/newsnation/media/media_files/2025/04/04/BnnWjv58ySceaOcyfPme.jpg)
Minimalist Vs Maximalist Fashion
Minimalist Vs Maximalist Fashion: कपड़ों की दुनिया में फैशन केवल ट्रेंड्स को फॉलो करने का नाम नहीं, बल्कि खुद की पर्सनैलिटी को दिखाने का एक जरिया है. आपका पहनावा बताता है कि आप अंदर से कैसे इंसान हैं. क्या आप सिंपल और क्लासी लुक पसंद करते हैं या फिर आपको रंग-बिरंगे कपड़े, बड़े-बड़े प्रिंट और स्टेटमेंट एक्सेसरीज पसंद हैं? फैशन की दुनिया में इन दो स्टाइल्स को मिनिमलिस्ट और मैक्सिमलिस्ट कहा जाता है. ये दो Fashion स्टाइल तय करते हैं कि आपकी ड्रेसिंग सेंस कैसी रहेगी? आप किस तरह से खुद को लोगों के सामने प्रेजेंट करना चाहेंगे. तो आइए इन दोनों वायरल फैशन ट्रेंड के बारे में जानते हैं और खुद को एक ट्रेंडी लुक देते हैं.
Gold Plated Rings लेने का है मन, तो इन लेटेस्ट डिजाइन पर डालें नजर, चमक उठेगा आपका लुक
Minimalist Vs Maximalist Fashion: आपका हर स्टाइल हो ओवर द टॉप
मिनिमलिज्म और मैक्सिमलिज्म फैशन ये दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं. लेकिन दोनों ही अपने-अपने तरीके से कमाल के लगते हैं. चलिए जानते हैं कि ये दोनों स्टाइल्स क्या हैं, इनमें क्या फर्क है और आप कब-कब इन्हें पहन सकते हैं.
मिनिमलिस्ट फैशन | मैक्सिमलिस्ट फैशन |
1. क्लीन लाइन्स और सिंपल कट्स | 1. बोल्ड पैटर्नस |
2. न्यूटर्स कलर्स | 2. वाइब्रेंट कलर्स |
3. फंक्शनल पीसेज | 3. लेयरिंग और एक्सेसराइज |
4. क्वालिटी ओवल क्वांटिटी | 4. रिच टेक्सचर और डिटेलिंग |
मैक्सिमलिस्ट फैशन
मैक्सिमलिस्ट फैशन का मतलब है जितना ज्यादा, उतना अच्छा. इसमें बोल्ड पैटर्नस, ब्राइट कलर्स, हैवी एक्सेसरीज और कई लेयरिंग्स का जमकर इस्तेमाल किया जात है. अगर आपको सबकी नजरें अपनी तरफ खींचनी हैं, तो मैक्सिमलिस्ट स्टाइल आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
1. बोल्ड पैटर्नस
जब पैटर्न की बात आती है, तो मैक्सिमिलिस्ट फैशन सबसे ऊपर होता है. आई कैची डिजाइन और यूनिक कट्स, मैक्सिमिलिस्ट फैशन को बोल्ड कलेक्शन बनाते हैं. जेब्रा स्ट्राइप्स से लेकर ज्योमेट्रिक शेप्स तक. मैक्सिमिलिस्ट फैशन में आपको ढेर सारे ग्लैमरस आउटफिट के ऑप्शन मिलेंगे. फ्लोरल पैटर्न भी इस कलेक्शन का हिस्सा है. इस फैशन का उद्देश्य बस अपने बोल्ड आउटफिट्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींचना होता है.
2. वाइब्रेंट कलर्स
चकमर कलर, रंग-बिरेंगे कपड़े और इन्हें स्टाइल करने की कोई सीमा नहीं. मैक्सिमलिस्ट फैशन में वाइब्रेंट कलर्स का मतलब यही होता है. बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए आप कलरफुल कपड़े पहन सकते हैं. वो भी अलग-अलग डिजाइन के. इन्हें कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. खास बात यह है कि आप नियॉन कलर के टॉप और टी शर्ट को किसी भी चीज के साथ पेयर कर सकते हैं. यह फैशन ट्रेंड यूनिसेक्स फैशन स्टाइल को भी प्रमोट करता है. इसमें रेड, ऑरेंज और नियॉन ग्रीन कलर की टी शर्ट को लड़के भी कैरी कर सकते हैं.
