/newsnation/media/media_files/2025/08/24/ganesh-chaturthi-2025-1-2025-08-24-13-39-34.jpg)
Ganesh Chaturthi 2025
Ganesh Chaturthi 2025: गणेशचतुर्थी का पर्व गणेशजी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. गणेश जी को बुद्धि, विवेक और समृद्धि और विघ्नों को दूर करने वाला देवता माना जाता है. मान्यता है कि अगर बप्पा की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाए तो जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है और अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस साल 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत 27 अगस्त 2025 से होगी और 6 सितंबर को बप्पा के विसर्जन के साथ पर्व का सपामन होगा. गणेश चतुर्थी के दिन अगर आप अपनी राशि अनुसार भगवान का पूजन करेंगे, तो इससे भक्तों की मनोकामना पूरी होगी.
राशि अनुसार गणपति की पूजा
मेष राशि- बप्पा को पूजा में लाल रंग का फूल और 21 दूर्वा अर्पित करें. साथ ही मोदक का भोग लगाएं और "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि- भगवान को सफेद फूल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं. साथ ही वृषभ राशि वाले गणेश चतुर्थी पर गणपति को पीले लड्डू का भोग चढ़ाएं.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले गणेश चतुर्थी पर भगवान को बेसन के लड्डुओं को भोग जरूर लगाएं. साथ ही हरी दूर्वा भी अर्पित करें.
कर्क राशि- सफेद फूल और नारियल अर्पित कर दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं तो शुभ रहेगा.
सिंह राशि- विधि-विधान से गणेश जी पूजा करें. पूजा में पीले फूल, दूर्वा, मिठाई और लाल चंदन चढ़ाएं.
कन्या राशि- हरी दूर्वा घास और पीले फूल अर्पित करना शुभ रहेगा. प्रसाद में मोदक का भोग लगाएं.
तुला राशि- गणेश चतुर्थी की पूजा में बप्पा को पीले रंग की मिठाई जरूर चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि- इस राशि वाले जातक भगवान को लाल फूल और गुड़ अर्पित करें. अनार का भोग लगाना भी शुभ रहेगा.
धनु राशि- पीले रंग का फूल और हल्दी अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होंगे. आप पीली लड्डू का भोग भी लगा सकते हैं.
मकर राशि- भगवान को नीले या बैंगनी रंग के फूल अर्पित कर पूदा करें और तिल-गुड़ का भोग लगाएं.
कुंभ राशि- इस राशि वाले जातक नीले फूल और शमी पत्र अर्पित करें. भोग स्वरूप भगवान को रेवड़ी चढ़ाएं.
मीन राशि- गुलाब के फूल चढ़ाकर भगवान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें और पेड़ा का भोग लगाएं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)