Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव पर इस तरीके से बनाएं मोदक, बप्पा हो जाएंगे खुश

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भक्त बप्पा को उनके पसंदीदा मोदक का भोग लगाते हैं. अगर आप भी इस बार मोदक का भोग लगाना चाहते हैं तो आइए आपको रेसिपी बताते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर भक्त बप्पा को उनके पसंदीदा मोदक का भोग लगाते हैं. अगर आप भी इस बार मोदक का भोग लगाना चाहते हैं तो आइए आपको रेसिपी बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
modak

modak

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव में भक्त बप्पा को उकडीचे मोदक का भोग लगाते हैं. वहीं इनका अपना एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. इनका मीठा स्वाद और नारियल गुड़ क भरावन भगवान गणेश को काफी पसंद आती है. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर घर पर ही स्वादिष्ट और पारंपरिक मोदक बनाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद आसान रेसिपी, जिसे फॉलो करके आप स्वादिष्ट मोदक तैयार कर सकते हैं.

 मोदक बनाने का सामान

 1 कप चावल का आटा

 1 कप पानी

 1 छोटा चम्मच घी

 चुटकीभर नमक

स्टफिंग के लिए सामान

 1 कप ताजा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)

 3/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)

 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

 1 छोटा चम्मच घी

मोदक तैयार करने की रेसिपी

Advertisment

मोदक तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले उसकी स्टफिंग तैयार करें. इसके लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें, उसमें कद्दूकस किया नारियल और गुड़ डालें. अब धीमी आंच पर इसे कम से कम 4-5 मिनट तक पकाएं. इतने समय में गुड़ पूरी तरह पिघल जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा. जब इसका मिश्रण अच्छी तरह से तैयार हो जाए तो आखिर में इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और ठंडा होने दें.

अब बारी आती है इसका आटा तैयार करने की तो सबसे पहले एक पैन में पानी, घी और नमक डालकर उबालें. उबाल आते ही उसमें चावल का आटा डालें और अच्छे से मिलाएं. ढककर 5 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्का ठंडा होने पर नरम आटा गूंथ लें.

इसके बाद तैयारी करनी है मोदक बनाने की तो उसके लिए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और उसे मोदक के मोल्ड में किनारों की तरफ फिक्स करें. बीच में स्टफिंग रखकर मोल्ड को अच्छी तरह से बंद कर लें. इसके बाद स्टीमर या इडली कुकर में 10-12 मिनट तक मोदक को स्टीम करें. जब ये पक जाए तो इसमें घी लगाकर भगवान गणेश को भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: अपनी राशि अनुसार ऐसे करें गणेश जी की पूजा, पूरी होगी मनोकामना

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की मूर्ति खरीदने से पहले जानिए मूर्ति का रंग, शेप और बनावट

lifestyle News In Hindi ganesh chaturthi Modak recipe easy modak recipe Modak Ganesh Chaturthi 2025
Advertisment