High Heel Vs Flat Heel Sandals: स्टाइल से लेकर कम्फर्ट तक, कौन है सबसे आगे? यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन

High Heel Vs Flat Heel Sandals: अगर आप फुटवियर को लेती हैं तो इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि आपको कब हील्स का चुनाव करना चाहिए और कब फ्लैट्स का.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
High Heel Vs Flat Heel Sandals

High Heel Vs Flat Heel Sandals

High Heel Vs Flat Heel Sandals: हाई हील्स और फ्लैट हील्स पहनने के फायदे भी हैं और नुकसान भी. जहां हाई हील सैंडल पहनने से लंबी और अट्रैक्टिव दिखती हैं, वही ये पैरों और बैक के लिए नुकसानदायक हो सकती है जबकि फ्लैट हील्स सैंडल आरामदायक तो होती ही हैं, लेकिन पहनने में उतनी अट्रैक्टिव नहीं लगती हैं. इसलिए कहते हैं, जरूरत, ड्रेस और पैरों की बनावट के मुताबिक ही आपको फुटवियर का चुनाव करना चाहिए.  

Advertisment

हाई हील Vs फ्लैट हील सैंडल्स

  • अगर आपको लंबे समय तक सैंडल पहनने की जरूरत है, तो फ्लैट हील सैंडल बेहतर रहेगी. 
  • अगर आप कुछ खास ओकेजन के लिए ही सैंडल पहनती हैं, तो हाई हील सैंडल पहन सकती हैं, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं.
  • आपको High Heels For Women पहनना पसंद है तो आप आरामदायक और अच्छी क्वालिटी की सैंडल पहने.
  • आप हाई हील पहनती हैं, तो बीच-बीच में ब्रेक लें और अपने पैरों को आराम दें. 
फ्लैट फुटवियर के इफ़ेक्ट हाई हील्स फुटवियर के इफ़ेक्ट 
फ्लैट फुट की समस्या हो सकती है, जिससे बॉडी का प्रेशर एड़ी पर सारे शरीर का बना रहता है. गिरने का डर रहता है
पैरों में इन्फेक्शन हो सकता है, क्योंकि Flat Sandals For Women से काफी मात्रा में बैक्टीरिया कॉन्टैक्ट में आ जाते हैं. पैरों में छाले हो सकते हैं
अंगुलियों और अंगूठे के बीच में गैप बढ़ सकता है, जिससे मांसपेशियों पर भी दवाब पड़ता है. पैरों की अंगुलियों में दर्द हो सकता है
घुटनों में दर्द हो सकता है

 

1. Lavie महिलाओं के लिए टेक्सचर्ड स्टिलेट्टो सैंडल

Lavie Women Textured Stiletto Sandals

इन गोल्ड टोन्ड सैंडल में टेक्सचर्ड और पैटर्न वाला आउटसोल दिया गया है. इसे किसी भी स्पेशल पार्टी में वेस्टर्न या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहनकर आपको बेस्ट आउटफिट मिलेगा. एंटी-स्वेट और स्लिप-रेज़िस्टेंट High Heels For Women के अलग-अलग साइज और कलर के ऑप्शन मिल रहे हैं. इन्हें पहनने के बाद आपकी पर्सनैलिटी एकदम अट्रैक्टिव और हाई क्लास वाली लगती है. इनकी सोल भी काफी ज्यादा सॉफ्ट और कंफर्टेबल है, जिससे चलने में आसानी होती है. सिंथेटिक लेदर मटेरियल से बनी सैंडल को पहनकर आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. 

2. Mochi टेक्सचर्ड स्टिलेट्टो पीप टोज़

Mochi Textured Stiletto Peep Toes

ये ग्रे पीप टोज़ देखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं, जो आपको बेहतरीन ग्रिप देती हैं. सैंडल्स कई साइज ऑप्शन में आ रही हैं, जिसे अपनी फिटिंग के हिसाब से लिया जा सकता है. 1 महीने की वारंटी के साथ आ रही सैंडल्स को हाई क्वालिटी मटेरियल से बनाया गया है, जो आपके पैरों एलिगेंट लगती है और आपको कंफर्ट में भी रखती है. इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ ग्लैमरस लुक शो करने वाली हील्स में लगे पैडेड इनसोल स्लिप रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ एंटी-स्वेट भी हैं. 

3. THE WHITE POLE बो डिटेल स्टिलेट्टो हील्स

THE WHITE POLE Bow Detail Stiletto Heels

इन्हें लाइटवेट और ब्रीदेबल मटेरियल से बनाया गया है, जो स्लिप रेजिस्टेंट भी हैं. किसी ख़ास को गिफ्ट करने के लिए भी ये परफेक्ट ऑप्शन हैं. इनमें साइज के लिए चार्ट दिया हुआ है, जिसे आप अपनी फिटिंग के हिसाब से ले सकती हैं. High Heels For Women को खूबसूरती के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिससे ये आपके पैरों पर काफी अट्रैक्टिव लगती हैं. इन हील्स को पहनकर आप अपने स्‍टाइल को अपग्रेड कर सकती हैं. 3 इंच हील्स वाली सैंडल को आप कैजुअली और फॉर्मली पहन सकती हैं. 

4. CAI वीमेन गोल्ड एम्बेलिश बैले

CAI Women Gold Embellished Ballet

इन आकर्षक गोल्ड एम्बेलिश्ड फ्लैट्स को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. इनमें लगे कुशन वाले इनसोल की वजह से आपके पैरों को भरपूर आराम मिलेगा और थकान नहीं होगी. इनमें पैटर्न वाला आउटसोल दिया गया है साथ ही मजबूत क्‍वालिटी की वजह से ये जल्दी खराब भी नहीं होंगी. फ्लैट्स में प्रीमियम मेश अपर है, जो एक चमकदार फ्लोरल सेक्विन डिज़ाइन से सजा हुआ है. Ladies Comfortable Sandals में स्‍लिप ऑन क्लोजर दिया है. इन सैंडल्स को वेडिंग फंक्शन में भी पहना जा सकता है. इनमें आपको दूसरे साइज के विकल्प भी मिल रहे हैं. 

5. Gibelle महिलाओं के लिए कलरब्लॉक्ड ओपन टो फ्लैट्स

Gibelle Women Colourblocked Open Toe Flats

इन सैंडल्स में गद्देदार फुटबेड लगे हैं, जो पैरों को पूरा आराम देते हैं. स्टाइलिश लुक वाली फ्लैट लेटेस्ट डिजाइन में आती हैं. सैंडल्स ब्लैक और पीच कलर में आ रही हैं, जो दिखने में काफी खूबसूरत हैं. कॉलेज, आउटिंग या किसी कैजुअल फंक्शन में Flat Sandals For Women को पहना जा सकता है. हल्की और गर्मी में पहनने के बेस्ट सैंडल कई साइज ऑप्शन में आ रही हैं. इन्हें बनाने के लिए सिंथेटिक मटेरियल का यूज किया गया है. आप इन्हें जींस से लेकर साड़ी तक, सभी ड्रेस के साथ आसानी से पहन सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

High Heel Vs Flat Heel Sandals High Heels For Women Ladies Comfortable Sandals Flat Sandals For Women fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment