फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं, तो किसी केमिकल प्रोडक्ट की जगह घर पर बना हुआ फेस पैक आजमाएं.

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं, तो किसी केमिकल प्रोडक्ट की जगह घर पर बना हुआ फेस पैक आजमाएं.

author-image
Priya Gupta
New Update
dry skin

Photo-social media

Healthy Skin: सर्दियों के मौसम में स्किन अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है. कई लड़कियां ड्राई स्किन से बचने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनके नतीजे अक्सर अच्छे नहीं होते और केमिकल की वजह से त्वचा का नेचुरल ऑयल भी खत्म हो जाता है. अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं, तो किसी केमिकल प्रोडक्ट की जगह घर पर बना हुआ फेस पैक आजमाएं.  

Advertisment

यह फेस पैक न केवल आपकी त्वचा की ड्राइनेस दूर करेगा, बल्कि इसे हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाएगा. इसे बनाना बेहद आसान है और आप इसे अपने बाथरूम में रखकर रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं.  

होममेड फेस पैक के लिए चाहिए ये चीजें  

चावल का आटा- सबसे पहले, चावल को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें. अगर चावल पूरी तरह महीन न पिसे तो इसे छानकर अलग कर लें. बचे हुए मोटे टुकड़ों को दोबारा पीस लें. जब चावल का फाइन पाउडर तैयार हो जाए, तो इसे एक साफ डिब्बे में स्टोर कर लें.  

हल्दी- चावल के पाउडर में एक चौथाई चम्मच हल्दी मिला लें. हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को साफ और संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करती है.  

फेस पैक लगाने का तरीका  

एक चम्मच चावल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच ताजा दही मिलाएं. 
इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं.  
इसे लगभग 5 मिनट तक सूखने दें.  
इसके बाद, नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.  

इस फेस पैक को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे नहाने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें और धोने के बाद फर्क महसूस करें.

ये भी पढ़ें-Mirror Bacteria: लैब में गलती से बन गया ‘कोरोना का बाप’, जानें क्या है मिरर बैक्टेरिया, इंसानों का होगा खात्मा!

ये भी पढ़ें-काले से काला जला बर्तन साफ कर देगा ये ब्राजील वाला 'काला साबुन', यहां जानिए कैसे करें तैयार

dry skin Dry Skin Tips dry skin problem dry skin in winter
Advertisment