बच्चों का अजीबो गरीब नाम रखने वाले हो जाएं सावधान, इस देश की सरकार ने लगाई रोक

Baby Names Prohibits : हाल ही में एक देश के सरकार ने मां-बाप के लिए एक फैसला लिया है. जिसके बाद दूसरे देशों में उसे लेकर बहस शुरू हो सकती है कि बच्चों के नामकरण पर कितनी स्वतंत्रता होनी चाहिए.

Baby Names Prohibits : हाल ही में एक देश के सरकार ने मां-बाप के लिए एक फैसला लिया है. जिसके बाद दूसरे देशों में उसे लेकर बहस शुरू हो सकती है कि बच्चों के नामकरण पर कितनी स्वतंत्रता होनी चाहिए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baby Names Prohibits

Baby Names Prohibits Photograph: (Freepik (AI))

Baby Names Prohibits : अक्सर आपने देखा होगा कि मां-बाप अपने बच्चों का कोई भी उल्टा-सीधा नाम रख देते हैं. जिसके बाद बच्चे को उसके रियल नाम से कोई जानता ही नहीं होता है और सब उसको उसी अजीबो गरीब नाम से बुलाते है. नाम केवल एक पहचान नहीं, बल्कि समाज में सम्मान, समझ और संवाद का माध्यम भी होता है.  दरअसल, सरकार का कहना है कि यदि किसी नाम को देखकर उसका उच्चारण या अर्थ समझना मुश्किल हो, तो सरकारी रिकॉर्ड में उसे रद्द किया जा सकता है. अधिकारियों को अब यह अधिकार दिया गया है कि वे यह तय कर सकें कि कोई नाम मान्य है या नहीं.

इस देश की सरकार ने लगाई रोक

Advertisment

जापान में बच्चों के अजीब और हटकर नाम रखने की प्रवृत्ति अब सरकार के लिए चिंता का विषय बन गई है. इसी के चलते जापानी सरकार ने एक नया आदेश जारी कर ‘किराकिरा नाम’ यानी बेहद अलग, चमकदार और मुश्किल से पढ़े-समझे जाने वाले नामों पर रोक लगा दी है. जापानी भाषा में ‘किराकिरा’ का अर्थ होता है चमकदार या असाधारण. बीते कुछ सालों में माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम चुनने लगे हैं जो आम तौर पर पारंपरिक जापानी नामों से बिल्कुल अलग होते हैं. 

क्या है इसका मेन उद्देश्य  

बच्चों को सामाजिक उपहास या भेदभाव से बचाया जा सके.

सरकारी कागजात और रिकॉर्ड में स्पष्टता बनी रहे.

ब्यूरोक्रेसी और शिक्षा व्यवस्था में भ्रम न फैले.

ये भी पढ़ें- Same Sexuality क्या है? क्यों इनका सेम जेंडर में इंटरेस्ट होता है

ये भी पढ़ें- National First Ladies Day पर जानिए भारत की अलग-अलग फील्ड में परचम फहराने वालीं पहली महिला

समर्थक और विरोध 

इस निर्णय पर लोगों की राय बंटी हुई है. विरोध करने वालों का तर्क है कि माता-पिता को अपने बच्चों का नाम रखने की आज़ादी होनी चाहिए. समर्थकों का कहना है कि अजीब और हास्यास्पद नाम बच्चों के लिए भविष्य में शर्मिंदगी और मानसिक परेशानी का कारण बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फलों के राजा के बारे में तो सब जानते होंगे, लेकिन 99% लोग नहीं जानते होंगे फलों की रानी के बारे में

ये भी पढ़ें- Sperm Quality: बेहतर स्पर्म क्वालिटी के लिए पुरुष रोज रात को दूध में मिलाकर इस चीज का करें सेवन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi parenting tips best parenting tips best parenting tips for children Baby Names Prohibits japan is banning some baby names japan prohibits some babies name
Advertisment