मानसून में छिपकली और चींटियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

मानसून के दिनों में घरों की दीवार, बाथरूम आदि जगहों पर छिपकली और चींटियां दिखने लग जाती है. जिससे की घर के कुछ सदस्य तो डर जाते है. वहीं अगर आप भी छिपकली और चींटियां से परेशान है तो ये टिप्स अपना सकते हैं.

मानसून के दिनों में घरों की दीवार, बाथरूम आदि जगहों पर छिपकली और चींटियां दिखने लग जाती है. जिससे की घर के कुछ सदस्य तो डर जाते है. वहीं अगर आप भी छिपकली और चींटियां से परेशान है तो ये टिप्स अपना सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
lizards and ants

lizards and ants Photograph: (Social Media)

बारिश के दिनों में अक्सर घरों में छिपकली और चींटियां  नजर आने लगती हैं. जिसकी वजह से  लोग डर जाते हैं और उन्हें भगाने  की जगह खुद ही दूर भागने लग जाते हैं. यह देखने में डरावनी लगती हैं साथ ही कई बार इनसे हाइजीन का खतरा भी बढ़ जाता है.  ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इस मानसून आपको अपने घर छिपकली नजर न आएं, तो इसके लिए आप अभी से कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

कपूर 

आप रोज शाम घर में कपूर और तेजपत्ते जलाकर इसका धुंआ कर सकते हैं. इनसे निकलने वाली सुगंध से छिपकलियां दूर भागती हैं. इसके अलावा कपूर का धुंआ मच्छर-मक्खी को भी नहीं पनपने देता है. ऐसे में आप नियमित रूप से इस आसान तरीके को अपना सकते हैं.

साफ-सफाई 

अपने घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. कोई जगह ऐसी न रहने दें, जहां छिपकली जाकर छिप सके. घर में जमे हुए जाले और गंदगी छिपकलियों को आकर्षित करते हैं. इसलिए घर को साफ-सुथरा रखें, झाड़ू-पोछा नियमित रूप से करें और कीड़ों को पनपने से रोकें.

लहसुन और प्याज

लहसुन और प्याज की तेज गंध से छिपकली दूर भागती हैं. ऐसे में आप घर के कोनों में लहसुन की कलियां रख सकते हैं या प्याज को छोटे टुकड़ों में काटकर रख सकते हैं. इससे अलग आप लहसुन के पेस्ट और पानी का एक घोल बनाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवारों पर स्प्रे कर सकते हैं. 

काली मिर्च 

पानी में काली मिर्च मिलाकर स्प्रे तैयार करें और इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां छिपकलियां ज्यादा नजर आती हैं. बता दें कि तेज गंध और झनझनाहट वाली चीजों से भी छिपकली दूर भागती हैं, ऐसे में ये तरीका आपके काम आ सकता है.

अंडे के छिलके

इन सब से अलग आप घर के दरवाजों, खिड़कियों और छिपकलियों के आने-जाने वाले रास्तों पर अंडे के सूखे छिलके रख सकते हैं. छिपकलियां अंडे के छिलकों की गंध से भी दूर भागती हैं.

ये भी पढ़ें- डरावने सपने को लेकर स्टडी में हुआ खुलासा, जल्दी हो सकते हैं बूढ़े

ये भी पढ़ें-  लहसुन छीलने में होती है परेशान, तो आज ही इन टिप्स को करें फॉलो

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi how to get rid from lizards LIZARDS Ants home remedies to get rid of lizards How to Get Rid of Lizards at Home
      
Advertisment