होली की पार्टी में दिखना है अलग, तो इन टिप्स को करें अपनी लिस्ट में शामिल

Fashion Tips: होली आने में कुछ ही टाइम बाकी है. वहीं होली की तैयारी काफी टाइम पहले से ही शुरु हो जाती है. अगर आप भी इस होली पार्टी में अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो यहां देखें कुछ अलग टिप्स.

Fashion Tips: होली आने में कुछ ही टाइम बाकी है. वहीं होली की तैयारी काफी टाइम पहले से ही शुरु हो जाती है. अगर आप भी इस होली पार्टी में अलग और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो यहां देखें कुछ अलग टिप्स.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होली की पार्टी

Photograph: (Social Media)

Fashion Tips: होली के मौके पर घरों पर रिश्तेदार, दोस्त या आस-पड़ोस के लोग एकसाथ आते हैं और उनकी मुलाकात होती हैं. ऐसे में लोग खान-पान से लेकर काफी चीजों का ध्यान रखते हैं. वहीं काफी लोगों के ऑफिस में पार्टी होती है. जिसके लिए खुद को तैयार करना काफी मुश्किल होता है. आइए आपको बताते है कि आप किस तरह अपने फैशन और स्टाइल का ध्यान रख सकते हैं. 

सफेद सूट

Advertisment

आप इस मौके पर सफेद अनारकली सूट या कुर्ता चूड़ीदार को रंगीन दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकते हैं. अगर आप सफेद रंग के कपड़े पहनना चाहते हैं तो कॉटन या लिनेन के कपड़े पहनें, ताकि होली के रंग आसानी से निकल जाएं.

इंडो-वेस्टर्न

इसके अलावा आप इंडो-वेस्टर्न भी ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप प्लाजो और क्रॉप टॉप या लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट कुर्ता स्टाइल कर सकते हैं. आप जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता या शॉर्ट जैकेट पहन सकते हैं. आप सफेद की जगह पीला, गुलाबी, हरे और नारंगी जैसे ब्राइट कलर्स पहनें. रंग- बिरंगे स्कार्फ या दुपट्टे से अपने लुक को और अलग बनाएं.

कूल लुक के लिए ट्राई करें ये ड्रेस

अगर आपको कुल लुक चाहिए, तो आप ब्लैक जैगिंग्स के साथ व्हाइट रंग की क्रॉप टॉप पहनें. इस लुक को आप पूरा करने के लिए डेनिम जैकेट जरूर डालें.

एक्सेसरीज

इसके साथ ही एक्सेसरीज की बात करें तो आप जो भी ड्रेस पहन रही हैं उसके साथ मैचिंग कड़ा और चूड़ियां पहन सकती हैं.  हल्के स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सिंपल ब्रेसलेट के साथ लुक को पूरा किया जा सकता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि भारी एक्सेसरीज न पहनें. इससे आपको होली खेलने में परेशानी हो सकती है.

मेकअप

इसके अलावा मेकअप की बात करें तो आपको हैवी मेकअप करना चाहिए. होली खेलने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर, एक लेयर पाउंडेशन और सनस्क्रीन भी जरूर लगाना चाहिए. आप लाउड शेड वाली लिपस्टिक लगाएं. आप आंखों पर 2-3 कलर्स को ब्लैंड करके आईशैडो भी लगा सकते हैं. ध्यान रखें मेकअप पूरा खराब ही होना है तो ज्यादा समय मेकअप की फिनिशिंग पर बर्बाद न करें.

ये भी पढ़ें - महाशिवरात्रि पर ट्राई करें ये आउटफिट्स, देखकर इंप्रेस हो जाएगा बॉयफ्रेंड

यह भी पढ़ें: पुरानी लिपस्टिक से नए शेड्स कैसे बनाएं? यहां जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi holi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
Advertisment