₹500 से कम में मिल रहा Stylish Tops For Women, समर सीजन के फ्रेश कलेक्शन में कर लें शामिल

Stylish Tops For Women: समर सीजन आ गया है और अब आप अपने वॉर्डरोब में कुछ लेटेस्ट डिजाइन के टॉप शामिल करने की सोच रही हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. आपको बजट फ्रेंडली दाम में यहां स्किन फ्रेंडली और खूबसूरत डिजाइन की टॉप मिलेंगी. 

author-image
Priya Singh
New Update
Stylish Tops For Women

Stylish Tops For Women

Stylish Tops For Women: समर सीजन आ गया है और अब आप अपने वॉर्डरोब में कुछ लेटेस्ट डिजाइन के टॉप शामिल करने की सोच रही हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आई हैं. यहां आपको बजट फ्रेंडली दाम में स्किन फ्रेंडली और खूबसूरत डिजाइन वाले टॉप की जानकारी मिलेगी. इस कलेक्शन में हमने फ्लोरल प्रिंट, सॉलिड कलर, एम्ब्रॉयडरी वर्क और एनिमल प्रिंट सभी डिजाइन के टॉप को शामिल किया है. इन टॉप की स्टिचिंग अच्छे क्वालिटी की है. इन्हें आप मशीन वॉश और हैंडवॉश दोनों कर सकती हैं. खास बात यह है कि इन टॉप को Fashion ओरिएंटेड क्लासी लुक पाने के लिए कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. तो आइए इस बेहतरीन कलेक्शन को एक्सप्लोर करते हैं.

Advertisment

स्ट्राइप्स और नेवी लुक Nautical Fashion Trends 2025 में इस समर सीजन क्या रहने वाला है ट्रेंडिंग?

Stylish Tops For Women: ये स्टाइलिश टॉप देंगे आपके हर लुक को ग्लैमरस टच

नया सीजन आते ही हम सब अपने वॉर्डरोब में कुछ नया शामिल करने की सोचते हैं, जिससे हमें खुद में फ्रेश फील हो और दूसरों पर भी हमारा इंप्रेशन भी अच्छा पड़े. लेकिन एक क्लासी वॉर्डरोब तैयार करने में हमारा बहुत सारा पैसा जा सकता है. बजट फ्रेंडली दाम में आप अपना समर वॉर्डरोब तैयार कर सकें, इसके लिए यहां हम आपको 500 रुपये के अंदर मिलने वाले Ladies Trendy Tops के बारे में बता रहे हैं. इन टॉप की फैब्रिक क्वालिटी अच्छी है. इन्हें आप स्कर्ट, ट्राउजर, जॉगर्स और शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड या फिर बहन का बर्थ डे है, तो आप इस स्पेशल ऑकेजन पर ये टॉप उन्हें गिफ्ट भी कर सकती हैं. 

1. Kibo Floral Printed शर्ट स्टाइल टॉप

Kibo Floral Printed Stylish Top

इनदिनों मेंडरिन कॉलर वाले टॉप खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये ट्रेंडी कॉलर शर्ट और ड्रेसेस में भी पाया जा रहा है. आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं या फिर वर्किंग वुमेन हैं, तो इस तरह की टॉप ले सकती हैं. रेड कलर की यह टॉप हर किसी पर खिलेगी और इसे कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है. हालांकि पॉलिश्ड लुक के लिए इसे वाइड लेग जींस के साथ पेयर करें. फुटवियर में इसके साथ, व्हाइट हील सैंडल पेयर करें और गले में एक पतली सी चेन कैरी करें. इससे आपका प्रोफेशनल लुक बेहद क्लासी और खूबसूरत लगेगा. आप चाहें, तो इस Ladies Party Wear Tops को पार्टी-फंक्शन में भी कैरी करके जा सकती हैं. 

