/newsnation/media/media_files/2025/10/09/dhanteras-2025-date-2025-10-09-13-11-31.jpg)
Dhanteras 2025 Date: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस (Dhanteras 2025) मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी दो दिन होने के कारण धनतेरस की तिथि को लेकर लोग काफी कंफ्यूज हो रहे हैं. मान्यता है कि इस दिन कुबेर जी के साथ लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इसके अलावा इस दिन सोना-चांदी खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही पांच दिनों के होने वाले दीपावली पर्व का आरंभ हो जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि का आगमन हुआ था.इसी कारण इसे धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है.ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं इस साल धनतेरस कब मनाया जाएगा साथ ही इस दिन सोने-चांदी के खरीदारी का समय से लेकर धार्मिक महत्व तक के बारे में.
कब मनाया जाएगा धनतेरस (Dhanteras 2025 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 18 अक्टूबर शनिवार दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से शुरु होगा और 19 अक्टूबर रविवार को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. बता दें कि प्रदोष काल की वजह से धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर शनिवार को मनाया जाएगा.
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहू्र्त
अगर आप इस धनतेरस पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आप धन त्रयोदशी के दिन खरीद सकते हैं इस दिन सोना खरीदना के शुभ मुहूर्त 12 बजकर 18 मिनट से 19 अक्टूबर 6 बजकर 26 मिनट तक है. वहीं अगर आप धनतेरस पर चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप 19 अक्टूबर को 6 बजकर 26 मिनट से 01 बजकर 51 मिनट पर खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन सोना-चांदी लाना बेहद ही शुभ माना जाता है.
धनतेरस का धार्मिक महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. उन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. धनवंतरी ने पूरे संसार को चिकित्सा और ज्ञान दिया इसी कारण इस दिन को धनतेरस के रुप में मनाया जाने लगा. मान्यता है कि इस दिन कुछ भी नया जैसे- झाडू, सोना-चांदी, सिक्का या फिर कोई भी नई वस्तु खरीदने से घर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा बनी रहती हैं जिससे जीवन में सुख-समृद्धि बना रहता है.