Boho Fashion Trend 2025: बोहेमियन फैशन को बोहो स्टाइल के नाम से भी जाना जाता है. ये फैशन पर ज्यादा फोकस क्रिएटीविटी पर आधारित होता है. बोहेमियन फैशन काफी पुराना है लेकिन अब काफी पॉपुलर हो रहा है. Boho Chic Fashion से आप अलग-अलग लुक को क्रिएट कर सकते हैं साथ ही आप ऑक्सीडाइज फंकी ज्वेलरी पहन सकती हैं. आजकल बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स भी इस फैशन को फॉलो कर रहे हैं. गर्मियों में यह फैशन काफी ट्रेंड में है, तो इस बार के समर सीजन में आप भी बोहेमियन स्टाइल को कैरी करके अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं.
बोहेमियन स्टाइल का इतिहास
बोहेमियन स्टाइल हिप्पी फैशन से जुड़ा है. बोहेमियन स्टाइल की तुलना जिप्सी लुक यानी कि बंजारा लुक से की जा सकती है. बोहो फैशन एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट ऐड करता है. बोहेमियन स्टाइल कि शुरुआत 60 और 70 के अंतिम दशक में हुई थी,इसे ‘बोहो चिक’ या ‘बोहो’ के नाम से भी जाना जाता है. बोहेमियन स्टाइल की शुरुआत बोहेमियन लोगों के द्वारा कि गई थी. इसकी शुरुआत फ्रांस में फ्रेंच क्रांति के बाद हुई. इसमें नेचुरल फैब्रिक, रेट्रो पैटर्न, न्यूट्रल और वार्म कलर्स आते हैं. इसके साथ ही कुछ स्टेटमेंट एसेसरीज का भी इस्तेमाल किया जाता है.
बोहो फैशन के लिए कुछ टिप्स
बोल्ड और रंगीन प्रिंट और पैटर्न का इस्तेमाल करें
खुले बाल या चोटी करें
बेल्ट, बेल्ट, स्कर्ट, जैकेट, और हेडबैंड जैसे एक्सेसरीज को स्टाइल करें
ढीले और आरामदायक कपड़े पहने
लेयरिंग का इस्तेमाल करें
मेकअप को नेचुरल रखें
हो लुक के लिए बूट या सैंडल पहने
मैक्सी ड्रेस का फैशन
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/1Z0KoYRqLcyT1q6gRdeH.jpg)
बोहेमियन फैशन का मतलब है, ढीले और फ्लोई आउटफिट्स पर फोकस करना. Bohemian Dress में बोल्ड और कलरफुल प्रिंट्स, लेस डिटेलिंग और रफल्ड एक्सेंट को शामिल किया जाता है. गर्मियों में यह फैशन ट्रेंड बन रहा है, जिसे हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फॉलो कर रहे हैं. आप भी इस बोहो ड्रेस को पहनकर बोहो लुक को खूबसूरती से पा सकती हैं. बोहो ड्रेस पहनकर बेहद कंफर्टेबल महसूस फील करेंगी.
ओवरसाइज
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/1QBMefTHh3A6Cz4TRNTR.jpg)
आप ओवरसाइज आउटफिट पहन सकती हैं, जिसमें पैंट्स के साथ फिटेड टॉप या फिटेड पैंट्स के साथ ओवरसाइज्ड टॉप को स्टाइल कर सकती हैं. बता दें कि ये फैशन ट्रेंड क्रिएटीविटी पर ज्यादा फोकस करता है, जितनी आप क्रिएटिविटी दिखाएगी उतना आपका लुक अट्रैक्टिव लगेगा.
प्रिंट्स को मिक्स करें
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/2gJUz77R3Uc5IvsRrpDV.jpg)
क्या आप जानते हैं कि क्लासिक बोहेमियन ट्रिक क्या है? बता दें अलग-अलग तरह के प्रिंट्स को मिक्स करना ही क्लासिक बोहेमियन ट्रिक कहलाता है. हालांकि इसमें एक जैसे कलर टोन ही रखें, जिससे लुक अटपटा नहीं लगे.
लेयरिंग
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/GvzSXCWjdTGeRRwJxadY.jpg)
बोहेमियन फैशन में लेयरिंग के लिए स्कार्फ, दुपट्टा, जैकेट, श्रग या लॉन्ग शर्ट का इस्तेमाल करके आप कपड़े में मल्टीपल लेयर्स बना सकती हैं.
स्टेटमेंट ज्वेलरी
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/QUEDd6g39K38MzpFD75z.jpg)
बोहेमियन फैशन में स्टेटमेंट ज्वेलरी को पहनने का फैशन है, जिसमें लॉन्ग नेकलेस, स्टैक्ड ब्रेसलेट्स और ओवरसाइज़्ड इयररिंग्स जैसी एक्सेसरी को शामिल किया जा सकता है. ये एक्सेसरी किसी भी आउटफिट को कम्पलीट लुक देती हैं.
एंब्रायडरी
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/KmfQy4K3MQy8IhZpJJDP.jpg)
बोहेमियन स्टाइल में एंब्रायडरी को भी शामिल किया जाता है, जिससे आउटफिट्स ज्यादा क्रिएटिव दिखते हैं और आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
बोहो हैट्स
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/s3YyUqHdZoTYLDzuSRjZ.jpg)
बोहो हैट्स की बात आती है तो आइड-ब्रिम्ड हैट को स्पेशल माना जाता है, जो ककिसी भी आउटफिट को एलिगेंट लुक देती हैं.
विंटेज और एक्सेसरीज
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/BTLUm0rBa02oQWg7e9KM.jpg)
बोहो फैशन में पंख की बालियां, स्कार्फ, टोपी, झालरदार बैग, साबर बूट, और विंटेज ज्वेलरी जैसी एक्सेसरीज को शामिल किया जाता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।