इन हालात में अलग होते हैं पार्टनर, गलती से भी ना करें रोकने की कोशिश

जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं जब इंसान अपने दिल ओ जान से चाहने वाले इंसान से अलग होना चाहता है. हालांकि यह दोनों के लिए ही मुश्किल होता है.

जिंदगी में कई मौके ऐसे आते हैं जब इंसान अपने दिल ओ जान से चाहने वाले इंसान से अलग होना चाहता है. हालांकि यह दोनों के लिए ही मुश्किल होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Relationship Tips

Relationship Tips

रिश्ते में सिर्फ प्यार ही जरूरी नहीं होता है बल्कि सही समय पर विश्वास भी जरूरी होता है. वहीं एक अच्छे रिश्ते के लिए सही टाइम पर सही फैसला लेने भी जरूरी होते है. वहीं रिश्ते को बचाने के लिए कभी-कभी ऐसे हालात भी बन जाते हैं जब रिश्ते को बचाने के लिए लोग लाख कोशिश करते हैं, लेकिन रिश्ता बच नहीं सकता है. ऐसे समय पर पार्टनर को रोकने की बजाय हालात को स्वीकार करना ही समझदारी है. जबरदस्ती किसी को रिश्ते में रोकना न सिर्फ आपके लिए बल्कि सामने वाले के लिए भी बोझ बन सकता है.

भरोसा टूटना 

Advertisment

रिश्ते में प्यार के साथ-साथ भरोसा भी काफी जरूरी होता है. वहीं अगर आपके रिश्ते में बार-बार धोखे या झूठ है तो समझ जाएं कि आपका रिश्ता कमजोर हो चुका है और भरोसा वापस आना मुश्किल है. ऐसे में रिश्ते में रुकने से अच्छा है कि आप समय रहते उस रिश्ते में से बाहर आ जाएं. 

जब रिश्ते में सिर्फ झगड़े 

रिश्ते में अगर बार-बार लड़ाई झगड़े हो रहे हैं तो समझ जाइए कि आप सही रिश्ते में नहीं है. क्योंकि रिश्ता खुशियों और संतुलन देने वाला होना चाहिए. लेकिन अगर रोज बहस, झगड़े और नेगेटिविटी का माहौल है, तो उसे जबरदस्ती बनाए रखना सेहत और दिमाग दोनों के लिए नुकसानदेह होगा. 

पार्टनर इंटरेस्टेड ना हो 

वहीं अगर सामने वाला ये साफ-साफ कर दें कि उसे इस रिश्ते में नहीं रहना है तो आप समझ जाइएं कि वह रिश्ता आपके लिए बेकार है. वहीं उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर उसे रोकना सिर्फ और ज्यादा दूरी बढ़ा देगा. प्यार हमेशा दोनों तरफ से होना चाहिए.

सेल्फ रिस्पेक्ट

अगर बार-बार ताने, अपमान और नजरअंदाज करने की आदत आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है, तो ऐसे रिश्ते को छोड़ देना ही बेहतर है. किसी भी कीमत पर सेल्फ रिस्पेक्ट से समझौता नहीं करना चाहिए.

प्रायोरिटीज इफेक्ट

कभी-कभी दोनों पार्टनर्स की प्रायोरिटीज और लाइफ के टारगेट्स इतने अलग हो जाते हैं कि साथ रहना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अलग होना बेहतर है बजाय इसके कि आप दोनों एक-दूसरे की राह में रुकावट बनें.

ये भी पढ़ें- गांठ के अलावा ब्रेस्ट कैंसर होते ही शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, तुरंत करें चेक

ये भी पढ़ें-क्या आप भी अपने Dog को बेड पर सुलाते हैं, तो यहां जानिए कितना खतरनाक है

lifestyle News In Hindi breakup relationship tips Good relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips best Relationship tips
Advertisment