पेस्टल शेड्स और शीयर ड्रेसेस दिखा रहे इस Spring Fashion Trends 2025 अपने फैशन का जलवा, ट्राय करें बजट ऑप्शन

Spring Fashion Trends 2025: वसंत का मौसम अपने फैशन वॉर्डरोब में बदलाव करने का सबसे अच्छा समय होता है. इस सीजन में आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Spring Fashion Trends 2025

Spring Fashion Trends 2025: वसंत का मौसम नई शुरुआत लेकर आता है. इस मौसम में हम हर चीज को एक नई फ्रेशनेस देना चाहते हैं. फिर चाहे वो आपका मूड हो या आपका स्टाइल. सर्दी के भारी कपड़ों को छोड़कर अब हल्के और रंग-बिरंगे कपड़े पहनने का समय आ गया है. यह मौसम न केवल Fashion स्टाइल बदलने का मौका देता है बल्कि आपको ज्यादा आरामदायक और कंफर्टेबल रहने की आजादी भी देता है. अगर आप रोज-रोज एक ही तरह के कपड़े पहनकर बोर हो गई हैं, तो इन सुपर ट्रेंडी कपड़ों को ट्राय कर सकती हैं. इनकी फैब्रिक क्वालिटी अच्छी है और ये लाइटवेट कपड़े हैं. इनमें आपको अल्ट्रा कंफर्ट मिलेगा. 

Advertisment

Homegrown Clothes Brands In India: ये हैं लोकप्रिय घरेलू ब्रांड जो देते हैं कपड़ों का फैशनेबल, स्टाइलिश और अपबीट कलेक्शन

Spring Fashion Trends 2025 में ये आउटफिट देंगे परफेक्ट ग्रेसफुल लुक

वसंत के मौसम को ब्राइट कलर और खुशहाल वाइब के लिए जाना जाता है. इसिलए स्प्रिंग सीजन में हमेशा पेस्टल शेड और ब्राइट कलर वाले कपड़े चुनें. इस तरह के कपड़ों को आप डेली वियर या फिर कैजुअल आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं. दोस्तों के साथ पार्टी या फिर ट्रिप पर जाने के लिए भी बेस्ट होते हैं. Spring Clothing Trends में इनदिनों फ्लोरल प्रिंट और पोल्का डॉट्स काफी चल रहे हैं. तो अपने स्प्रिंग वॉर्डरोब में ऐसे प्रिंट वाले कपड़े जरूर शामिल करें. क्लासी स्टाइलिंग के लिए आप ट्रांसपैरेंट ड्रेसेस ले सकती हैं. ये पहनने में आरामदायक और गिफ्ट करने के लिए बेस्ट होते हैं. 

1. आरामदायक और स्टाइलिश ब्लूमर्स

Pure Cotton Hot Shorts

इस बार फैशन में ब्लूमर्स की जबरदस्त वापसी हुई है. ये ढीले-ढाले और हवादार बॉटम्स न केवल आरामदायक होते हैं बल्कि दिखने में भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं. ग्लैमरस लुक के लिए आप हाई वेस्टेड ब्लूमर्स पहन सकती हैं या फिर विंटेज स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इन्हें क्रॉप टॉप या फिटेड टी शर्ट के साथ पेयर किया जाता है. फुटवियर में, Spring Fashion Ideas For Women के साथ स्नीकर्स या सैंडल कैरी करें. ये आपका लुक कंप्लीट करेंगे. ऐसी ड्रेसिंग स्टाइल पिकनिक, ब्रंच या दोस्तों संग आउटिंग के लिए बेस्ट है. 

