क्या रोजाना शेव करने से आते हैं मोटे बाल, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Hair Cleaning: स्किन के बालों को साफ करने के लिए कभी रेजर तो कभी शेविंग का यूज किया जाता है. वहीं अब लोगों के मन में एक आम धारणा बन चुकी है कि शेविंग से बाल मोटे और कड़े होते हैं. यह कितनी सही है और कितनी गलत आइए आपको बताते है.

Hair Cleaning: स्किन के बालों को साफ करने के लिए कभी रेजर तो कभी शेविंग का यूज किया जाता है. वहीं अब लोगों के मन में एक आम धारणा बन चुकी है कि शेविंग से बाल मोटे और कड़े होते हैं. यह कितनी सही है और कितनी गलत आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_shaving

shaving Photograph: (Freepik)

Hair Cleaning: शेव करने से बाल मोटे और हार्ड हो जाते हैं. यह आपने सुना ही होगा. वहीं आज के टाइम में महिलाएं हो या पुरुष हर कोई अपनी स्किन पर रेजर का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे कि उनके बाल हार्ड हो जाते है. वहीं जो लड़के अपनी दाढ़ी के लिए रेजर का इस्तेमाल करते हैं. उनके गालों पर हाथ फेरने के बाद साफ पता चलता है कि उनकी दाढ़ी हार्ड हो गई होती है. वहीं अब लोगों के मन में एक आम धारणा बन चुकी है कि शेविंग से बाल मोटे और कड़े होते हैं. यह कितनी सही है और कितनी गलत आइए आपको बताते है. 

Advertisment

सच या झूठ

डॉक्टरों के मुताबिक यह धारणा पूरी तरह से गलता है कि शेविंग करने से बाल मोटे हो जाते हैं. विज्ञान इस बात को कई बार साफ कर चुका है कि शेविंग का हमारे बालों की जड़ों या उनकी ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ता है.  दरअसल, हमारे शरीर में बालों की ग्रोथ फॉलिकल्स से होती है. ये हमारी त्वचा के अंदर मौजूद रहते हैं. ऐसे में जब आप शेविंग करते हैं, तो इससे सिर्फ स्‍क‍िन के ऊपर का हिस्सा हटता है. 

बालों की ग्रोथ

यदि आप लंबे समय तक शेव ना करें और फिर बालों की ग्रोथ होने के बाद वैक्स का ही यूज करें तो आपके बाल फिर से सॉफ्ट फील होने लगेंगे. इसलिए ये एक ऑप्टिकल मिथ यानी नजरों का धोखा है कि शेविंग करने या रेजर का यूज करने से बाल मोटे हो जाते हैं.

शेविंग करने से बाल जल्दी बढ़ना

कुछ लोगों का मानना है कि शेविंग करने से बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं. हालांकि ये भी सिर्फ एक भ्रम ही है. क्योंकि शेविंग करने से भी बाल अपनी उस ग्रोथ तक ही कटते हैं, जितने तक वो स्किन के अंदर होते हैं. इसलिए उनकी रूट्स पर हेयर कट या शेविंग का कोई असर नहीं पड़ता है. इसलिए ऐसा मानना भी सिवाय मिथ के अलावा और कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- इस एक चीज से छिन सकती है पुरुषों की मर्दानगी, आज ही छोड़ दें खाना

ये भी पढ़ें-  फ्रिज में रखें खाने से हो सकती है आपकी मौत, भूलकर भी ना करें इसका सेवन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

shaving facts Does shaving make hair thicker lifestyle News In Hindi Hair growth after shaving Shaving myths debunked
Advertisment