काले से काला जला बर्तन साफ कर देगा ये ब्राजील वाला 'काला साबुन', यहां जानिए कैसे करें तैयार

महिलाएं सोचती हैं कि कोई सिंपल सी ट्रिक मिल जाए तो बर्तन फटाफट साफ हो जाएं. अगर आप भी ऐसी ही किसी जुगाड़ में हैं तो ब्राजील की महिला की शानदार ट्रिक जान लीजिए.

महिलाएं सोचती हैं कि कोई सिंपल सी ट्रिक मिल जाए तो बर्तन फटाफट साफ हो जाएं. अगर आप भी ऐसी ही किसी जुगाड़ में हैं तो ब्राजील की महिला की शानदार ट्रिक जान लीजिए.

author-image
Neha Singh
New Update
jala bartan

jala bartan

Black soap for clean utensils: सर्दियों में बर्तन धोना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है.जल्दबाजी में खाना बनाते समय कई बार बर्तन जलकर काले हो जाते हैं. ऐसे में सर्दी में ठंडे पानी में उन्हें घिस-घिस कर चमकाना बड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में  महिलाएं सोचती हैं कि कोई सिंपल सी ट्रिक मिल जाए तो बर्तन फटाफट साफ हो जाएं. अगर आप भी ऐसी ही किसी जुगाड़ में हैं तो ब्राजील की महिला की शानदार ट्रिक जान लीजिए. सोशल मीडिया पर ब्राजील वाला 'काला साबुन' बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस साबुन से फटाफट बर्तन चमकाते हुए भी दिखाया गया है. अब इसे बनाना कैसे है, इसके लिए हम आपको पूरी प्रोसेस बता रहे हैं.

यहां देखें काला साबुन बनाने की प्रोसेस

Advertisment

साबुन बनाने के लिए जरूरी सामान

बार सोप
डिटर्जेंट
बेकिंग सोडा
चारकोल पाउडर
विनेगर
टूथपेस्ट

कैसे बनाना है काला साबुन

बर्तन चमकाने का काला साबुन बनाने के लिए आप सबसे पहले बार सोप को एक बर्तन में कद्दूकस कर लीजिए. अब इसे पिघलाने के लिए पानी मिलाकर गैस पर रखकर गर्म कर लें. इसके बाद एक चम्मच टूथपेस्ट मिला दीजिए. अब आपको विनेगर और चारकोल पाउडर मिलाना है. इसके बाद बेकिंग सोडा और 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला दें. इससे साबुन के लिए घोल तैयार हो जाएगा.

यूं इस्तेमाल करें काला साबुन

घोल बनाने के बाद आप मिक्सचर को साबुन के सांचे में डालें, चाहें तो किसी कंटेनर में भी डाल सकते हैं. आपको इसे 7 से 8 घंटे तक फ्रिज में रखे रहने देना होगा. ऐसा करने पर जला बर्तन साफ करने का साबुन तैयार हो जाएगा. अब आप नॉर्मल तरीके से गंदे बर्तन को फटाफट चमकाने के लिए इस साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुरानी शर्ट-पैंट का फिर से नया कैसे बनाएं? यहां देखिए पुराने कपड़ों को रियूज करने के आइडियाज

काला साबुन jala bartan saaf karne brazilian women ki trick how to make black soap for clean utensils
Advertisment