व्हाइट शर्ट के नीचे बनियान दिखने से होती है बेइज्जती, तो इन खास टिप्स को अपनाएं

अक्सर आपने देखा होगा कि आदमी व्हाइट शर्ट जब पहनते हैं तो उनकी शर्ट के नीचे से बनियान दिखता है. जिसको देखकर उनकी बेइज्जती भी होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हो.

अक्सर आपने देखा होगा कि आदमी व्हाइट शर्ट जब पहनते हैं तो उनकी शर्ट के नीचे से बनियान दिखता है. जिसको देखकर उनकी बेइज्जती भी होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हो.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
व्हाइट शर्ट

व्हाइट शर्ट Photograph: (Freepik (AI))

Fashion Tips In Hindi: जब भी हम सफेद या हल्के रंग की शर्ट पहनते हैं, तो अक्सर हमारा बनियान उसमें से दिखता है. जिसकी वजह से काफी बेइजज्ती होती है. अगर आप किसी इंटरव्यू में जा रहे हैं तो और भी ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि इससे आपका इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता है. वहीं गर्मियों के मौसम में लोग कॉटन और लिनेन की शर्ट को पहनना पसंद करते हैं. जिसमें अक्सर बनियान दिखता ही है. खासतौर पर अगर पसीना हो जाए तो कई बार दिखने में और भी बेकार लगता है. जिससे की आपकी इज्जत का फालूदा बन जाता है. अब आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी इज्जत को बचा सकते हैं. 

Advertisment

अंडरगारमेंट्स पहनने के नियम

लड़कियों की तरह ही आदमियों को भी अंडरगारमेंट्स पहनने के कुछ नियमों को जरूर जानना चाहिए और उसे फॉलो भी करना चाहिए. फॉर्मल वियर और ऑफिस में अगर कॉटन की शर्ट इसलिए नहीं पहन पाते क्योंकि नीचे से दिख रही बनियान या इनरवियर असहज बना देती है. तो इस खास रूल को हमेशा फॉलो करें

इस कलर का बनियान पहनें 

अगर आप सफेद, पीले और आसमानी जैसे बिल्कुल हल्के रंगों की शर्ट को पहनना चाहते हैं तो इन शर्ट के नीचे ग्रे कलर की बनियान को पहनें. इस रंग की बनियान आपकी शर्ट के नीचे कवर रहेगी और जरा भी आरपार दिखने जैसी सिचुएशन पैदा नहीं होगी. जिस तरह लड़कियों को सफेद कुर्ते के नीचे न्यूड शेड की ब्रा पहननी चाहिए. उसी तरह से मर्दों को सफेद रंग की शर्ट के नीचे ग्रे बनियान पहननी चाहिए. जिससे कि बनियान आसानी से ना आरपार दिखे और आपका फार्मल लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आए.

ये भी पढ़ें- Sperm Quality: बेहतर स्पर्म क्वालिटी के लिए पुरुष रोज रात को दूध में मिलाकर इस चीज का करें सेवन

ग्रे रंग का बनियान

लाइट ग्रे या डार्क ग्रे की तरह आप बेज कलर के वेस्ट को भी जरूर खरीद कर रखें. ये आपके हल्के कलर की शर्ट के साथ परफेक्ट जाएगी और अंदर से आरपार नहीं दिखेगी.

ये भी पढ़ें-  बच्चों का अजीबो गरीब नाम रखने वाले हो जाएं सावधान, इस देश की सरकार ने लगाई रोक

ये भी पढ़ें- फलों के राजा के बारे में तो सब जानते होंगे, लेकिन 99% लोग नहीं जानते होंगे फलों की रानी के बारे में

 

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Fashion Trends 2025 New Fashion Trends Men Fashion Trends 2025 Fashion News 2025 New Fashion Trends for men vest wear
      
Advertisment