/newsnation/media/media_files/2025/04/04/Wg8vE5u1xLa1cwxckVs5.jpg)
Ram Navami 2025
Ram Navami 2025: राम नवमी, हिन्दुओं का एक ऐसा पर्व है जिसे भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के के तौर पर पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को यह पर्व देश में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इसी दिन अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के घर भगवान राम जन्मे थे. ऐसे में नए वस्त्रों को पहनकर श्रीराम की उपासना करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है और सारी परेशानियां दूर हो जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां आपको ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनमें साड़ी, कुर्ती, प्रिंटेड ट्यूनिक, शॉर्ट कुर्ता और को-ऑर्ड शामिल हैं.
राम नवमी 2025: महिलाओं के लिए कॉटन फैब्रिक से बने आउटफिट्स
क्या राम नवमी 2025 के ख़ास मौके पर पहनने के लिए ड्रेस को ढूंढ रही हैं? अगर हां तो यहां Cotton Clothes For Women के बारे में बताया जा रहा है, जो दिखने में जितने डिसेंट हैं, पहनने में उतने ही आरामदायक हैं. इनमें साइज के भी तमाम ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. इन आउटफिट्स को लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है, तो देखें नीचे दिए गए विकल्पों को.
1. Sangria ओम्ब्रे प्रिंटेड शर्ट कॉलर ट्यूनिक विद ट्राउजर
कॉटन फैब्रिक से बनी इस एथनिक ड्रेस में को-ऑर्ड में ट्यूनिक और पलाज़ो शामिल हैं. रामनवमी के मौके पर इसे पहनकर कंफर्ट के साथ एलिगेंट लुक भी मिल जाता है. इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. समर सीजन के लिए सूटेबल और सबसे बेस्ट माना जाता है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है. इसका ट्रेंडी डिज़ाइन आपके मॉडर्न लुक में प्रेजेंट करता है. कॉटन फैब्रिक से बना को-ऑर्ड सेट महिलाओं के वॉर्डरोब के लिए एकदम सही है. इस Cotton Dress For Women का सुंदर कलर आपको काफी पसंद आने वाला है. इस ड्रेस में आपका फैशन स्टेटमेंट सब को पसंद आने वाला है. आप इसे पूरा दिन भी आसानी से पहन सकती हैं. इसमें साइज के भी तमाम ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाती है.
2. KALINI फ्लोरल वूवन डिज़ाइन जैक्वार्ड स्ट्रेट कुर्ता ट्राउज़र और दुपट्टे के साथ
यह सूट सेट प्रीमियम क्वालिटी के कॉटन फैब्रिक से बना है. इसके सूट की लेंथ काफी अच्छी है. इसे आप कैजुअल फंक्शन या फिर ट्रेडिशनल फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं. इसे पहनने के बाद आपको एक्स्ट्रा कंफर्ट मिलेगा. यह आपकी स्किन के कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखेगा. Ram Navami 2025 के ख़ास मौके पर इसे पहनकर आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इनका पैटर्न और कलर काफी खूबसूरत है, जो आपको देखते ही पसंद आ जाएगा. कुर्ता का कलर भी जल्दी फेड नहीं होगा और न ही फैब्रिक की क्वालिटी ख़राब होगी. स्टाइलिश लुक वाले सलवार सूट को ऑफिस वेयर के तौर पर पहना जा सकता है. हाई हील और लॉन्ग इयररिंग के साथ इसे पेयर करने पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
3. Jaipur Kurti एथनिक मोटिफ प्रिंटेड प्योर कॉटन साड़ी
साड़ी के साथ में मैचिंग का ब्लाउज पीस मिल रहा है और यह पहनने में काफी हल्की और कंफर्टेबल है. लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड के हिसाब से डिज़ाइन की गई साड़ी को पहनकर एथनिक और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा मैचिंग ज्वेलरी के साथ इस साड़ी को स्टाइल कर आप कंप्लीट लुक पा सकती हैं. इसे अनमैरिड और मैरिड महिलाएं पहन सकती हैं. अगर आपको सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक पाना है तो यह साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. साड़ी की लेंथ काफी अच्छी है. साड़ी को पूरा दिन पहनकर भी न कोई चुभन होती है और आप आरामदायक फील करती हैं. साड़ी से आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं और लोगों की निगाहें बस आपको ही निहारती रहेंगी.
4. Nayo मैरून प्रिंटेड ट्यूनिक
एथनिक प्रिंट वाले ट्यूनिक ट्यूनिक का राउंड नेक है और यह 3/4 स्लीव के साथ आ रहा है. आपके स्टाइल को मेंटेन करने के लिए यह टॉप बेस्ट ऑप्शन है, जिसे आप समर सीजन में आसानी से पहन सकती हैं. इस ट्यूनिक टॉप को गिफ्ट करने के लिए भी लिया जा सकता है. इस Cotton Dress For Women के फैब्रिक को कॉटन मटेरियल से बनाकर तैयार किया गया है, जिससे यह पहनने में भी आरामदायक रहता है. इसे आप जेगिंग्स या जींस के साथ भी टीमअप करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं. इसकी शॉर्ट लेंथ की वजह से यह कैजुअल के साथ-साथ फॉर्मल लुक भी देता है.
5. Anouk एथनिक मोटिफ्स प्रिंटेड प्योर कॉटन स्ट्रेट शॉर्ट कुर्ती
लाइटवेट और कंफर्टेबल कुर्ती थ्री क्वार्टर स्लीव्स दी गई है, जो आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती है. लुक को पूरा करने के लिए हील्स या फ्लैट सैंडल सही इसके साथ सही रहेंगी. रेगुलर फिटिंग के लिए हर साइज ऑप्शन में अवेलेबल है. इस कुर्ती का लेटेस्ट डिज़ाइन आपकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी को काफी बढ़ा देता है. इसे आप Ram Navami 2025 के मौके पर लैंगिंग, जीन्स और पेंट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश किया जा सकता है. प्योर कॉटन से बनी कुर्ती अच्छा कम्फर्ट देने के साथ ही मॉडर्न स्टाइल भी देती है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।