Reuse Ideas: पुरानी शर्ट-पैंट का फिर से नया कैसे बनाएं? यहां देखिए पुराने कपड़ों को रियूज करने के आइडियाज

Shirts and Pants Reuse Ideas: पुराने कपड़ों का न केवल रंग फीका पड़ जाता है बल्कि उनकी चमक भी गायब हो जाती है. ऐसे में अक्सर लोग उन्हें या तो फेंक देते हैं या फिर किसी को दे देते हैं.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-12-09 at 8.58.16 PM

Shirts and Pants Reuse Ideas

Shirts and Pants Reuse Ideas: कपड़े चाहें कितने ही महंगे खरीद लें कुछ समय बाद वो अपनी रंगत खो ही देते हैं. पुराने कपड़ों का न केवल रंग फीका पड़ जाता है बल्कि उनकी चमक भी गायब हो जाती है. ऐसे में अक्सर लोग उन्हें या तो फेंक देते हैं या फिर किसी को दे देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपकी फेवरेट शर्ट या पेंट अगर पुरानी हो गई है तो उसे आप फिर से नया जैसा बना सकते हैं. जी हां बाजार में जाकर फिर से हजारों रुपये खर्च करके आपको दोबारा अपने लिए शॉपिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर पर ही पुरानी शर्ट-पैंट का फिर से नया जैसा बना पाएंगे. यहां हम आपके लिए  पुराने कपड़ों को रियूज करने के ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

पुरानी शर्ट-पैंट को फिर से नया कैसे बनाएं?

पुरानी शर्ट-पैंट को फिर से नया बनाने के लिए आपको उसे डाई करना पड़ेगा. इसे करने में आपका बिल्कुल न के बराबर खर्च आएगा. यहां हम आपको कपड़ों को डाई करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इससे न तो आपके कपड़े खराब होंगे और न ही आपके पैसे ज्यादा खर्च होंगे. 

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

पानी: पुरानी शर्ट-पैंट को डाई करने के लिए आपको रंग घोलने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी. 

कपड़ा डाई: बाजार में इसके लिए आपको आसानी से पाउडर और लिक्विड दोनों मिल जाएंगे. 

बड़ी बाल्टी: शर्ट-पैंट को डाई करने के लिए कलर घोलने और कपड़ों को डुबाने के लिए.

सिरका या नमक: इससे आपकी पुरानी शर्ट-पैंट को रंगते समय रंग को पक्का करने के लिए जरूरत पड़ेगी. 

रबर ग्लव्स: अगर आप चाहते हैं कि हाथों को रंग न लगे तो इसकी जरूरत पड़ेगी.

चिमटी या लकड़ी का डंडा: कपड़ों को घोल में हिलाने के लिए.

ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप कपड़ों को डाई 

सबसे पहले पुरानी शर्ट-पैंट को अच्छे तरह से धो लें. इसके बाद गीले कपड़ों को हल्का निचोड़कर रख लें.

इसके बाद बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लें. इसके बाद पानी में कपड़ा डाई मिलाएं. उसे अच्छी तरह से मिक्स करें. ध्यान रखें कि इसमें गांठ न रह जाएं.

डाई के पैकेट पर दिए दिशा-निर्देश को भी ध्यान पूर्वक पढ़ें. उसका पालन करते हुए प्रोसेस करें. आप 1-2 चम्मच नमक या सिरका भी मिला सकती हैं. इससे रंग बेहतर तरीके से सेट होता है.

सावधानी पूर्वक गीले कपड़े को डाई घोल में डालें. अब चिमटी की सहायता से उसे हिलाएं. ध्यान रखें कि रंग कपड़े पर समान रूप से लगे. इसके बाद शर्ट-पैंट को 30-60 मिनट तक सॉल्यूशन में छोड़ दें.

इसके बाद कपड़े को निकालकर ठंडे पानी से धोएं. इसे हल्के हाथ से साफ करें जब तक पानी साफ न हो जाए. इसके बाद हल्के डिटर्जेंट से धोकर इसे धूप में सुखा सकती हैं.

ये आसान तरीका अपनाकर आप अपने पुरानी शर्ट-पैंट का फिर से नया जैसा बना सकती हैं. इसमें आपका न के बराबर खर्च होगा और पुराने कपड़े रियूज भी हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: वेडिंग सीजन के लिए खरीदें ये अनारकली सूट, यहां देखिए टॉप 5 डिजाइन

Ideas for reusing old clothes in hindi पुराने कपड़ों को रियूज करने के आइडियाज पुराने कपड़े घर पर कैसे रंग सकता हूं Can you permanently dye clothes How can I dye my old clothes at home How to make old shirts and pants new again How To Dye Old Cloth
      
Advertisment