/newsnation/media/media_files/2025/10/11/dhanteras-2025-2025-10-11-13-24-53.jpg)
Dhanteras 2025 (ANI Image)
Dhanteras 2025: सनातन धर्म में दिवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras 2025) का त्योहार मनाया जाता है.कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाने जाना वाला ये पर्व इस बार 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष चीजों का दिखना भी मां लक्ष्मी के आगमन का संकेतक है.आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किन चीजों का दिखना शुभ होता है.
Dhanteras 2025 पर इन चीजों का दिखना है शुभ
किन्नर का दिखना
शास्त्र के अनुसार,धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है.कहते हैं कि यदि इस दिन कोई किन्नर अपनी इच्छा से सिक्का चूमकर आपकी हथेली पर रख दे तो जीवन भर आपको पैसे की किल्लत नहीं रहती है.
छिपकली का दिखना
शास्त्र के अनुसार,छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यदि धनतेरस के दिन आपको छिपकली दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है.
उल्लू का दिखना
शास्त्र के अनुसार,धनतेरस के दिन उल्लू का दिखना भी बेहद शुभ होता है. बता दें कि उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी भी होता है.अगर ये दिखे तो समझ लीजिए कि आपका भाग्य चमकने वाला है.
सफेद बिल्ली का दिखना
शास्त्र के अनुसार,धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली का नजर आना भी काफी शुभ होता है. इस दिन सफेद बिल्ली का दिखना आपके बिगड़े या रूके कार्य पूरा होने का संकेत देता है.
सड़क पर गिरे सिक्के का दिखना
शास्त्र के अनुसार,धनतेरस के दिन सड़क पर गिरे सिक्के या पैसे पाना भी अत्यंत शुभ माना गया है.सिक्के को मां लक्ष्मी का प्रतीक कहा जाता है. अगर आपको दिखता पैसा मिलता है तो,उसे अपने पर्स या तिजोरी में संभालकर रख लें.इससे धन की प्राप्ति होती है.
धनतेरस पर क्या नहीं देखना चाहिए?
- धनतेरस के दिन कोई भी नुकीली चीज जैसे चाकू, कैंची आदि नहीं देखना चाहिए.
- धनतेरस के दिन भूलकर भी चमड़े की चीजों को नहीं देखना चाहिए.
- धनतरेस के दिन प्लास्टिक और कांच का सामान भी नहीं देखना चाहिए.
- धनतरेस के शुभ अवसर पर काले रंग की चीजों को भी नहीं देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025 Date: कब मनाया जाएगा धनतेरस? तुरंत नोट कर लें सही तिथि और इसके पीछे का धार्मिक महत्व
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: शुगर करना चाहते हैं कंट्रोल तो आचार्य बालकृष्ण की बताई इन चीजों का करें सेवन, गायब हो जाएंगी बीमारियां