/newsnation/media/media_files/2025/04/07/Hm4hL0Q1njkZk4jJ0cFf.jpg)
Wrap Skirts For Women
Wrap Skirts For Women: क्रॉप टॉप और ब्रालेट के साथ पेयर करने के लिए क्या आप स्टाइलिश डिजाइन की स्कर्ट ढूंढ रही हैं, जो आपको ट्रेंडी लुक दे तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां हम सॉलिड कलर, एनिमल प्रिंट और चेक पैटर्न वाली रैप स्टाइल स्कर्ट के बारे में बता रहे हैं, जो इस वक्त Fashion वर्ल्ड में छाए हुए हैं. इन स्कर्ट में आपको ढेर सारे साइज और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. आप इन्हें शॉर्ट टी-शर्ट और टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. डे आउट, दोस्तों के साथ कॉफी पार्टी या फिर वैकेशन ट्रिप के लिए ये स्कर्ट परफेक्ट हैं. इनमें आपको मॉडर्न फैशन स्टाइलिंग मिलेगी.
₹500 से कम में मिल रहा Stylish Tops For Women, समर सीजन के फ्रेश कलेक्शन में कर लें शामिल
Wrap Skirts For Women होती क्या है?
क्या आपने कभी वो स्कर्ट देखी है जो कमर के चारों तरफ लपेटी जाती है, एक साइड से बांधी जाती है और पहनते ही बेहद स्टाइलिश लगती है? जी हां, इसे ही रैप स्कर्ट्स कहते हैं. आजकल ये स्कर्ट हर उम्र की महिलाओं के वॉर्डरोब में जरूर देखने को मिल रही है. आप भी अपने फैशन लेवल को अपग्रेड करना चाहती हैं और कुछ ट्रेंडी स्कर्ट को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहती हैं, तो रैप स्टाइल Mini Skirts For Women ले सकती हैं. ये पहनने में बिल्कुल लाइटवेट होती हैं और इन्हें सैंडल, स्पोर्ट्स शूज, बेलीज और बेजेज के साथ कैरी किया जा सकता है. छोटे-मोटे एक्सेसरीज के साथ ये स्कर्ट्स आपको बेहद क्यूट लुक देंगी.
1. Tokyo Talkies रैप मिनी स्कर्ट
पिंक कलर की यह मिनी स्कर्ट शॉपिंग पर जाने के लिए या फिर दोस्तों के साथ कहीं आउटिंग पर जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. रैप स्टाइल की इस स्कर्ट में आपको बटन क्लोजर और कंफर्टेबल वेस्टबैंड मिलेगा, जो अच्छी फीटिंग देता है. इस स्कर्ट में फ्रंट फ्लैप पॉकेट है. अट्रैक्टिव लुक के लिए इसमें Asymmetrical Hemming दी गई है. रेगुलर फिट होने की वजह से यह Short Skirts For Women हर किसी में अच्छे तरीके से आती है. आपको इसमें 28 से 34 तक का साइज ऑप्शन मिल जाएगा. यह कॉनट फैब्रिक की स्कर्ट है, जिसे आप गर्मी के मौसम में आराम से पहन सकती हैं.
2. DressBerry मिनी रैप स्कर्ट
क्या जेब्रा प्रिंट वाली स्कर्ट आपको भी अट्रैक्ट करती है और आप इसे कॉलेज फेस्ट या फिर दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए स्टाइल करना चाहती हैं तो ऑफ व्हाइट और ब्लैक कलर की इस स्कर्ट को लीजिए. इसमें आपको लेस अप रैप स्टाइल और जिप क्लोजर मिलेगा. 26 से 34 इंच वेस्ट साइज में आप इसे ले सकेंगी. इस Mini Skirts For Women फैब्रिक मटेरियल कॉटन है. गर्मी के मौसम में पहनने के लिए यह बहुत अच्छी स्कर्ट है. इसे आप घर पर ही मशीन वॉश कर सकती हैं. ब्लैक फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप के साथ यह स्कर्ट बेहद खूबसूरत लगेगी.
