अपने बालों के हिसाब से जानें, किस तरह का शैंपू है आपके लिए परफेक्ट

शैंपू का इस्तेमाल बालों की सफाई के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने बालों में कोई भी शैंपू लगा ले लेते हैं. जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है.

शैंपू का इस्तेमाल बालों की सफाई के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि अपने बालों में कोई भी शैंपू लगा ले लेते हैं. जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 कौन सा शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए ?

कौन सा शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए ? Photograph: (Social Media)

शैंपू का इस्तेमाल स्कैल्प और बालों की सफाई करने के साथ उन्हें मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए किया जाता है. शैंपू स्कैल्प और बालों से गंदगी, पसीना और तेल को हटाता है. बालों की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए लोग एक ही प्रकार के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. जबकि बालों के अलग प्रकार और समस्या के लिए भी शैंपू भी अलग होना चाहिए. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप अपने बालों के हिसाब से कैसा शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisment

ऑयली हेयर

आपको सबसे पहले तो अपने बालों के बारे में पता होना चाहिए कि वो ऑयली है या नहीं और अगर ऑयली है तो वो कितने टाइम में चिपचिपान लगते हैं. अगर आपके बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और स्कैल्प में ऑल बहुत ज्यादा आता है, तो आपके बाल ऑयली है. ऑयली बालों के लिए आपको ऐसे शैंपू खरीदने चाहिए जिसमें  टी ट्री ऑयल, ग्रीन टी, एप्पल साइडर विनेगर, नींबू और पुदीना जैसी चीजें शामिल हो. 

ड्राई हेयर 

अगर आपके बाल हमेशा उलझे, बेजान और रूखे रहते हैं, तो मतलब कि आपकी स्कैल्प ड्राई है. ऐसे लोगों को ऐसा ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें कोकोनट ऑयल, शिया बटर, एलोवेरा, हनी और एवोकाडो जैसे तत्व हों. जिससे बालों में नमी रहें. 

फ्रिजी हेयर

फ्रिजी हेयर के लिए आप मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं आप कभी भी क्लेरिफाइंग या फिर डीप-क्लीनिंग शैंपू का इस्तेमाल ना करें. इससे बालों में ड्राईनेस और भी बढ़ जाएगी.

डैंड्रफ

डैंड्रफ इन दिनों हर किसी के बालों में दिखता है. आप इसके लिए टी ट्री ऑयल, जिंक पाइरिथियोन, सैलिसिलिक एसिड, नीम और तुलसी जैसी चीजें शामिल हों. इनकी वजह से आपके सिर से डैंड्रफ गायब हो जाएगा. आपको कभी भी डीप-क्लीनिंग शैंपू इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

हैवी हेयर फॉल

हैवी हेयर फॉल इन दिनों हर दूसरे आदमी को हो रहा है. इसको रोकने के लिए आप ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जिसमें बायोटिन, केराटिन, आंवला, भृंगराज, हिबिस्कस और ग्रीन टी जैसे तत्व हों. 

ये भी पढ़ें- आप भी हाई हील्स पहनती हैं तो हो जाएं सावधान, ज्यादा हील बिगाड़ सकती है मेंटल हेल्थ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Beauty Tips Fashion tips fashion news in hindi beauty tips in hindi fashion tips in hindi hair tips latest fashion tips latest Fashion News in hindi
      
Advertisment