Advertisment

गर्मियों में अपने होंठो का रखें ख़ास ख्याल, इन तरीकों से पाएं मुलायम और गुलाबी होंठ

इसे साल भर खास केयर की जरूरत पड़ती है. तेज धूप और गर्म हवाओं से होठ ड्राई होने लगते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
lips

इन तरीकों से पाएं मुलायम और गुलाबी होंठ ( Photo Credit : weddingafaire)

Advertisment

गर्मियों में अक्सर होंठो की त्वचा नाज़ुक होती है. ज़रा सी लापरवाही में होंठ काले पड़ने लगते हैं.  इसे साल भर खास केयर की जरूरत पड़ती है. तेज धूप और गर्म हवाओं से होठ ड्राई होने लगते हैं.  गर्मी में होंठ पसीने की वजह से भी काले और ड्राई होने लगते हैं. अगर आप भी होंठों को ठीक करने के लिए सिर्फ लिप बाम लगाती हैं तो ये काफी नहीं है. तो आइए जानते हैं कि गर्मी के मौसम में होठों को ख्‍याल हम कैसे रखें.

यह भी पढ़ें- Vitamin C की कमी से स्किन पर होते हैं ये बड़े बदलाव, जानें यहां

गर्मी के मौसम होठों का इस तरह रखें ख्‍याल

सन प्रोटेक्‍टर का करें प्रयोग
गर्मी के मौसम में जब भी बाहर निकलें तो ऐसे लिप बाम का इस्‍तेमाल करें जिसमें एसपीएफ मौजूद हो. आप लिपस्टिक भी खरीद सकती हैं. ऐसा करने से आपके होंठ तेज धुप में भी काले नहीं पड़ेंगे. 

होठों को रखें हाइड्रेट
गर्मी में होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए आप नारियल पानी, नींबू पानी पी सकते हैं. या आप होंठों पर नारियल का तेल भी थोड़ा सा लगा सकते हैं. 

मसाज करें
आप सुबह या रात में सोने से पहले होठों पर दही या क्रीम से 2 मिनट की मसाज कर सकते हैं. आप चाहे तो बदाम ऑयल से भी मसाज कर सकते हैं. 

इन नेचुरल चीजों से स्किन केयर
-ग्लिसरीन औऱ शहद का पेस्‍ट बनाकर सोने से पहले होंठों पर लगाएं. सुबह तक होंठ मुलायम हो जाएंगे.
-एक चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिला कर लगाएं. इससे डेड स्किन सेल्स हटेंगे.  

यह भी पढ़ें- ट्राई करें बंगाली स्टाइल में बैगन भाजा, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Source : News Nation Bureau

lip balm lip care for dry lips skin care routine lip care lip care products lip scrub
Advertisment
Advertisment
Advertisment