2. COTLAND FASHION कॉटन टॉप

COTLAND FASHION

कॉटन का टॉप हम सबको बेहद पसंद आता है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में. ऊपर से इसमें अगर स्टाइलिश टॉप मिल जाए, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचे तो हमारी खुशी दोगुनी हो जाती है. लाइम ग्रीन कलर की इस टॉप के साथ ऐसा ही है. क्यूट लुक वाली इस टॉप पर टर्क्वाइस ब्लू कलर का पैटर्न बना है, जो इसे समर फेवरेट लुक दे रहा है. Ladies Trendy Tops में स्वेटहर्ट नेकलाइन है, जो इसे बाकी टॉप्स से अलग बनाती है. स्लीवलेस होने की वजह से इसे आप आराम से गर्मी के मौसम में पहन सकती हैं. इसकी फिटिंग रेगुलर स्टाइल की है. टॉप में व्हाइट मोतियों का स्ट्रिप बना है, जो इसे यूनिक लुक दे रहा. यह बोहेमियन स्टाइल की टॉप है, जो इनदिनों ट्रेंडी है और इस स्टाइल में ड्रेसेस भी आ रहे हैं. 

3. EVERYDAY by ANI शर्ट स्टाइल टॉप

 EVERYDAY by ANI Stylish Top

क्या आप ऑफिस जाने के लिए शर्ट स्टाइल टॉप ढूंढ रही हैं? जिसे ट्राउजर के साथ पेयर कर परफेक्ट प्रोफेशनल लुक पाया जा सके और जिसे स्कर्ट के साथ पेयर करते ही पार्टी वाइब मिले. व्हाइट कलर की इस पफ स्लीव्स टॉप की यही खासियत है. इस शर्ट स्टाइल टॉप को जींस, स्कर्ट, ट्राउजर और ब्लूमर्स किसी के भी साथ पेयर किया जा सकता है. इस Ladies Party Wear Tops में आपको ढेर सारे साइज ऑप्शन मिलेंगे. फ्लैट सैंडल के साथ इसमें आपको बेहद प्यारा लुक मिलेगा. यह राउंड नेकलाइन वाली टॉप है, जिसमें फुल स्लीव्स है. इससे आप टैनिंग से बची रहेगी. नेकलाइन में लेस की डिटेलिंग है. टॉप में बटन क्लोजर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: भीड़ में लगना है सबसे गॉर्जियस? हॉट सीजन में Shirt Style Top For Women को करें ट्राय

4. DressBerry एम्ब्रॉयडरी वर्क टॉप

 DressBerry Stylish Top

कभी-कभी हमें ब्राइट एंड शाइन लुक भी बेहद पसंद आता है. आमतौर पर जहां हम यलो कलर कैरी करने से बचते हैं. वहीं, कभी-कभी ये हमें बहुत प्यारा लुक देता है. इस समर सीजन आप भी सनशाइन लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो यलो कलर की इस टॉप को ले सकती हैं. इस टॉप पर एम्ब्रॉयडरी वर्क है, जो इसके सिंपल लुक को एन्हेंस कर रहा है. टॉप में वी नेकलाइन दी गई है. लॉन्ग बिशप स्लीव्स होने की वजह से यह Stylish Tops For Women गर्मी के मौसम में पहनने के लिए और भी सूटेबल है. क्योंकि इससे आपकी स्लीव्स टैनिंग से बची रहेगी. इस टॉप में बटन क्लोजर दिया गया है. 

5. Dream Beauty Fashion स्वेटहर्ट नेक टॉप

Dream Beauty Fashion Stylish Top

बोल्ड और ग्लैमरस लुक आपको ज्यादा आकर्षित करता है? और आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो आपको भीड़ में सबसे अलग लुक दे, तो आप ये एनिमल प्रिंट टॉप ट्राय कर सकती हैं. इस टॉप का डिजाइन और स्टिचिंग दोनों बेहद यूनिक है. इसे लेदर मिनी स्कर्ट और जींस दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है. इस Ladies Trendy Tops को आप ऑफिस के अलावा डे आउटिंग या फिर पार्टी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको ढेर सारे साइज ऑप्शन मिल जाएंगे. चाहे तो आप इसे अपने दोस्तों को भी गिफ्ट कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Stylish Tops For Women Ladies Trendy Tops Ladies Party Wear Tops Party Wear Tops fashion news in hindi Fashion tips Tops For Women फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment