स्ट्राइप्स और नेवी लुक Nautical Fashion Trends 2025 में इस समर सीजन क्या रहने वाला है ट्रेंडिंग?

Nautical Fashion Trends 2025: नॉटिकल फैशन आज महिलाओं के लिए एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है. चाहे आप ट्रिप पर जा रही हों, ऑफिस में हों या वीकेंड ब्रंच पर, नॉटिकल आउटफिट्स आपको हर जगह फैशनेबल और क्लासिक लुक देंगे. 

author-image
Priya Singh
New Update
Nautical Fashion Trends 2025

Nautical Fashion Trends 2025

Nautical Fashion Trends 2025: नॉटिकल फैशन ट्रेंड्स. क्या आप भी इस फैशन ट्रेंड का नाम पहली बार सुन रही हैं? हालांकि इस फैशन को आपने पहले जरूर देखा होगा. स्ट्राइप्ड टी-शर्ट, नेवी ब्लू जैकेट, एंकर प्रिंट वाली ड्रेस ऐसी ही स्टाइलिंग को नॉटिकल फैशन कहते हैं. अगर आप भी इस तरह के कपड़े पहन चुकी हैं, इसका मतलब है आप पहले ही नॉटिकल फैशन का हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये ट्रेंड इतना चर्चित क्यों है? इसका इतिहास क्या है और यह कैसे क्लासिक एलिगेंस से जुड़ा हुआ है? आज हम बात करेंगे नॉटिकल Fashion के बारे में. ये क्या है, कहां से आया, और आज की तारीख में इसे कैसे स्टाइल करें ताकि आप ट्रेंडी, क्लासी और बिल्कुल अलग दिखें.

Advertisment

गर्मियों में Striped Tops For Women को इस तरह से करें स्टाइल, मिलेगा फैशनेबल लुक

Nautical Fashion Trends 2025 क्या होता है?

नॉटिकल फैशन एक ऐसा स्टाइल है जो समंदर, नाविकों और समुद्री जीवन से इंस्पायर्ड होता है. इसमें स्ट्राइप्स, एंकर प्रिंट, नेवी ब्लू, रेड और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन, ब्रास बटन्स, हैट्स, और नेवी स्टाइल जैकेट्स जैसे एलिमेंट्स शामिल होते हैं. ये फैशन सिंपल, एलिगेंट और क्लासिक लुक के लिए जाना जाता है. इसे आप वीकेंड ब्रंच से लेकर बीच वेकेशन, या फिर डेली कैजुअल वियर में भी स्टाइल कर सकती हैं. 

नॉटिकल फैशन स्टाइल कहां से आया?

Nautical Outfit Ideas

यहां देखें

नॉटिकल स्टाइल की शुरुआत 19वीं सदी के ब्रिटिश नेवी यूनिफॉर्म से हुई थी. 1846 में क्वीन विक्टोरिया ने अपने बेटे प्रिंस अल्बर्ट को एक मिनिएचर नेवी यूनिफॉर्म पहनाया था, जो देखते ही देखते पॉपुलर हो गया. इसके बाद 1920 के दशक में फेमस डिजाइनर कोको शनैल ने इसे Nautical Outfit Ideas के तौर पर फैशन वर्ल्ड में शामिल कर लिया. उन्होंने स्ट्राइप्ड टॉप्स और ट्राउजर्स को वुमन फैशन में एक नई जगह दी. तभी से लेकर आज तक नॉटिकल फैशन को क्लासिक स्टाइल माना जाता है और ये स्टाइल कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. 

नॉटिकल फैशन की खासियत

Navy Style Outfits

यहां देखें

नॉटिकल फैशन को इसके टाइमलेस लुक के लिए पसंद किया जाता है. यह फैशन कभी पुराना नहीं लगता. इसमें आपको शॉर्प और साफ-सुथरा लुक मिलेगा. क्लीन लाइन्स और सिंपल कलर पैलेट आपको एक फ्रेश लुक देंगे. यह वर्सेटाइल स्टाइलिंग फैशन है, जिसे आप ऑफिस, कैजुअल डे आउट या बीच ट्रिप हर जगह पर कैरी कर सकती हैं. Navy Style Outfits में फुटवियर और ज्वेलरी भी शामिल हैं. एंकर स्टाइल नेकलेस, स्ट्रा हैट्स, रेड या नेवी ब्लू स्कार्फ ये इस फैशन के एक्सेसरीज हैं, जो लुक को कंप्लीट करते हैं. 

नॉटिकल फैशन कैसे स्टाइल करें?