3. लेयरिंग और एक्सेसराइज
लेयरिंग और एक्सेसराइज का दौर इनदिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. शर्ट के ऊपर जैकेट करना, फिर उसपर स्कार्फ डालना और फिर उसपर चंकी ज्वेलरी कैरी करना. इसी स्टाइल को मैक्सिमलिस्ट फैशन कहते हैं. इस फैशन स्टाइल में जितनी लेयरिंग्स होगी, लुक उतना ही दमदार लगेगा. लड़के-लड़कियां दोनों आजकल इस तरह से तैयार हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025 फेस्टिवल में दिखेंगी सबसे फैशनेबल, जब पहनेंगी कॉटन फैब्रिक वाले ये 5 एथनिक आउटफिट्स
4. रिच टेक्सचर और डिटेलिंग
डिटेलिंग में असली ब्यूटी होती है और मैक्सिमिलिस्ट फैशन ये बखूबी जानता है. ये टेक्सचर्ड फैब्रिक को बढ़ावा देते हैं, जिससे फैशनेबल क्लोद्स को एक अलग लेवल मिलता है. लग्जरीयल वेलवेट कपड़े से लेकर रिच लुक वाले ब्रोकेड कपड़े आउटफिट्स को एक नई डेप्थ देते हैं. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती. इसमें सीक्वीन वर्क, एम्ब्रॉयडरी वर्क और स्टोन वर्क की भी लंबी रेंज मिलती है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है.
मैक्सिमलिस्ट फैशन कब और कहां कैरी करें?
गाला नाइट हो, थीम्ड पार्टी हो रही हो या फिर शहर में ही नाइट आउट पर जा रहे हों, तब आप मैक्सिमिलिस्ट फैशन कैरी कर सकते हैं. यह फैशन आपको भीड़ और अंधेरे वाले माहौल में भी एक स्पॉट लाइट देगा. इस तरह की स्टाइलिंग से सभी की नजरें केवल आप पर टिकी रहेंगी.
मिनिमलिस्ट फैशन
मिनिमलिस्ट फैशन का मतलब है कम में भी बहुत कुछ. ये स्टाइल सिंपलिसिटी, क्लीनलीनेस और प्रीसाइजनेस पर फोकस करता है. अगर आप ऐसे इंसान हैं जो क्लासिक और क्लीन लुक में विश्वास रखते हैं, तो ये स्टाइल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
5. क्लीन लाइन्स और सिंपल कट्स
मिनिमलिस्ट फैशन का फोकस बिना किसी भारी डीटेलिंग या लेयरिंग के बस स्ट्रेट कट्स और शार्प शेप्स पर होता है. ये आपके कपड़ों के नेचुरल स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है. इसमें आपको बहुत ज्यादा फ्रिल्स और पैटर्न वाले कपड़े नहीं मिलेंगे. इनका डिजाइन बहुत सिंपल होता है. सिंपल क्लासी लुक के लिए आप इस तरह की स्टाइलिंग कर सकती हैं.
6. न्यूटर्स कलर्स
व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, बेज ये कलर्स हर मिनिमलिस्ट की पहली पसंद हैं. मिनिमलिस्ट फैशन पसंद करने वालों के वॉर्डरोब में आपको ज्यादातर ऐसे ही कपड़े मिलेंगे. ये कपड़े आपकी पर्सनालिटी को एक सूदिंग वाइब और एलिगेंट टच देते हैं. इन्हें सिंपल ज्वेलरी और क्लासी वॉचेस के साथ पेयर किया जा सकता है. फॉर्मल गेटअप के लिए यह फैशन स्टाइल बेहतरीन ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Colour Block Fashion Ideas समर्स में छाया कलर ब्लॉकिंग फैशन ट्रेंड, आप भी करें अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट
7. फंक्शनल पीसेज
फंक्शनल पीसेज का मतलब है ऐसे कपड़े जो स्टाइलिश भी हों और आरामदायक भी. यानी कि इन कपड़ों को आप रोजाना पहन सकते हैं. फंक्शन कपड़ों की खासियत यह होती है कि इन्हें कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. इसमें आपको टॉप और बॉटमवियर को अलग-अलग कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ये आपको एक कैजुअल फॉर्मल लुक देते हैं.
8. क्वालिटी ओवल क्वांटिटी
मिनिमलिस्ट्स के पास कपड़े कम होते हैं, लेकिन हर एक पीस हाई क्वालिटी का होता है. ये लोग ट्रेंड्स के पीछे भागने से ज्यादा टाइमलेस पीसेज पर ध्यान देते हैं. इसका फायदा यह होता है कि उनका क्लोदिंग कलेक्शन एवरग्रीन और ट्रेंडी रहता है. ये अपने आउटफिट्स को कंफर्ट के साथ कई तरीके से स्टाइल करते हैं. साथ ही, इसमें उन्हें फॉर्मल लुक भी मिलता है, जो ऑफिस में पहनने के साथ-साथ बाहर पनहकर जाने के लिए भी सूटेबल होते हैं.
मिनिमलिस्ट फैशन कब और कहां कैरी करें?
ऑफिस मीटिंग, जॉब इंटरव्यू, कैजुअल ब्रंच या कोई भी प्रोफेशनल इवेंट ऐसे मौकों पर मिनिमलिस्ट लुक आपको सटल और ग्रेसफुल लुक दे सकता है. इन मौकों पर आप ऐसी स्टाइलिंग अपना सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।