मिर्गी का दौरा पड़ने पर शरीर में होती है ये हलचल, इस तरीके से रखें ध्यान

मिर्गी का दौरे को आमतौर पर सीजर भी कहा जाता है. इस दौरान अगर सही इलाज ना किया जाएं तो इंसान की जान भी जा सकती है. यह एक सीरियस कंडिशन हो सकती है.

मिर्गी का दौरे को आमतौर पर सीजर भी कहा जाता है. इस दौरान अगर सही इलाज ना किया जाएं तो इंसान की जान भी जा सकती है. यह एक सीरियस कंडिशन हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_epileptic attack

epileptic attack Photograph: (Freepik)

अक्सर देखा गया है कि मिर्गी के दौरे के दौरान लोग अचानक जमीन पर गिर जाते हैं और उनका पूरा शरीर कांपने लगता है. इसके बाद कुछ ही देर में उनके मुंह से झाग निकलने लगते है. वहीं मिर्गी के दौरे के दौरान इंसान की जीभ भी कट जाती है. जो कि काफी दर्दनाक होता है. इसके साथ ही शरीर में कई हलचल होती है. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

कैसे कटती है जीभ

जब भी मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो इंसान अपने होश में नहीं रहता है. इस दौरान जबड़े इतने तेजी से बंद होते हैं कि जीभ बीच में आ जाती है और वो कट जाती है. वहीं जीभ में नसें और रक्त धमनियां अधिक होती हैं, इसलिए कटते ही खून बहने लगता है. 

शरीर में होती है ये हलचल

मिर्गी का दौरा पड़ने पर दिमाग से अचानक और अनियंत्रित सिग्नल्स निकलते हैं जिससे की पूरे शरीरी की मांसपेशियां अकड़ने लगती हैं. वहीं पूरे शरीर में झटके लगते हैं और जबड़े की मांसपेशियां बंद हो जाती है. 

ये काम ना करें 

मिर्गी का दौरा पड़ने पर मुहं में कोई चीज ना डाले जैसे चम्मच और कपड़ा. इसके साथ ही जबरन मुंह खोलने की भी कोशिश ना करें. वहीं दौरे के समय हिलाने या कोशिश ना करें. 

मिर्गी के दौरान क्या करें

अच्छी जगह लेकर जाएं 

मिर्गी पड़ने के टाइम व्यक्ति को किसी सुरक्षित जगह लेकर जाएं. वहीं उसे बैठाने की कोशिश करें. वहीं उसे आराम से पकड़े.

सिर को सहारा 

इंसान के सिर और शरीर को सहारा दें ताकि उसे गिरने के बाद चोट ना लगें. वहीं उनके सिर के नीचे कोई नरम कपड़ा या फिर तकिया रखें. 

दौरे का टाइम नोट करें 

दौरे का टाइम नोट करना जरूरी है. ज्यादातर दौरे कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन अगर दौरा 5 मिनट से ज्यादा समय तक जारी रहता है, तो यह गंभीर हो सकता है और आपको तुरंत मेडिकल सपोर्ट की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें- 50 साल के अधेड़ पुरुषों को क्यों पसंद आती है 15-16 साल की लड़कियां, क्या है इसके पीछे का कारण

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

What Is Epilepsy मिर्गी का दौरा Epilepsy How To Treat Epilepsy Epileptic Attack Tongue Bite amazing health tips lifestyle News In Hindi health tips
Advertisment