कोरोना में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र ने जारी किया डाइट प्लान, इन चीजों को किया शामिल

कोरोना में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र ने जारी किया डाइट प्लान, इन चीजों को किया शामिल

कोरोना में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र ने जारी किया डाइट प्लान, इन चीजों को किया शामिल

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
corona diet plan

corona diet plan( Photo Credit : News Nation)

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. इस महामारी (COVID-19) से बचाव के लिए संयम ही सबसे बड़ा हथियार है. कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग अपनी जीवनशैली में काफी बदलाव कर रहे हैं और खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम और खाने-पीने पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार (Modi Government) ने भी प्रकोप के दौरान नेचुरल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कुछ खाने के आइटम्स की लिस्ट जारी की है. केंद्र सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंडल के माध्यम से, एक बेसिक डाइट प्लान सुझाया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- रोटी बनाने के अलावा गेहूं के आटे का इन कामों के लिए भी करें इस्तेमाल

केंद्र ने जारी किया डाइट प्लान

कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए केंद्र सरकार ने डार्क चॉकलेट, हल्दी वाला दूध और प्रोटीन युक्त खाने की सिफारिश की है. केंद्र सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंडल के माध्यम से, एक बेसिक डाइट प्लान सुझाया है जिससे इम्यूनिटी सुधारने और मांसपेशियों की शक्ति और ऊर्जा को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.

publive-image

डाइट में ये शामिल करें

केंद्र द्वारा दिशानिर्देशों में लिखा गया कि 'कोरोना रोगियों के लिए मुख्य ध्यान उन खाद्य पदार्थों का सेवन करना है जो मांसपेशियों, इम्यूनिटी और ऊर्जा के स्तर को फिर से बनाने में मदद करे. साबुत अनाज जैसे रागी, ओट्स की सलाह दी जाती है. प्रोटीन के अच्छे स्रोत जैसे चिकन, मछली, अंडे, पनीर, सोया, दाने और बीज की भी सिफारिश की जाती है.' इसके अलावा केंद्र ने 'अखरोट, बादाम, जैतून का तेल जैसे हेल्दी फैट' खाने को भी कहा है.

ये भी पढ़ें- टूटते बालों से हैं परेशान तो शिकाकाई का करें इस्तेमाल, ऐसे करें उपयोग

publive-image

विटामिन डी युक्त भोजन खाएं

publive-image

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को सही और पोषक तत्वों से भरपूर (Nutrient Rich) भोजन लेना काफी आवश्यक हो जाता है. पोषक तत्वों से भरपूर भोजन पचने में आसान होता है और यह कोरोना पॉजिटिव मरीज की तेजी से रिकवरी के लिए भी जरूरी होता है. कुछ फ़ूड्स जैसे दाल, सब्जी और अनाज से समृद्ध भोजन तेजी से रिकवरी (Recovery) में मदद करता है और कोविड रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है. यानी संक्रमित रोगी के दैनिक आहार में विटामिन डी और सी शामिल होना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार ने जारी किया डाइट प्लान
  • इन्युनिटी बढ़ाने में मदद करेगा डाइट प्लान
  • mygovindia के ट्विटर हैंडल से शेयर किया
इम्यूनिटी dr-harsh-vardhan कोरोना में डाइट प्लान मोदी सरकार Modi Government union-health-ministry corona diet plan corona-virus डॉ. हर्षवर्धन इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाइट प्लान modi government diet plan during corona
Advertisment