Vero Moda Dresses For Women: वेरो मोडा ब्रांड की ड्रेसेस को स्टाइल करने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. बता दें कि इन वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइल करने के लिए लेयरिंग, एक्सेसरीज, और फुटवियर का सही चुनाव होना चाहिए और अपने लुक को पूरा करने के लिए स्टेटमेंट नेकलेस, इयररिंग्स, या बेल्ट भी पहन सकती हैं. वेस्टलाइन को हाईलाइट करने के लिए आप इन ड्रेस के साथ बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. वही इनके अलावा जानें कई स्टाइलिंग टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.
वेरो मोडा क्या है?
वेरो मोडा एक फैशन ब्रांड है जो महिलाओं के लिए स्टाइलिश कपड़े बनाता है. वेरो मोडा की स्थपना 1987 में डेनमार्क में ट्रॉल्स होल्च पोवल्सन ने की थी और यह एक सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले हाई-स्ट्रीट यूरोपीय फैशन ब्रांड्स में से एक है.
Salicylic Acid Vs Vitamin C: सैलिसिलिक एसिड या विटामिन सी, हेल्दी और ब्राइट स्किन के लिए कौन है बेहतर?
वेरो मोडा ब्रांड की खासियत
स्टाइल और आराम: वेरो मोडा स्टाइल और आराम के बीच बैलेंस बनाकर अलग-अलग ओकेजन के लिए महिलाओं के आउटफिट्स बनाता है.
कई तरह के आउटफिट्स: वेरो मोडा अलग-अलग तरह के आउटफिट्स बनता है, जिसमें जींस, टॉप, टी-शर्ट, स्कर्ट, ड्रेस और जैकेट और बहुत कुछ शामिल हैं.
किफायती दाम: वेरो मोडा के कपड़े किफायती होते हैं, जिससे आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती है.
ब्रांडिंग: वेरो मोडा ने फैशन की दुनिया में एक मजबूत ब्रांडिंग की है और यह ब्रांड भारत में 2010 में लॉन्च हुआ है और 2017 तक, ब्रांड के पास 67 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट और 163 शॉप थे.
रैप ड्रेस को इस तरीके से करें स्टाइल
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/iIFxhcNbkNh3Oprloex5.jpg)
रैप ड्रेस एक वर्सेटाइल आउटफिट माना जाता है, जिससे किसी भी मौके पर आप पहन सकती हैं. आप चाहे स्लिम हो या फिर प्लस साइज हो, Casual Dress For Ladies आप पर अच्छी ही लगती हैं.
- ऐसे में अगर आपको रैप ड्रेस को पहनना चाहती हैं, तो इसे स्नीकर्स या फ्लैट सैंडल के साथ पेयर कर सकती हैं. मॉडर्न टच के लिए आप मोटे स्नीकर्स को स्टाइल कर सकती हैं.
- अल्ट्रा मॉडर्न लुक के लिए क्रॉप या ओवरसाइज़्ड डेनिम जैकेट एक बेहतरीन लुक पा सकती हैं.
- कूल क्लासी लुक के लिए अपने एक्सेसरीज को मिनिमल रखें- स्टड इयररिंग्स, नॉर्मल चेन नेकलेस और एक क्रॉस-बॉडी बैग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
जंपसूट में इस तरह मिलेगा ट्रेंडी लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/osel7lxrbA8BDDyPIn7X.jpg)
ट्रेंडिंग आउटफिट्स की बात आती है तो जंपसूट का नाम न आएं ऐसे हो नहीं सकता. हर बॉडी टाइप के लिए जंपसूट एकदम बढ़िया रहता है. इसे कैजुअल वेयर्स से लेकर एयरपोर्ट, ट्रैवलिंग, आउटिंग, कही भी स्टाइल करके कंफर्टेबल लुक पाया जा सकता है. गर्मियों के हिसाब से ड्रेस एकदम परफेक्ट होती है.
- जंपसूट के साथ दो से ज्यादा एक्सेसरीज को स्टाइल न करें, क्योंकि ओवर एक्सेसरीज आपका लुक बिगड़ सकता है.
- आप New Design Dress के साथ फ्लैट की जगह हाई हील्स या स्नीकर्स पहनें.
- ब्लेजर के साथ जंपसूट कूल और क्लासी लगता है.
ए-लाइन ड्रेस में इस तरह बढ़ेगी खूबसूरती
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/wCRu9CEMQ0IE6GJoCXEh.jpg)
ए-लाइन ड्रेस काफी पॉपुलर और क्लासिक आउटफिट है, जो हर फिगर पर खूबसूरत लगता है. ये एक ऐसी ड्रेस है, जिसे दिन और रात, कभी भी आसानी से पहना जा सकता है. इसमें अलग-अलग कलर और प्रिंट मिलते हैं.
- ए-लाइन ड्रेस को आरामदायक सैंडल, एस्पैड्रिल्स या कैनवस स्नीकर्स के साथ पहनें.
- एक क्लच या पर्स कैरी करें.
- एक स्टेटमेंट नेकलेस या इयररिंग्स पहने.
High Heel Vs Flat Heel Sandals: स्टाइल से लेकर कम्फर्ट तक, कौन है सबसे आगे? यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन
बॉडीकॉन ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/98WLMxTSf7REHpC7wxOS.jpg)
आप सही फिटिंग, स्टाइलिंग और एक्सेसरीज के साथ, बॉडीकॉन ड्रेस किसी भी वॉर्डरोब का स्टाइलिश हिस्सा बन सकती है. ड्रेस आपको एकदम अट्रैक्टिव लुक देती है.
- इस ड्रेस के साथ फ्लैट्स फुटवियर की जगह हील्स पहनें.
- ड्रेस पर हैवी ज्वेलरी के बजाए हल्की ज्वेलरी पहने ताकि ड्रेस हाईलाइट हो सके.
- लेयरिंग करने के लिए आप Latest Dress For Ladies के जींस की जैकेट या फिर कॉटन जैकेट पहन सकती हैं.
मिनी ड्रेस इस तरह बदलेगी आपका लुक
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/unOtTNaKTiMWbrZbVthV.jpg)
बस कुछ सिम्पल एक्सेसरीज और आउटफिट चेंज के साथ, आप अपनी मिनी ड्रेस को पहनकर आप नाइट आउट, लंच या बीच पर जाते समय भी पहन सकती हैं. ड्रेस स्किन पर एकदम सॉफ्ट रहती है.
- इसके साथ एंकल बूट्स या लेस अप बूट्स पहने
- इसके साथ फिटेड जैकेट या शर्ट आप पहन सकती हैं.
- पतला नेकलेस, हूप इयरिंग और शाइनी रिंग पहनकर आप ड्रेस को अट्रैक्टिव बना सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।