New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/05/QM0zzQlmnQUzyfdPhY9O.jpg)
Striped Tops For Women
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Striped Tops For Women
Striped Tops For Women: स्ट्राइप्ड को एक ऐसा स्टाइल माना जाता है, जो कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होगा महिलाएं. आउटफिट के रूप में इन्हें कैरी करती हैं. आजकल कभी शर्ट तो कभी टॉप कभी टी-शर्ट तो कभी स्कर्ट के रूप में स्ट्राइप्स को स्टाइल किया जा रहा है. ऐसे में अगर आपको भी अपने लुक में कुछ अपग्रेड करना है तो इस प्रिंट को अपने फैशन का हिस्सा बनाना पड़ेगा. बता दें इन दिनों आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तक, सभी इन टॉप को पहनना काफी पसंद कर रही हैं. इन्हें पहनकर आपका लुक काफी बोल्ड लगता है.
ये टॉप्स इतने स्टाइलिश और खूबसूरत होते हैं कि इन्हें आप किसी भी तरह से पहन सकती हैं. गर्मी के सीजन में पहनने के लिए ये टॉप्स एकदम बेस्ट हैं, जो स्किन पर सॉफ्ट बने रहते हैं और इन्हें पहनकर किसी तरह की कोई चुभन नहीं होती है. तो आप इस फैशन गाइड को देख सकती हैं और फॉलो कर सकती हैं.
Partywear Co-ord Sets: बॉलीवुड सेलेब्स के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन और पाएं ग्लैम लुक
स्ट्राइप्ड टॉप्स कई तरह के होते हैं, जिनमें मुख्य रूप से पिनस्ट्राइप, पेंसिल स्ट्राइप, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप, वर्टिकल स्ट्राइप, और चाक स्ट्राइप शामिल हैं.
पिन स्ट्रिप्ड: इसमें बहुत पतली और बारीक स्ट्रिप्ड होती हैं, जो शर्टिंग और सूटिंग दोनों में पाई जाती हैं.
पेंसिल स्ट्रिप्ड: ये पिनस्ट्राइप से थोड़ी मोटी, लेकिन चाक स्ट्राइप से पतली होती हैं.
हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप्ड: अगर आप स्लिम लुक पाना चाहती हैं, तो हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप्ड वाले टॉप परफेक्ट माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि हॉरिजॉन्टल लाइनिंग की वजह से आपका फैट कम दिखाई देता है. इनका फैब्रिक भी अच्छी क्वालिटी का होता है, जिससे बेहतरीन कंफर्ट मिलता है.
वर्टिकल स्ट्रिप्ड: वर्टिकल स्ट्रिप्ड वाले टॉप्स में वर्टिकल लाइन्स होती हैं. हालांकि महिलाओं पर इसकी तुलना में हॉरिजॉन्टल लाइनिंग वाले टॉप्स ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.
चाक स्ट्रिप्ड: ये मोटी और चौड़ी लाइन्स होती हैं, जो काफी कम अट्रैक्टिव लगती हैं.
ये टिप्स हैं काम की
कलर कॉम्बिनेशन: स्ट्रिप्ड को स्टाइल करते समय, कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें. न्यूट्रल स्ट्रिप्ड वर्सटाइल हैं, जबकि कलरफुल स्ट्रिप्ड आपके पहनावे का स्टेटमेंट पीस हो सकती हैं.
फिटिंग: अपने आउटफिट को बैलेंस करके रखें. अगर आप लूज फिटिंग पैंट पहन रही हैं, तो उन्हें ज़्यादा फिट टॉप के साथ पहनें.
एक्सेसरीज़: अगर स्ट्रिप्ड बोल्ड हैं तो एक्सेसरीज़ को सिंपल रखें, जिससे आपका परफेक्ट लुक हाईलाइट होगा.
अलग-अलग तरीके का लुक पाने के लिए Stylish Top For Women को कई कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है.
अगर आपने बैगी जींस या ट्राउज़र पहना है तो इसके साथ ज़्यादा फिट टॉप पहने अगर स्ट्रिप्ड बोल्ड हैं तो एक्सेसरीज़ को सिंपल रखें. बता दें बोल्ड स्ट्रिप्ड की तुलना में पतली स्ट्रिप्ड वाले टॉप्स ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं, तो आप पतली लाइन्स वाला टॉप पहन सकती हैं.
स्ट्रिप्ड टॉप जींस, ट्राउज़र, स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ अच्छा लगता है और आप इसे ब्लेज़र, डेनिम जैकेट या कार्डिगन के नीचे भी पहन सकती हैं, जिससे आपकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी निखकर आती है.
कैजुअल लुक के लिए जींस या शॉर्ट्स के साथ स्ट्रिप्ड टॉप और स्नीकर्स या फ्लैट्स जैसे कैजुअल फुटवियर पहन सकती हैं. इसके अलावा, क्रॉसबॉडी बैग और सनग्लास जैसी सिंपल एक्सेसरीज भी स्टाइल कर सकती हैं.
आप Striped Tops For Women को टेलर्ड पैंट या पेंसिल स्कर्ट में टक भू कर सकती हैं और इसके साथ आप ब्लेज़र और क्लासिक पंप या लोफ़र्स पहन सकती हैं. इसके साथ एक्सेसरीज़ को आप मिमिमल रखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।