3. CHIC BY TOKYO TALKIES चेक्ड मिनी रैप स्कर्ट
चेक पैटर्न कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. चेक्ड मिनी रैप स्कर्ट को वाइट टीशर्ट और स्नीकर्स के साथ पहनकर देखिए. आपको ऐसा कूल गर्ल लुक मिलेगा कि आपके सभी दोस्त आपकी तारीफ करेंगे. इसके साथ फुटवियर में स्लाइडर्स या स्नीकर्स कैरी करें. इससे आपका मॉडर्न ग्लैमरस लुक और भी एन्हांस होगा. ब्लैक कलर के इस Short Skirts For Women में आपको पिंक कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा. पॉलिएस्टर फैब्रिक के इस मिनी स्कर्ट को आप कैजुअल ऑकेजन पर पहन सकती हैं. इसपर ट्यूलिप हेमिंग है.
यह भी पढ़ें: स्ट्राइप्स और नेवी लुक Nautical Fashion Trends 2025 में इस समर सीजन क्या रहने वाला है ट्रेंडिंग?
4. glitchez रफल रैप मिनी स्कर्ट
रफल रैप मिनी स्कर्ट समर सीजन की बेस्ट चॉइस होती है. इसे स्लीवलेस टॉप या टैंक टॉप के साथ पेयर किया जा सकता है. यलो कलर की इस मिनी स्कर्ट के साथ आपके वॉर्डरोब को एक कलरफुल टच मिलेगा. कैजुअल इवेंट्स में चार्मिंग लुक पाने के लिए आप इस Wrap Skirts For Women को पहन सकती हैं. इसमें जिप क्लोजर है. ईजी स्टाइलिंग के लिए इसमें टाई अप्स डिजाइन दी गई है. पॉलिएस्टर फैब्रिक के इस मिनी स्कर्ट को आप स्ट्रिप डिजाइन टॉप और टी शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. फ्लैट सैंडल के साथ यह स्कर्ट आपको शानदार लुक देगी.
5. Pantaloons Women रैप मिनी स्कर्ट
गर्मी के मौसम क्या आप भी स्कर्ट में ज्यादा कंफर्टेबल फील करती हैं? और आपको एक ऐसी स्कर्ट चाहिए, जिसे पहनकर आप स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी हिस्सा ले सकें. तो आप ब्लैक कलर की यह मिज राइज मिनी स्कर्ट ले सकती हैं. यह पैंट स्टाइल की मिनी स्कर्ट है, जिसमें बटन क्लोजर दिया गया है. इसमें वन साइडेड स्लिट है. एसेमेट्रिकल हेमिंग होने की वजह से इस Mini Skirts For Women को अच्छा लुक मिलता है. पार्टी वियर टॉप के साथ आप इस स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं. इसका फैब्रिक मटेरियल 100% कॉटन है.
रैप स्कर्ट्स को स्टाइल करने के फैशन टिप्स
रैप स्कर्ट्स पहनते वक्त अपने टॉप की चॉइस पर जरूर ध्यान दें. रैप स्कर्ट फ्लोई होती है, इसलिए इसे फिटिंग वाले टॉप, क्रॉप टॉप या टक्ड इन शर्ट के साथ पेयर करें.
बेल्ट ऐड करें
आपकी स्कर्ट में बेल्ट लूप है, तो एक स्टेटमेंट बेल्ट पहनकर आप अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं.
फुटवियर से मैच करें
रैप स्कर्ट्स के साथ आप फ्लैट्स, स्लाइडर्स, स्नीकर्स या ब्लॉक हील्स पेयर कर अपने लुक को और एन्हेंस कर सकती हैं. बस मौके और आउटफिट के हिसाब से फुटवियर चुनिए.
एसेसरीज का कमाल
लंबे झुमके, स्लीक चेन, स्टाइलिश स्लिंग बैग ये सब आपके रैप स्कर्ट लुक को और खास बना सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।