शादी के बाद पुरुषों में क्यों बढ़ता है मोटापा, रिसर्च में सामने आई ये वजह

Health News In Hindi: अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद पुरुषों में मोटापा बढ़ जाता है. शादी के शुरुआती 5 सालों में पुरुषों की बॉडी मास इंडेक्स कुंवारों की तुलना में तेजी से बढ़ता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 मोटापा,

मोटापा Photograph: (Social Media)

Health News In Hindi: शादी के बाद ज्यादातर लड़के मोटे हो जाते हैं. जिसे कि ‘हैप्पी फैट’ कहा जाता है. हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है कि शादी के बाद पुरुषों को मोटापे का ज्यादा खतरा होता है, जबकि महिलाओं पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है. दरअसल, शादी और एक्स्ट्रा वेट के बीच एक सीधा कनेक्शन होता है, जो सभी लोगों को जान लेना चाहिए. 

Advertisment

रिसर्च में सामने आई ये वजह

शादी और मोटापे को लेकर की गई रिसर्च में 50 साल की एवरेज उम्र वाले 2,405 लोगों के डेटा को निकाला गया है. इस आबादी में 35.3 फीसदी नॉर्मल वेट वाले लोग थे, जबकि 38.3 फीसदी ज्यादा वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे. जबकि शादी करना दोनों जेंडर के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था. 

पुरुषों में वजन बढ़ने का चांस

पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत रिश्ता पाया गया है. जिसमें शादीशुदा पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने के चांसेस 3.2 गुना ज्यादा थे. मैरिड और अनमैरिड महिलाओं के बीच मोटापे में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं पाया गया. वहीं शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने के चांसेस ज्यादा पाए गए.

बीएमआई बढ़ता है 

शादी करने से पुरुषों में पहले पांच सालों के अंदर बीएमआई बढता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुरुषों ने अपनी शादी जारी रखने के दौरान ज्यादा खाना और कम एक्सरसाइज की. शादीशुदा लोगों का बीएमआई सिंगर लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है. कोई भी इंसान अपने रिलेशनशिप में जितना ज्यादा खुश होता है, उसके मोटे होने के चांसेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते हैं.

बीमारियों से खतरा 

इस मोटापे से टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हार्ट से जुड़ी बीमारियां और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. वहीं 2021 में अमेरिका में 25 साल से ज्यादा उम्र के 172 मिलियन युवा मोटापा झेल रहे थे. 

ये भी पढ़ें- अपने बालों के हिसाब से जानें, किस तरह का शैंपू है आपके लिए परफेक्ट

ये भी पढ़ें- आप भी हाई हील्स पहनती हैं तो हो जाएं सावधान, ज्यादा हील बिगाड़ सकती है मेंटल हेल्थ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Marriage and Obesity Connection Obesity Risk After Marriage lifestyle News In Hindi latest health news in hindi Health News In Hindi
      
Advertisment