Ban Cosmetic Products: इन दिनों ज्यादातर चीजों में मिलावट देखने को मिल रही है. वहीं अब मेकअप प्रोडक्ट में भी मर्करी जैसी कई खतरनाक चीज है जो कि आपकी स्किन और हेल्थ के लिए जहरीली साबित हो सकती है. इस प्रोडक्ट्स से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता हैं. वहीं अब भारत सरकार इस खतरे को रोकने के लिए कदम उठा रही है. भारत सरकार ऐसे सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा रही है, जिसमें मर्करी होती है.
भारत सरकार ने लगाया बैन
भारत सरकार अब ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने के बारे में सोच रही है, जिनमें मर्करी (Mercury) होता है. मिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फैसला DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) की एक स्पेशल कमेटी के कहने पर लिया जा सकता है. इसका मकसद है कि भारत के ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट से खतरनाक और नुकसानदायक मर्करी वाले प्रोडक्ट्स को हटाना है, चाहे वो दुकान में मिलें या फिर ऑनलाइन बिक रहे हों.
क्या है मर्करी
मर्करी एक जहरीली धातु है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है और आपके खून में मिलकर शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाती है. इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं, स्किन की रंगत खराब हो सकती है, स्किन पतली हो सकती है और चेहरे पर दाग-धब्बे भी पड़ सकते हैं.
क्या है नियम
वहीं आई मेकअप में 70 पीपीएम तक मर्करी हो सकता है. बाकी सभी कॉस्मेटिक्स में सिर्फ 1 पीपीएम तक मर्करी इस्तेमाल करने की अनुमति है. लेकिन अब सरकार चाहती है कि जिन प्रोडक्ट्स में 1 पीपीएम से ज्यादा पारा है, उन पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए. इससे मर्करी जैसे टॉक्सिंस को प्रोडक्ट्स से हटाने की कोशिस कर रहा है.
ये भी पढ़ें- मिर्गी का दौरा पड़ने पर शरीर में होती है ये हलचल, इस तरीके से रखें ध्यान
ये भी पढ़ें- 50 साल के अधेड़ पुरुषों को क्यों पसंद आती है 15-16 साल की लड़कियां, क्या है इसके पीछे का कारण
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.