सेलिब्रिटीज की तरह दिखें स्टाइलिश, ट्राय करें लेटेस्ट डिजाइन के कुर्ता-पायजामा सेट

Celebrity Kurta Pajama Style: सेलिब्रिटीज की तरह क्या आप भी अपने एथनिक लुक को प्रॉपर क्लासी लुक देना चाहते हैं, तो इस स्टाइलिंग गाइड से मदद लें. यहां हम आपको सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुर्ता सेट के बारे में बता रहे हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Celebrity Kurta Pajama Style

Celebrity Kurta Pajama Style

Celebrity Kurta Pajama Style: त्योहारों और शादी-ब्याह का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि क्या पहनें जिससे आप ट्रेडिशनल भी लगें और ट्रेंडी भी, तो कुर्ता पायजामा आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. और जब ये आउटफिट सेलेब्रिटीज कैरी करते हैं, तो स्टाइल का लेवल और भी बढ़ जाता है. तो आइए इसी क्रम में कुछ ऐसे कुर्ता-पायजामा सेट के बारे में जानते हैं, जो आपको सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लुक देंगे और जिन्हें पहनकर आपका Fashion लेवल अपग्रेड होगा. 

Advertisment

Cotton Vs Linen Shirt For Men: कॉटन या लिनेन, गर्मियों में कौन-से फैब्रिक से बनी शर्ट रहेगी सही, यहां जानें

Celebrity Kurta Pajama Style: अपने एथनिक लुक को करें ग्लैम

कुर्ता पायजामा का कॉम्बिनेशन है ही इतना क्लासिक कि हर बार दिल जीत लेता है. और जब हमारे फेवरेट सेलिब्रिटीज इन स्टाइल्स को कैरी करते हैं, तो लुक्स और भी ज्यादा शानदार लगने लगता है. ऐसे ही कुछ लुक्स के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी. इन लुक्स को आप वेडिंग सीजन और फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकते हैं. सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये Kurta Pajama Set For Men आपको फेस्टिव एनर्जी से मैचिंग एनर्जी देंगे और इन्हें पहनकर आपको अच्छा फील होगा. आप चाहे तो इन्हें किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं. 

1. सैफ अली खान का क्लासी और रॉयल कुर्ता पायजामा लुक

saif ali khan kurta pajama style

सैफ अली खान इंडियन ट्रेडिशनल वियर को जितना रॉयल तरीके से कैरी करते हैं, उतना शायद ही कोई कर पाए. सैफ का लुक सिंपल और एलीगेंट होता है. वो अक्सर अर्थी टोन्स जैसे व्हाइट, ऑफ-व्हाइट, बेज और ब्राउन कलर्स को प्रेफर करते हैं. सैफ अली खान की तरह आप भी क्लासी रॉयल लुक पाना चाहते हैं, तो Traditional Men's Wear के साथ एक सॉलिड कलर की वेस्टकोट पहन सकते हैं. फुटवियर में लेदर मोझरी या लोफर्स परफेक्ट पहनें. ये आपके ट्रेडिशनल गेटअप को आकर्षक लुक देंगे. 

2. जस्सी गिल का ब्राइट और फिटेड कुर्ता पायजामा लुक

jassi gill bright kurta pajama look

पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा बोल्ड और कलरफुल होता है. वो रेड, मरून, ऑरेंज जैसे ब्राइट कलर्स के कुर्ते पहनते हैं और फिटिंग का खास ध्यान रखते हैं. अगर आपकी बॉडी अच्छी है और आप उसे हाईलाइट करना चाहते हैं, तो जस्सी गिल जैसा फिटेड कुर्ता पायजामा ट्राई कर सकते हैं. ऐसी Kurta Pajama Fashion Tips से आप ब्राइट कलर्स में भीड़ में सबसे अलग दिखेंगे. 

3. रणबीर कपूर का एलिगेंट ऑल-व्हाइट कुर्ता पायजामा

ranbir kapoor white kurta pajama
Photograph: (Pinterest)

 

रणबीर कपूर का कुर्ता पायजामा लुक बहुत सिंपल लेकिन इम्पैक्टफुल होता है. खासकर उनका ऑल-व्हाइट कुर्ता पायजामा लुक हर किसी को पसंद आता है. ऐसा ही लुक क्रिएट करने के लिए आप बजट फ्रेंडली दाम के कुर्ता पायजामा सेट ले सकते हैं. ऑल-व्हाइट कुर्ता पायजामा के साथ आप कलरफुल नेहरू जैकेट पहनें. साथ में कोल्हापुरी चप्पल या लेदर सैंडल कैरी करें. 

यह भी पढ़ें: सिंपल और क्लासी लुक या फिर रंग-बिरंगे कपड़े Minimalist Vs Maximalist Fashion में आपको क्या है पसंद?

4. दिलजीत दोसांझ का पंजाबी स्वैग वाला कुर्ता पायजामा लुक

diljit dosanjh punjabi kurta pajama
Photograph: (Pinterest)

 

दिलजीत दोसांझ का ट्रेडिशनल लुक हर बार नया ट्रेंड सेट करता है. वो ब्लैक-ऑन-ब्लैक लुक से लेकर कलरफुल कुर्ते और मैचिंग पगड़ी तक हर स्टाइल में नजर आते हैं. अगर आपकी पर्सनालिटी बोल्ड है और आप दमदार स्टाइल चाहते हैं तो ब्लैक कुर्ता पायजामा पहन सकते हैं. साथ में कंट्रास्ट कलर की पगड़ी और स्टाइलिश जैकेट ट्राई करें. इससे आपका Punjabi Kurta Pajama लुक इंपैक्टफुल लगेगा. 

5. गैरी संधू का सिंपल और बैलेंस्ड कुर्ता पायजामा स्टाइल

garry sandhu traditional wear style
Photograph: (Pinterest)

 

गैरी संधू ट्रेडिशनल फैशन को बेहद सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड तरीके से कैरी करते हैं. उनका स्टाइल टाइमलेस है, जिसमें वो क्रीम, ब्राउन, रेड और ब्लू जैसे ट्रेडिशनल कलर्स पहनते हैं. आप भी गैरी संधू की तरह सिंपल लुक को एलीगेंट तरीके से कैरी करना चाहते हैं, तो उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. इसके लिए सॉलिड कलर कुर्ता और मोनोक्रोमैटिक पायजामा का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा. यह आपको एक एवरग्रीन लुक देगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Celebrity Kurta Pajama Style Kurta Pajama Set For Men Traditional Men's Wear Kurta Pajama Fashion Tips Punjabi Kurta Pajama Fashion tips फैशन टिप्स फैशन न्यूज
      
Advertisment