दुल्हन बनी मृणाल ठाकुर, एक झलक देखने के लिए फैंस हुए आतुर

तूफ़ान एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं जिसकी वजह है उनका ब्राइडल लुक जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से हैं. डिजाइनर जे जे वलाया के लहंगे ने मृणाल के लुक पर चार चांद लगाने का काम किया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
mrunal thakur bridal look in jj valaya outfit

mrunal thakur bridal look in jj valaya outfit ( Photo Credit : News Nation)

तूफ़ान एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Toofan actress Mrunal Thakur) इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं जिसकी वजह है उनका ब्राइडल लुक जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से हैं. डिजाइनर जे जे वलाया (Designer JJ Valaya) के लहंगे ने मृणाल के लुक पर चार चांद लगाने का काम किया है. आप भी हमारे साथ देखें मृणाल ठाकुर का स्टनिंग ब्राइडल लुक. मृणाल का ब्राइडल लुक देख उनके फैंस हक्के बक्के रह गए हैं. अगर आपने अभी तक भी मृणाल का दुल्हन अवतार नहीं देखा है तो चलिए आपको भी मृणाल का स्टनिंग ब्राइडल लुक दिखाते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का व्हाइट हो या ब्लैक लिबास, दोनों में ही लग रहीं है झक्कास

लैक्मे फैशन शो में डिजाइनर जे जे वलाया के कलेक्शन के लिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शो स्टॉपर बनी थी. इस शो के दौरान उनके लुक ने वेडिंग सीजन फैशन में एक नया क्रिस्प ला दिया है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तीस साल से ज्यादा वक्त बिता चुके मशहूर डिजाइनर जेजे वलाया द्वारा डिजाइन किया बहुत ही खूबसूरत लहंगा पहना था. बता दें कि, आइवरी, गोल्ड और मरून कलर में मृणाल का ये लहंगा डिजाइनर के रुमेली कलेक्शन से लिया गया है.ऑर्गेंजा और सिल्क के फेब्रिक में हाथ से बने इस लहंगे में फाइन थ्रेड एम्ब्रॉयडरी के साथ मेटल पीस सजे हैं. लहंगे के स्कर्ट पर नीचे की तरफ खूबसूरत मोर बनाए गए हैं. दुपट्टे पर भी फाइन थ्रेड वर्क है और गोटा लगा बॉर्डर है. वहीं अगर बात मृणाल के ब्लाउज की करें तो, इसमें वर्टिकल मेटैलिक स्ट्राइप्स बने हैं और इसमें फलंजिंग नेकलाइन के साथ थ्री फोर्थ स्लीव्स भी है. इस लहंगे में तूफान फेम एक्ट्रेस का लुक किसी तुर्की सुल्तान की तरह दिख रहा है. 

                                            publive-image

इस एथनिक लुक को मृणाल ने स्टेटमेंट जूलरी से कंप्लीट किया है. मृणाल ने ब्राइडल मांगटीका, मैचिंग स्टोन्स के साथ लेयर्ड नेकपीस, फ्लोरल डिजाइन वाला स्टड और चौड़े हैंडकफ पहने हैं. मृणाल के बालों को वेवी टच दिया गया है. और उन्होंने फूलों वाला हेड बैंड भी एक्सेसरी के तौर में स्टाइल किया है. मेकअप की बात करें तो मृणाल के इस हेवी एथनिक लुक के साथ मिनिमल मेकअप मैच किया गया है. उन्होंने आई मेकअप के लिए कोल और शिमरी आईशैडो यूज किया है और लिप्स पर न्यूड शेड का लिप कलर लगाया है. 

                                           publive-image

मृणाल के इस लुक में बिंदी नहीं थी क्योंकि जे जे वलाया का ये कलेक्शन तुर्क और बाल्कन्स सभ्यता से प्रेरित है. कलेक्शन में इस्तेमाल किए गए मोटिफ, प्रिंट पूरी तरह से अट्रैक्ट करने वाले हैं. इस कलेक्शन में डिजाइनर ने जहां मृणाल के लिए आइवरी और स्कारलेट रेड चुना था. वहीं अन्य मॉडल्स ने बेज, आयवरी, एक्रू जैसे शेड से लेकर टील ब्लू, नेवी, डीप कोबाल्ट, जेड, सन यलो जैसे शेड भी पहनें हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में रेड साड़ी में दिखना है सुंदर और चाहिए चेहरे पर ग्लो, इन बॉलीवुड डीवाज को करें फॉलो

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मृणाल आखरी बार फिल्म तूफ़ान में फरहान अख्तर के साथ मेन लीड में नजर आईं थीं. अब जल्द ही आगे आने वक्त में मृणाल शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. इसके अलावा, मृणाल ईशान खट्टर के साथ पिप्पा में भी स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. 

Source : News Nation Bureau

mrunal thakur interview mrunal thakur bridal look Mrunal Thakur mrunal thakur movies mrunal thakur jj valaya mrunal thakur latest look
      
Advertisment