/newsnation/media/media_files/2025/08/21/breast-cancer-2025-08-21-17-20-12.jpg)
breast cancer
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की की सही समय पर पहचान की वजह से सबसे ज्यादा जान बचाई जा रही हैं. ब्रेस्ट टिशूज में कोशिकाओं के बढ़ने से ये कैंसर शुरू होता है. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है. वहीं कैंसर का जितना जल्दी पता लग जाए उतनी ही जल्दी ठीक होने की इसकी संभावना होती है. वहीं आप इसका पता घर बैठे कर सकते हैं. ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है. वहीं इसके मामले पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि जागरुकता और लक्षणों की सही समय पर पहचान की वजह से ब्रेस्ट कैंसर में सबसे ज्यादा जान बचाई जा रही है. आइए आपको इसके लक्षणों के बारे में बताते हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- ब्रेस्ट कैंसर का पहला लक्षण गांठ लम्प या फिर मास जैसा महसूस होना है. ब्रेस्ट कैंसर सॉफ्ट, गोल, मुलायम या दर्दनाक भी हो सकता है.
- ब्रेस्ट के आसपास सूजन आ रही है और कोई लम्प नहीं है तो भी ये ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है.
- वहीं अगर ब्रेस्ट में डिंपल जैसा दिखाई दे तो आपको सावधान होने की जरूरत है.
- ब्रेस्ट को छूने पर दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
- अगर ब्रेस्ट की शेप में कुछ बदलाव आ रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है.
- अगर ब्रेस्ट की स्किन लाल, बहुत सूखी और परत जैसी होने लगती है या मोटी हो रही है तो ये खतरनाक है.
- अगर ब्रेस्ट से किसी तरह का डिस्चार्ज हो रहा है तो एक बार डॉक्टर से मिलें.
- अगर आपको अंडर आर्म यानि बगल में कुछ सूजन या दर्द हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं.
- कॉलर बोन के आसपास किसी तरह की सूजन या दर्द है तो अलर्ट हो जाना चाहिए.
इस तरीके से करें बचाव
ब्रेस्ट कैंसर से बचने का कोई कारगर तरीका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. लेकिन ऐसी कुछ चीजें हैं, जिसकी मदद से आप इसके जोखिम को कम कर सकते हैं. इसमें हेल्दी लाइफस्टाइल, रेगुलर मेडिकल चेकअप, शराब-सिगरेट के सेवन से परहेज शामिल है.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी अपने Dog को बेड पर सुलाते हैं, तो यहां जानिए कितना खतरनाक है
ये भी पढ़ें-कुत्ते के अलावा इन जानवरों का काटना भी होता है खतरनाक, तुरंत करवा लें इलाज
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.