2. हमेशा फैशन में रहने वाले पोल्का डॉट्स

Polka Dot Printed Basic Jumpsuit

पोल्का डॉट्स कभी भी पुराने नहीं होते. यह स्टाइल इस बार फिर से फैशन में छाया हुआ है. ड्रेसेज, ब्लाउज, स्कर्ट और यहां तक कि बैग और जूते पर भी पोल्का डॉट्स का क्रेज दिख रहा है. अगर आप थोड़ा अलग लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो बड़े पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स पहन सकती हैं. Spring Clothing Trends में आपको सिंपल लुक पसंद है, तो एक पोल्का डॉट्स वाला स्कार्फ या पर्स भी ले सकती हैं. ये स्प्रिंग सीजन में सुपर ट्रेंडी लुक देते हैं. साथ ही, इससे आपकी स्टाइलिश भी लेवल अप होती है. 

3. लाइटवेट और ट्रांसपैरेंट कपड़ों का जलवा

Sheer Casual Laced Shirt

गर्मियों के लिए सबसे अच्छे कपड़े वही होते हैं जो हल्के और आरामदायक हों. इस वसंत में शीयर (ट्रांसपैरेंट) कपड़े बहुत ट्रेंड में हैं, जैसे ऑर्गेंजा टॉप्स, लेस ड्रेसेज और ट्रांसपेरेंट जैकेट्स. इन्हें स्टाइल करने के लिए लेयरिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. शीयर ब्लाउज के नीचे कैमिसोल पहनें या मेश ड्रेस को स्लिप ड्रेस के साथ स्टाइल करें. यह Spring Fashion Ideas For Women ट्रेंड आपको रॉयल और क्लासी लुक देगा. इस तरह की स्टाइलिंग आप बीच पार्टी में भी कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: ऑफिस हो या आउटिंग Levis Boot Cut Jeans Men देंगे आपको हर मौके पर क्लासिक विंटेज लुक

4. पेस्टल कलर्स की खूबसूरती

Fit & Flare Midi Dress

गुलाबी, हल्का नीला, मिंट ग्रीन, लैवेंडर. ये सभी पेस्टल शेड्स इस स्प्रिंग सीजन छाए हुए हैं. ये रंग आंखों को ठंडक देते हैं और सर्दियों के गहरे रंगों से एक फ्रेश ब्रेक भी देते हैं. पेस्टल स्टाइलिंग में आप पेस्टल को-ऑर्ड सेट्स, फ्लोई ड्रेसेज या रिलैक्स्ड ब्लेजर ट्राय कर सकती हैं. अगर आप आउटफिट में पेस्टल कलर्स को शामिल नहीं करना चाहती हैं, तो बैग, जूते या नेल पेंट में इन्हें शामिल कर सकती हैं. इससे आपको Spring Fashion Trends 2025 में सुपर मॉडल वाला लुक मिलेगा. 

5. आरामदायक और स्टाइलिश सूट

2 Piece Formal Suit

अब सूट केवल ऑफिस के लिए नहीं रह गए हैं. इस वसंत में रिलैक्स्ड सूटिंग का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है. ढीले ब्लेजर और वाइड लेग ट्राउजर्स का कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनाए रखेगा. कैजुअल स्टाइलिंग में आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो Spring Clothing Trends में सूट के साथ स्नीकर्स पहन सकती हैं. आपको थोड़ा फॉर्मल लुक चाहिए, तो इसके साथ हील्स स्टाइल करें. ये लुक इस वक्त काफी ट्रेंड में है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस तरह की स्टाइलिंग करती हैं. 

6. हाथ से बनी चीजों का चार्म

Women Solid Scoop Neck Top

इस बार क्रोशे, एम्ब्रॉयडरी और हैंडमेड फैब्रिक बहुत पसंद किए जा रहे हैं. ये डिजाइन कपड़ों में एक अलग तरह की खूबसूरती और गर्माहट ऐड करते हैं. इसमें आप क्रोशे ड्रेसेज, निटेड टॉप्स या एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट्स पहन सकती हैं. इन्हें सिंपल जींस या कॉटन फैब्रिक के साथ स्टाइल करें ताकि लुक ज्यादा ओवर ना लगे. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Spring Fashion Trends 2025 Spring Clothing Trends Spring Fashion Ideas For Women Spring Fashion Trends Spring Fashion Ideas Fashion Ideas For Women fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment