/newsnation/media/media_files/2025/08/21/dog-2025-08-21-15-15-43.jpg)
Dog
Dog Health Risk: पालतू कुत्ते ना सिर्फ घर के पहरेदार ही नहींं बल्कि परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. वहीं कुछ लोग अपने डॉग्स को बच्चे की तरह प्यार करते हैं, उनके साथ खेलते हैं, खाते हैं और उन्हें अपने बिस्तर पर भी सुलाते हैं. लेकिन यह आदत आपके लिए कितनी हानिकारक है और कितनी नहीं. आइए आपको बताते है. लोग कुत्ते को अपने बेड़ पर प्यार और अपनेपन के लिए सुलाते हैं, वहीं कुत्ते का अकेलापन दूर करने के लिए, ठंड के मौसम में गर्माहट पाने के लिए और सुरक्षा और मानसिक सुकून के लिए.
इन बीमारियोंं का खतरा
एलर्जी का खतरा
दरअसल कुत्तों के बालों में और उनकी त्वचा में बैक्टीरिया होता है. जिसकी वजह से अगर आप कुत्तों को अपने बेड पर सुलाते हैं तो इससे एलर्जी और सांस की दिक्कत हो सकती है.
संक्रमण का रिस्क
कुत्ते मिट्टी और गंदगी में घूमते हैं, जिससे उनके पंजों और फर पर बैक्टीरिया और परजीवी चिपक जाते हैं. ये सीधे आपके बिस्तर तक पहुंच जाते हैं.
नींद में खलल
पालतू जानवर रात में करवट बदलते रहते हैं, जिससे आपकी नींद बार-बार टूट सकती है.
त्वचा रोग
कुत्तों की स्किन पर मौजूद फंगस या कीड़े मनुष्य तक पहुंचकर त्वचा रोग पैदा कर सकते हैं
इन लोगों को रहना चाहिए सावधान
अस्थमा या एलर्जी की दिक्कत
बच्चों और बुजुर्गों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो
प्रेग्नेंट महिलाएं
त्वचा रोग से पीड़ित लोग
इन सावधानियों को बरतें
कुत्ते को रोजाना नहलाएं और उसके फर की सफाई करें.
बेड पर चढ़ाने से पहले उसके पंजे धो दें.
उसके लिए अलग कंबल या बेडशीट का इस्तेमाल करें.
नियमित रूप से डॉग की वैक्सिनेशन और डिवार्मिंग कराएं.
कुत्ते को अपने बेड पर सुलाना भावनात्मक रूप से अच्छा लग सकता है, लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो यह स्वास्थ्य के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- कुत्ते के अलावा इन जानवरों का काटना भी होता है खतरनाक, तुरंत करवा लें इलाज
ये भी पढ़ें- Patanjali News: 7 दिन में डबल हो जाएगा खून, बाबा रामदेव ने बताया देसी नुस्खा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.