंदर से कई डिशेज बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई व्यूटी प्रोडक्ट्स भी बना सकते हैं जो आपके होठों और चेहरे पर नेचुरल पिंक ग्लो देने में मदद करेंगे.

Beetroot Beauty Products: चुकंदर से कई डिशेज बनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कई व्यूटी प्रोडक्ट्स भी बना सकते हैं जो आपके होठों और चेहरे पर नेचुरल पिंक ग्लो देने में मदद करेंगे.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Beetroot Beauty Products

Beetroot Beauty Products

Beetroot Beauty Products: चुकंदर को सेहत के लिए वरदान माना जाता है. ये फाइबर, विटामिन सी, पोटेशियम और आयरन का अच्छा सोर्स है. इससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में पानी पाया जाता है. आपने चुकंदर को सलाद, जूस या रायता के साथ खाते हैं देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी चुकंदर से बना ब्यूटीप्रोडक्ट्स देखा है? जी हां आप चुकंदर से लिप बाम, क्रीम, ब्लश और कई चीजें बना सकते हैं. ऐसे में आप चुकंदर से इन्हें घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिल्कुल नेचुरल होंगे. आइए जानते हैं चुकंदर से आप कौन-से ब्यूटीप्रोडक्ट्स घर पर बना सकते हैं.

Advertisment

घर पर चुकंदर से बनाएं ब्यूटीप्रोडक्ट्स

लिप बाम

अगर आप मार्केट से लिप बाम नहीं खरीदना चाहते हैं तो घर पर लिप बाम बनाने के लिए एक नॉर्मलसाइज की चुकंदर को धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसे जूसर से पीस लें. कपड़े या छलनी की मदद से इसका पस निकाल लें. अब एक छोटी कढ़ाई में चुकंदर का रस धीमी आंच पर रखें. इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. जब 1 से 2 चम्मच रस बचे तो इसे ठंडा होने दें. अब मोम को पिघला लें और अच्छी तरह से मिलाएं. इसे ठंडा होने के बाद इसमें चुकंदर का गाढ़ा रस और चाहें तो कुछ बूंदे बादाम तेल या फिर विटामिन ई के कैप्सूल भी डाल सकते हैं. इन्हें अच्छे से मिलाएं. इसे अब छोटे कंटेनर या खाली लिप बामबॉक्स में डालें.

चुकंदर लिक्विडब्लश या टिंट

चुकंदर से लिक्विडब्लश या टिंट बनाने के लिए सबसे पहले तो चुकंदर को धोकर उसे छीलकर कद्दूकस करें और उसका रसमिकाल लें. उसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे एक छोटे कांच की बोतल में डालें और फ्रिज में रखें. इसे कांच के किसी डिब्बी में डालकर उसे फ्रिज में रखें. इसे उंगलियों से गालों या होंठों पर लगा सकते हैं. इससे 2 मिनट में आपको नेचुरली पिंक ग्लो मिलेगा. यह टिंट अगर फ्रिज में रखें तो 4 से 5 दिन तक चल सकता है.

चुकंदर ब्लश पाउडर

अगर आप घर पर मिनटों में चुकंदर का ब्लश पाउडर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले चुकंदर को धो लें और कद्दूकस कर लें. अब इसे धूप या फिर माइक्रोवेव में सुखा लें. इसके बाद इसको पीस पाउडर बनाएं. अब इसमें कॉर्नस्टार्च और गुलाब जल मिलाएं. इसे आप एक छोटे डिब्बे में रखें. आप ब्लश की तरह इसका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन 4 से 5 दिन से ज्यादा इसका इस्तेमाल न करें.

चुकंदर का फेसपैक

इसे बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को धो लें और छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे अब मिक्सर में पीस लें. इसके बाद सूती कपड़े या फिर छन्नी की मदद से इसका पस निकाल लें. अब चुकंदर के रस में बेसनयामुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्टबना लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे स्किन साफ और टोन बनाने में मदद मिल सकती है. 

यह भी पढे़ं: Snoring Effects: रात को आप भी लेते हैं तेज खर्राटे? इस गंभीर बीमारी के हो सकते हैं लक्षण, जानिए एक्सपर्ट की राय

DIY beetroot skin care beetroot beauty tips Homemade beetroot face pack Beetroot lip tint beetroot skin care products Beetroot Beauty Products
Advertisment