अब बात करते हैं कि आप नॉटिकल स्टाइल को अपने वॉर्डरोब में कैसे शामिल कर सकती हैं. 

1. स्ट्राइप्ड टॉप्स

Nautical Fashion Striped Top

स्ट्राइप्ड टी-शर्ट्स या टॉप्स इस फैशन का सबसे आइकॉनिक हिस्सा हैं. खासकर नेवी ब्लू और वाइट स्ट्राइप्स वाली टी-शर्ट्स क्लासिक नॉटिकल लुक देती हैं. स्ट्राइप्ड टॉप को आप व्हाइट पैंट या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. साथ में गोल्ड एक्सेसरीज या रेड लिपस्टिक लगाएं. इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: मॉडर्न प्रिंटेड डिजाइन Cotton Kurta Set For Women कलेक्शन में मिलेगा परफेक्ट एथनिक समर वियर

2. एंकर प्रिंट्स और मोती 

Navy Style Midi Dress

आप थोड़ी ड्रेस अप स्टाइल चाहती हैं, तो Nautical Outfit Ideas में एंकर प्रिंट वाली ड्रेस या टॉप चुन सकती हैं. इसके अलावा ब्रास या गोल्डन बटन वाला ब्लेजर या जैकेट भी लिया जा सकता है. यह नॉटिकल थीम को पूरा करता है. ड्रेस के साथ रेड या नेवी बेल्ट और छोटे गोल्ड ईयररिंग्स पहनें. यह आपके सिंपल लुक को भी स्टाइलिश बनाएगा. 

3. कलर पैलेट 

Nautical Outfit Ideas

नॉटिकल लुक में कलर पैलेट बहुत अहम है. नेवी ब्लू, रेड और वाइट इसके मुख्य रंग होते हैं. आप चाहें तो इनमें से दो या तीन रंगों को मिलाकर अपने आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं. नेवी स्कर्ट के साथ रेड टॉप और वाइट शूज यह एकदम क्लासिक लुक ऑप्शन है. कूल और कैजुअल लुक चाहिए, तो इसके ठीक उलट कर दीजिए. नेवी ब्लू स्कर्ट के साथ व्हाउट टॉप और रेड शूज पेयर करें. इससे आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

4. हाई-वेस्ट ट्राउजर्स और स्कर्ट्स

Navy Style Trouser

नॉटिकल फैशन में हाई-वेस्ट बॉटम्स भी खास जगह रखते हैं. चाहे पैंट्स हों या स्कर्ट्स, ये आपको एक रेट्रो और स्मार्ट लुक देता है. Navy Style Outfits में आप नेवी ब्लू हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ स्ट्राइप्ड टॉप पहन सकती हैं. इस लुक को आप ऑफिस या मीटिंग में भी कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको कंप्लीट प्रोफेशन लुक मिलेगा. 

5. एक्सेसरीज का जादू

Nautical Fashion Accessories

नॉटिकल लुक को कंप्लीट करने के लिए सही एक्सेसरीज जरूरी हैं. गोल्डन ब्रेसलेट्स या एंकर शेप नेकपीस. इसके साथ, रेड या नेवी स्कार्फ. अगर बीच पर जा रही हैं, तो स्ट्रॉ हैट्स पहनें. इससे आपको ईजी-ब्रिजी और क्लासी लुक मिलेगा. नॉटिकल फैशन स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए वाइट स्नीकर्स या नेवी बेली शूज पहनना बिल्कुल भी न भूलें. 

यह भी पढ़ें: पेस्टल शेड्स और शीयर ड्रेसेस दिखा रहे इस Spring Fashion Trends 2025 अपने फैशन का जलवा

Nautical Fashion Trends 2025 में क्या चल रहा है?

2025 में नॉटिकल फैशन वापस ट्रेंड में है. खासतौर पर समर और बीच वेकेशन के लिए इसे खूब पसंद किया जा रहा है. कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस साल नॉटिकल लुक्स को अपनाया है. उदाहरण के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को देख सकते हैं. उन्होंने हाल ही में नेवी ब्लू ट्राउजर और वाइट शर्ट के साथ नॉटिकल लुक में फोटोशूट करवाया था. वहीं, एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी एंकर प्रिंट ड्रेस में देखाई दी थीं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Nautical Fashion Trends 2025 Nautical Outfit Ideas Navy Style Outfits Fashion Trends 2025 Nautical Fashion Nautical Fashion Trend फैशन न्यूज फैशन टिप्स fashion news in hindi
      
Advertisment