Same Sexuality क्या है? क्यों इनका सेम जेंडर में इंटरेस्ट होता है

अक्सर आपने सुना होगा कि पुरुष पुरुष के प्रति आकर्षित जल्दी होते है. वहीं महिलाएं महिलाएं की तरफ जल्दी आकर्षित होते है. लेकिन अक्सर आपने सुना होगा कि दूसरे जेंडर वाले एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते है.

अक्सर आपने सुना होगा कि पुरुष पुरुष के प्रति आकर्षित जल्दी होते है. वहीं महिलाएं महिलाएं की तरफ जल्दी आकर्षित होते है. लेकिन अक्सर आपने सुना होगा कि दूसरे जेंडर वाले एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Same Sexuality

Same Sexuality Photograph: (Freepik (AI))

समलैंगिकता या होमोसेक्सुअलिटी (Homosexuality) आखिर क्या है यह जानना बेहद जरूरी है. होमोसेक्सुअल वे लोग होते हैं जो समान लिंग (Same Gender) के प्रति आकर्षित होने लगते हैं. एक तरह से कहें तो यह यौन व्यवहार, सामाजिक मेलजोल और नियम कायदों जैसी कई बातों का मिलाजुला रुप है. पुरुष का पुरुष के प्रति आकर्षित होना पुरुष समलिंगी (Gay), महिला का महिला के प्रति आकर्षित होना महिला समलिंगी (Lesbians) कहा जाता है. महिला और पुरुष दोनों के प्रति आकर्षण बाइसेक्सुअल (Bisexual) कहलाता है. इन सभी को मिलाकर बनता है एलजीबीटी (LGBT) समुदाय. 

Advertisment

होमोसेक्सुअल क्या है?

जब महिला या पुरुष अपने सामान लिंग की तरफ आकर्षित होने लगते हैं तो उसे होमोसेक्सुअल कहा जाता है. इसमें वे अपने सामान लिंग वाले के साथ रोमांटिक होने की चाह रखते हैं. उनके साथ सेक्स करने की इच्छा रखते हैं. उनसे अपने दुख-दर्द, खुशी-गम सब कुछ शेयर कर आपस में प्यार बांटते हैं. इस कंडीशन में समान लिंग वाले आपस में एक पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे को ट्रीट करते हैं.

होमोसेक्सुअल के लक्षण

अगर आपको अपने समान लिंग वाले पर प्यार आ रहा है तो आप होमोसेक्सुअल हैं.

लड़कों को देखने के बाद मन में उत्तेजना होना भी होमोसेक्सुअल की निशानी है.

यदि आपका किसी लड़के के साथ ज्यादा इमोनशल टच है आप होमोसेक्सु्अल हैं.

या फिर आप मर्दों की ओर शारीरिक तौर पर दिलचस्पी रखते हैं तो भी आप होमोसेक्सुअल हैं.

इतना ही नहीं यदि आपका मन किसी मर्द के साथ यौन संबंध बनाने का कर रहा है तो यह होमोसेक्सुअल होने का संदेश है.

यदि आपने अपने किसी लड़के के साथ सेक्स किया है तो आप यकीनन होमोसेक्सुअल हैं.

सेम सेक्सुअल वाले ऐसे क्यों होते है

आनुवंशिक कारक

कुछ अध्ययनों से पता चला है कि समान-लिंग यौन व्यवहार में 8% - 25% तक का आनुवंशिक योगदान हो सकता है. हालांकि, यह अत्यधिक पॉलीजेनिक है, जिसका अर्थ है कि कई अलग-अलग जीन इस व्यवहार को प्रभावित करते हैं. 

पर्यावरणी कारक

ऐसा माना जाता है कि कुछ पर्यावरणीय कारक भी समान-लिंग यौन व्यवहार को प्रभावित कर सकते हैं, जैसे कि गर्भ में हार्मोन का स्तर. 

दिमागी हालत

कुछ शोधों में सुझाव दिया गया है कि समान-लिंग यौन व्यवहार वाले लोगों के दिमागी हालत में अंतर हो सकते हैं. 

सामाजिक और सांस्कृतिक कारक

कुछ लोगों का मानना है कि समान-लिंग यौन व्यवहार को सामाजिक और सांस्कृतिक कारकों से भी प्रभावित किया जा सकता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.



transgender homosexuality Gay bisexual Lgbtq Community sexual orientation Same Sexuality होमोसेक्सुअलिटी Lesbians Same Gender
      
Advertisment