/newsnation/media/media_files/2025/04/08/eeJl4wO1jk1e6w5BfJkU.jpg)
White Summer Dresses Under 500
White Summer Dresses Under 500: क्या आप भी उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें व्हाइट कलर ज्यादा आकर्षित करता है? आपके वॉर्डरोब में 60% व्हाइट कपड़े हैं? तो इस समर कलेक्शन को भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें. यहां हम व्हाइट कलर में मिल रही बेहतरीन डिजाइन की ड्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो आपको परफेक्ट बीच लुक और पार्टी लुक देंगी. इस कलेक्शन में फ्लोरल प्रिंट, एथनिक डिजाइन, स्वीटहार्ट नेकलाइन और बॉडीकॉन ड्रेसेस शामिल हैं. खास बात यह है कि ये सभी Fashion ट्रेंडी ड्रेसेस 500 रुपये के अंदर मिल रही हैं. तो अब आप बजट की चिंता किए बगैर नई ड्रेसेस ले सकती हैं. वो भी सस्ते दामों में.
White Summer Dresses Under 500: शानदार डिजाइन और बेहतरीन फैब्रिक क्वालिटी
गर्मी का मौसम शुरू होते है हर किसी को अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कपड़ा शामिल करना होता है. इसकी बड़ी वजह यह है कि ये न केवल दिखने में प्यारा लगता है बल्कि धूप और गर्मी से हमें राहत भी देता है. दरअसल व्हाइट कपड़े सूरज की किरणों को रिफलेक्ट करते हैं, जिससे हमारा शरीर ठंडा महसूस करता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम में व्हाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं. आप भी इस समर सीजन नए डिजाइन की व्हाइट Women's One Piece Dress लेने की सोच रही हैं, तो इस स्टाइलिश कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकती हैं.
1. KETCH Floral Printed मिनी ड्रेस
ऑफिस पार्टी में आउटडोर लोकेशन पर जा रही हैं या फिर दोस्तों के साथ कोई ट्रिप प्लान किया है, तो आप व्हाइट कलर की ये फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस ले सकती हैं. इस शीथ मिनी ड्रेस में आपको पिंक और यलो कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन मिलेगा. यह डिजाइन इसे स्प्रिंग सीजन के लिए भी बेस्ट आउटफिट बना रहा है. ड्रेस में शोल्डर स्ट्रैप है, जिससे आपको मॉडर्न फैशनिस्टा लुक मिलेगा. यह स्लीवलेस Knee Length Dresses है, जो आपको पार्टी फंक्शन के लिए ग्लैमरस लुक देगी. इसमें प्लेटेड डिटेलिंग है. यह पॉलिएस्टर फैब्रिक की ड्रेस है.
2. Anouk Ethnic Motifs ए लाइन ड्रेस
आपको एथनिक ड्रेसेस पसंद आती हैं और आप लाइटवेट में कोई अच्छी सी ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो रेयॉन फैब्रिक की यह ड्रेस ले सकती हैं. इसपर एथनिक पैटर्न डिजाइन बना हुआ है. ड्रेस में लेस अप बैक है, जो इसे अट्रैक्टिव और मॉडर्न लुक दे रहा है. ब्लू कलर की एथनिक प्रिंट वर्क होने की वजह से इस ए लाइन ड्रेस को आप चाहे तो ऑफिस में भी पहन सकती हैं. इस Women's One Piece Dress में शॉर्ट और रेगुलर स्लीव्स है. प्लीटेड हेमिंग है. फ्लेयर्ड हेमिंग से इसे एक फ्रॉक लुक भी मिल रहा है. रेगुलर वियर के लिए इसे आप ले सकती हैं.
3. Berrylush Women Peaceful स्वीटहार्ट नेक ड्रेस
बेरीलश की इस ड्रेस के साथ अपने मॉडर्न लुक को कॉम्पलिमेंट करें. यह ड्रेस फ्लोरल प्रिंट और ओपेक डिजाइन में आती है. इससे आपके लुक को एक चार्मिंग टच मिलता है. शॉर्ट स्लीव्स और फ्लेक्सिबल डिजाइन होने की वजह से गर्मी के मौसम में पहनने के लिए यह बहुत अच्छी Knee Length Dresses है. इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन है, जो 18 वीं सदी से ही फैशन ट्रेंड का हिस्सा है. बॉडी को कर्वी टच देने के लिए आप ये ड्रेस ले सकती हैं. इसमें आपको कलर और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे. इसका फैब्रिक मटेरियल पॉलिएस्टर है.
यह भी पढ़ें: Boho Fashion Trend 2025 ऑक्सीडाइज फंकी ज्वेलरी और बोल्ड प्रिंट, फिर लौटा बोहेमियन फैशन
4. PURVAJA Floral Printed ड्रेस
दोस्तों के साथ कॉफी डेट पर जा रही हों या फिर पार्टनर के साथ डिनर नाइट पर यह White Summer Dresses Under 500 आपको सुपर फैशनेबल लुक देगी. इस ड्रेस में ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन बना हुआ है. यह निटेड फैब्रिक की ड्रेस है, जिसमें स्लीव्स नहीं है. स्मॉल से 2XL तक के साइज ऑप्शन में आप इसे ले सकती हैं. पॉलिएस्टर फैब्रिक से इसे बनाया गया है, जिससे इसे हैंडवॉश किया जा सकता है. इसमें ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेकलाइन है. कैजुअल ऑकेजन पर आप इसे कैरी कर सकती हैं. इसमें 3 कलर और डिजाइन ऑप्शन हैं.
5. Stylecast X Slyck बॉडीकॉन ड्रेस
आप फैशनिस्टा हैं या फिर सोशल मीडिया इंफ्लूएसर्स के लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की यह बॉडीकॉन ड्रेस ले सकती हैं. इस ड्रेस का डिजाइन बोल्ड और ग्लैमरस है. ड्रेस में राउंड नेकलाइन और नो स्लीव्स दी गई है. कंफर्टेबल स्टाइलिंग के लिए इसमें स्ट्रेट हेमिंग है और यह अबोव नी लेंथ ड्रेस है. इस Women's One Piece Dress में बटन क्लोजर है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. पॉलिएस्टर फैब्रिक की इस ड्रेस को आप घर पर ही हाथों से धुल सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह ड्रेस शानदार ऑप्शन है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।