Salicylic Acid Vs Vitamin C: सैलिसिलिक एसिड या विटामिन सी, हेल्दी और ब्राइट स्किन के लिए कौन है बेहतर?

Salicylic Acid Vs Vitamin C: सैलिसिलिक एसिड और विटामिन C, दोनों का ही इस्तेमाल स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, लेकिन दोनों में से कौन सबसे इफेक्टिव है, यहां जानें.

Salicylic Acid Vs Vitamin C: सैलिसिलिक एसिड और विटामिन C, दोनों का ही इस्तेमाल स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, लेकिन दोनों में से कौन सबसे इफेक्टिव है, यहां जानें.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Salicylic Acid Vs Vitamin C

Salicylic Acid Vs Vitamin C

Salicylic Acid Vs Vitamin C: आजकल एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि लोग अपनी स्किन को लेकर काफी केयरफुल हो रहे हैं. वे कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो स्किन की केयर करने के साथ ही उसे रेडिएंट बनाने में भी असरदार साबित हो रहे हैं. इन्हीं में से हैं सैलिसिलिक एसिड और विटामिन C, जिनसे बनने वाले कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स का हम इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में करते हैं और ये प्रोडक्ट्स स्किन से रिलेटेड कई परेशानियों को दूर करने में भी असरदार साबित होते हैं और ये स्किन के लिए एकदम सेफ होते हैं.  

Advertisment

स्ट्राइप्स और नेवी लुक Nautical Fashion Trends 2025 में इस समर सीजन क्या रहने वाला है ट्रेंडिंग?

सैलिसिलिक एसिड Vs विटामिन C

क्या है सैलिसिलिक एसिड?: सैलिसिलिक एसिड एक बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड है, जिसका मेन काम होता है, स्किन से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को ऑब्जर्व करना. यह स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है. इसका इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में होता है. एक स्टडी में बताया गया है कि 2 हज़ार से ज्यादा सालों से सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल अलग-अलग स्किन परेशानियों के इलाज के लिए किया जाता है. इसमें पाई जाने वाली कॉमेडॉलिटिक प्रॉपर्टी मुंहासे वाले लोगों के लिए एक अच्छा और यूजफुल पीलिंग एजेंट बनाती है. 

सैलिसिलिक एसिड के फायदे विटामिन सी के फायदे 
एंटीबैक्टीरियल गुणएंटीऑक्‍सीडेट से भरपूर
एक्सफोलिएशनकोलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है
एक्ने और ब्लैकहेड्स का इलाजसूरज की किरणों से बचाता है

सैलिसिलिक एसिड के फायदे 

एंटीबैक्टीरियल गुण

एंटीबैक्टीरियल गुण

सैलिसिलिक एसिड में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आपको बता दें कि स्किन पर पिंपल्स के होने का मेन रीज़न ऑयल के साथ गंदगी का पोर्स में जमा होना होता है. ऐसे में कहा जाता है कि Salicylic Acid For Skin से बने हुए प्रोडक्ट्स को स्किन पर अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि इससे चेहरे पर जमने वाले बैड बैक्टीरिया आसानी से हट जाते हैं और आपको धीरे-धीरे अच्छे रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते हैं. 

एक्सफोलिएशन

एक्सफोलिएशन

एक्सफोलिएशन में भी सैलिसिलिक एसिड एकदम परफेक्ट होता है, क्योंकि इससे स्किन अंदर से साफ होती है साथ ही वह रिपेयर भी होती है. सैलिसिलिक एसिड स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करने के लिए भी जाना जाता है, जिससे स्किन एकदम क्लीन हो जाती है. इसे आप Glowing Skin Tips में शामिल कर सकते हैं.  

एक्ने और ब्लैकहेड्स का इलाज 

एक्ने और ब्लैकहेड्स का इलाज

आजकल लोगों को एक्ने या ब्लैकहेड्स की परेशानी काफी हो रही हैं. बता दें कि स्किन में डेड स्किन सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स, एक्ने या व्हाइटहेड्स होने लगते हैं. इन्हें हटाने के लिए Salicylic Acid For Skin काफी असरदार है.

High Heel Vs Flat Heel Sandals: स्टाइल से लेकर कम्फर्ट तक, कौन है सबसे आगे? यहां देखें ट्रेंडी ऑप्शन 

विटामिन C क्या है?

विटामिन सी में काफी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कोलेजन को बनाने का भी काम करते हैं. स्किन केयर एक्सपर्ट्स के अनुसार विटामिन C हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल है. 

विटामिन सी के फायदे 

एंटीऑक्‍सीडेट से भरपूर 

एंटीऑक्‍सीडेट से भरपूर

विटामिन सी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेट होता है जो  फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से स्किन को प्रोटेक्‍ट करता है और किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है. एक रिसर्च में पाया गया है कि यह स्किन के सूखे या रूखेपन को ठीक करने में भी है असरदार है और स्किन की नमी को बनाए रखता है. 

कोलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है 

कोलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है

विटामिन सी से कोलेजन प्रोडक्‍शन बढ़ता है, जिससे स्किन लंबी उम्र तक यंग और हेल्‍दी बनी रहती है. इससे स्किन पर रिंकल्स भी नहीं होते हैं. बता दें कि कोलेजन स्किन के लिए काफी जरुरी होता है. 

सूरज की किरणों से बचाता है

सूरज की किरणों से बचाता है

विटामिन सी गर्मियों के दौरान स्किन को सूरज के नुकसान से बचाने और फोटो-एजिंग को रोकने के लिए काफी असरदार है. Vitamin C For Skin टैन को भी हटाता है, जिससे स्किन एकदम साफ़ लगती है.

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि हमारी स्किन की टॉप लेयर को वीटामिन सी की जरुरत होती है, जहां ब्लड काफी कम सप्लाई होता है. ऐसे में स्किन को निखारने के लिए विटामिन C सीरम काफी इफेक्टिव है. डलनेस और पिग्मिनेटेशन से जूझ रहे लोगों के लिए यह काफी उपयोगी है. 

निष्कर्ष: सैलिसिलिक एसिड और विटामिन C, दोनों ही अच्छी स्किन के लिए जरुरी हैं. सैलिसिलिक एसिड एक एक्सफोलिएंट है जो ऑयली स्किन को नमी देता है और पोर्स को साफ करता है, जबकि Vitamin C For Skin का इस्तेमाल स्किन में चमक लाने और उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करने में किया जाता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

स्किन केयर न्यूज Trending Skin Care Tips skin care tips in hindi Skin Care News In Hindi Glowing Skin Tips Vitamin C For Skin Salicylic Acid For Skin Salicylic Acid Vs Vitamin C
Advertisment