सेलेब्रिटी लुक्स जो Sailor Style Fashion को बना रहे हैं ट्रेंडिंग, बजट फ्रेंडली दाम में आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट

Sailor Style Fashion: सेलेब्रिटी लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर, आप भी अपने वॉर्डरोब में इस रेट्रो ट्रेंड को शामिल कर सकती हैं. इस फैशन में क्लासिक नेवी एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाले टॉप्स से लेकर ड्रेस और जींस सब शामिल है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Sailor Style Fashion

Sailor Style Fashion

Sailor Style Fashion: आप 90s फैशन ट्रेंड्स के दीवाने हैं या फिर आपको यूनिक और क्लासिक लुक्स पसंद हैं, तो सेलर-स्टाइल आउटफिट्स आपको जरूर अट्रैक्ट करेंगे. हाल के दिनों में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस नेवी-इंस्पायर्ड लुक में नजर आ चुकी हैं, जिससे यह ट्रेंड दोबारा लाइमलाइट में आ गया है. लेकिन यह सेलर-स्टाइल Fashion होता क्या है? इसकी शुरुआत कहां से हुई? और आप इसे अपने वॉर्डरोब में कैसे शामिल कर सकते हैं? चलिए, इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं इस फैशन स्टाइल के बारे में और अपने लिए कुछ ऐसे ही आउटफिट्स लेते हैं.

Advertisment

स्ट्राइप्स और नेवी लुक Nautical Fashion Trends 2025 में इस समर सीजन क्या रहने वाला है ट्रेंडिंग?

Sailor Style Fashion क्या है?

सेलर स्टाइल कपड़े ऐसे आउटफिट्स होते हैं, जिनमें नेवी यानी नौसेना से इंस्पायर्ड डिजाइन्स होते हैं. इसमें नेवी ब्लू, व्हाइट और रेड कलर का कॉम्बिनेशन होता है. गोल्डन बटन, स्ट्राइप्ड पैटर्न और फ्लेयर्ड ट्राउजर्स या स्कर्ट को इसमें शामिल किया जाता है. ये आउटफिट्स क्लासिक, एलिगेंट और साथ ही फंकी लुक भी देते हैं. आप भी ऐसी स्टाइलिंग पसंद करती हैं, तो बजट फ्रेंडली दाम में इसे क्रिएट कर सकती हैं. Nautical Fashion Trend आपको हर समय एक फैशनेबल लुक देगा. आउटिंग या फिर कैजुअल मीटिंग्स पर आप यह लुक बेहद आकर्षक लगेगा. 

सेलर-स्टाइल फैशन की शुरुआत 

सेलर फैशन की शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी, जब ब्रिटिश नेवी के युनिफॉर्म्स को देखकर लोगों ने उस स्टाइल को अपनाना शुरू किया. खासकर 1846 में, जब क्वीन विक्टोरिया ने अपने बेटे के लिए एक मिनिएचर नेवल युनिफॉर्म डिजाइन करवाया, तब से यह फैशन आम जनता में भी लोकप्रिय होने लगा. 20वीं सदी के मध्य में, हॉलीवुड की कई अदाकाराओं जैसे ऑड्री हेपबर्न और मैरिलिन मुनरो ने इस स्टाइल को अपनाया था. इसके बाद से यह इंटरनेशनल फैशन ट्रेंड बन गया. अब तो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज भी इस रेट्रो लुक को मॉडर्न टच के साथ कैरी कर रही हैं.

Celebrity Inspired Nautical Looks जो आज भी ट्रेंडी हैं

1. दीपिका पादुकोण का स्ट्राइप्ड जंपसूट लुक

Deepika Padukone Nautical Looks

दीपिका को एक इवेंट में व्हाइट एंड नेवी ब्लू स्ट्राइप्ड जंपसूट में देखा गया था. ओपन हेयर के साथ यह लुक बिल्कुल क्लासिक सेलर वाइब दे रहा था. आप भी ऐसा ही लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो सेम डिजाइन का जंपसूट ले सकती हैं. इसके साथ हाई हिल सैंडल पहनें. इससे आपको अच्छी हाइट मिलेगी और लुक भी खूबसूरत दिखेगा. 

2. फैशन क्वीन कंगना रनौत 

Kangana Ranaut Nautical Looks

अपनी कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगनी रनौत ने भी एक फोटोशूट के दौरान व्हाइट और ब्लू कलर का स्ट्राइप्ड ड्रेस पहना था. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत दिखी थीं. आप ऑफिस मीटिंग पर कहीं जा रही हैं और आपको परफेक्ट प्रोफेशनल लुक चाहिए, तो आप इस तरह से तैयार हो सकती हैं. 

3. मृणाल ठाकुर का स्टनिंग सेलर लुक

Mrunal Thakur Sailor Style Fashion

फिल्म सीता रमम से सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का भी नॉटिकल काफी ट्रेंडी है. उन्होंने एक इवेंट के दौरान, ब्लू और व्हाइट कलर का ड्रेस पहना था, जिसमें उन्होंने स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाया था. एक्ट्रेस के इस लुक को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया था. आप भी इस लुक को टॉप और स्कर्ट की मदद से क्रिएट कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: ₹500 से कम में मिल रहा Stylish Tops For Women, समर सीजन के फ्रेश कलेक्शन में कर लें शामिल

4. अनन्या पांडे का कैजुअल सेलर लुक

Ananya Pandey Sailor Look

अनन्या को कई बार नेवी ब्लू शॉर्ट्स और स्ट्राइप्ड टी-शर्ट में स्पॉट किया गया है. यह लुक यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है. दोस्तों के साथ आप डे आउटिंग पर जा रही हैं या फिर किसी बीच पार्टी पर. इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ फ्लैट सैंडल और स्पोर्ट्स शूज कैरी किया जा सकता है. दोनों ही फुटवियर में आपको कूल और कंफर्टेबल लुक मिलेगा. 

5. सोनम कपूर का मॉडर्न मरीन लुक

Sonam Kapoor Sailor Look

फैशनिस्टा सोनम कपूर ने एक फोटोशूट में नेवी स्टाइल जैकेट और स्कर्ट के साथ ओपन हेयर स्टाइल किया था, जो सीधे 70s की याद दिला गया. इस जैकेट में ब्रास का बटन लगा था, जो सेलर लुक से इंस्पायर्ड था. आप भी ब्लू जैकेट और ब्लू स्कर्ट की मदद से इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं. इसके साथ बूट स्टाइल सैंडल कैरी करें. या फिर बूट ही कैरी करें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Sailor Style Fashion Nautical Fashion Trend Celebrity Inspired Nautical Looks Fashion trend fashion news in hindi Fashion tips फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment