क्लासिक चेक्स हों या स्टाइलिश स्ट्राइप्स Snitch Shirts For Men में आपके हर लुक को मिलेगा इंप्रेसिव चार्म

Snitch Shirts For Men: इस समर सीजन आप अपनी वॉर्डरोब में कुछ नया और ट्रेंडी शामिल करने की सोच रहे हैं? तो स्निच स्टाइल कैजुअल शर्ट्स को जरूर देखिए. इसमें आपको स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फिट मिलेगा, वो भी किफायती दाम में. 

author-image
Priya Singh
New Update
Snitch Shirts For Men

Snitch Shirts For Men

Snitch Shirts For Men: पिछले शनिवार को मेरे एक सीनियर धीरम शर्मा ने ऑफिस में एंट्री ली तो हर किसी की नज़र उनकी बोल्ड जिग-जैग शर्ट पर टिकी रह गई. मनोज सर ने उनसे मुसकुराते हुए पूछा, " नई शर्ट तो बहुत अच्छी लग रही है. कहां से ली?" तो धीरज सर ने कहा, "मिंत्रा से!" यही वो मोमेंट था जब एहसास हुआ कि स्नीच की कैजुअल शर्ट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. और हो भी क्यों न? इनके शार्प चेक्स से लेकर स्टाइलिश स्ट्राइप्स तक, ये शर्ट्स मॉडर्न फिट और कम्फर्ट का शानदार कॉम्बिनेशन जो पेश करती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये अफॉर्डेबल कीमत में मिल रही हैं. तो अगर आपको भी इस समर सीजन अपने Fashion गेम को अपग्रेड करना हो, तो स्नीच शर्ट जरूर लें. 

Advertisment

सुबह उठकर लगा लें ये Best Anti Ageing Serum, बुढ़ापे के निशान होने लगेंगे दूर

मॉडर्न ट्विस्ट के साथ कैरी करें Snitch Shirts For Men और हर पार्टी में छा जाएं

स्नीच के शर्ट डे आउट से लेकर बिजनेस मीटिंग और कैजुअल कंफर्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इन्हें पहनकर आप दोस्तों के साथ पार्टी करने, अपनी पार्टनर से मिलने और बिजनेस मीटिंग पर जा सकते हैं. कंफर्ट के मामले में ये बेस्ट शर्ट फॉर मेन हैं और इनमें अच्छी फिटिंग भी मिलती है. इन Men's Branded Shirts को आप क्लासी लुक के लिए चिनोस पैंट, डेनिम्स, शॉर्ट्स और ट्राउजर के साथ पेयर कर सकते हैं. ट्रिप पर जाने के लिए भी ये शर्ट सूटेबल हैं. इनमें आपको डिजाइन और साइज का ऑप्शन मिल जाएगा. किसी को गिफ्ट देने के लिए भी आप ये शर्ट ले सकते हैं. 

1. क्लासिक स्ट्राइप्ड टेलर्ड फिट शर्ट

Classic Striped Tailored Fit Shirt

लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो करने वालों के लिए नेवी ब्लू कलर की यह शर्ट परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक मिलेगा. इनदिनों वर्टिकल स्ट्राइप शर्ट काफी ट्रेंड कर रहे हैं. कूल लुक के लिए इसे आप व्हाइट टी शर्ट, व्हाइट बैगी पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकते हैं. इस Casual Shirts For Men की टेलर्ड फिटिंग आपको स्मार्ट लुक देगी. वहीं, स्प्रेड कॉलर और दो पैच पॉकेट्स इसे स्टाइलिश और फंक्शनल बनाते हैं. यह पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनी शर्ट है. इसे पहनकर आपको पूरे दिन आराम मिलेगा. इसकी खास बात यह है कि ये धोने के बाद भी अपनी शेप बनाए रखती है. शर्ट की हाई-कॉन्ट्रास्ट ब्लैक-एंड-व्हाइट डिजाइन से इसे और क्लासिक लुक मिलता है.

2. स्मार्ट स्लिम फिट ओपेक स्ट्राइप्ड शर्ट 

Men Smart Slim Fit Opaque Striped Casual Shirt

रविवार को अपनी पार्टनर के साथ लंबी वॉक पर जा रहे हों या फिर दोस्तों के साथ कैफे डेट पर, ये ब्लू स्ट्राइप शर्ट हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे 100% कॉटन फैब्रिक से बनाया गया है. गर्मी में पहनने के लिए आप इसे ले सकते हैं. इस Men's Branded Shirts की स्लिम फिटिंग आपको ट्रेंडी लुक देती है. साथ ही, इसमें आपको अल्ट्रा कंफर्ट मिलता है. इसे आप डेनिम्स, चिनोस या शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकते हैं. शर्ट का बटन-डाउन कॉलर इसे थोड़ा प्रीपी टच देता है, वहीं इसका सिंगल चेस्ट पॉकेट इसे कैजुअल बनाता है.  

3. रिलैक्स्ड क्यूबन कॉलर टेक्सचर्ड शर्ट 

Men Relaxed Cuban Collar Textured Casual Shirt

भीषण गर्मी में क्या आप कुछ लूज फिटिंग स्टाइल कपड़ा कैरी करने की सोच रहे हैं? तो इस बोल्ड लुक वाले ब्राउन रिलैक्स्ड फिट शर्ट को ट्राय कर सकते हैं. इसका क्यूबन कॉलर और शॉर्ट स्लीव्स इसे एक कूल वेकेशन लुक देता है. जबकि टेक्सचर्ड पैटर्न में स्टाइलिश लुक मिलता है. दोस्तों को बर्थ डे पार्टी में गिफ्ट करने के लिए आप यह Casual Shirts For Men ले सकते हैं. पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनी ये शर्ट रिंकल-रेसिस्टेंट और लो मेंटेनेंस है. बीयर पार्टी हो, बीच ट्रिप हो या गर्मी के दिनों में कंफर्टेबल रहना हो. ये शर्ट हमेशा सही चॉइस साबित होगी.

यह भी पढ़ें: सपोर्टिव और कुशनिंग सोल वाले Sneaker Ballet Flats पैरों को देंगे मख़मली एहसास

4. ग्रीन क्लासिक स्लिम फिट टार्टन शर्ट 

Green Classic Slim Fit Tartan Checked Cotton Casual Shirt

ग्रीन टार्टन चेक्स वाले इस शर्ट में विंटेज चार्म तो है ही, साथ ही इसमें आपको स्लिम फिटिंग मिलता है. यह शर्ट आपके सेमी फॉर्मल लुक को मॉडर्न बनाती है. 100% कॉटन से बनी ये शर्ट ब्रीदेबल है, जिससे आप इसे पूरे दिन आराम से पहन सकते हैं. स्प्रेड कॉलर इसे थोड़ा स्ट्रक्चर देता है. इस Snitch Shirts For Men को आप व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर लेयर कर सकते हैं या बटन अप करके स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. ऑफिस में कैजुअल डे या दोस्तों के साथ वीकेंड आउटिंग पर जाने के लिए यह शर्ट बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें आपको अच्छी फिटिंग मिलेगी.

5. स्लिम फिट वर्टिकल स्ट्राइप्ड शर्ट 

Men Smart Slim Fit Opaque Striped Casual Shirt

क्या आपकी हाइट कम है और इसकी वजह से आप अक्सर कॉन्सियस महसूस करते हैं? तो ये ग्रीन और व्हाइट कलर की वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली शर्ट लें. इसमें आपको लंबा और फिट स्टाइल लुक मिलेगा. यह कॉटन-पॉली ब्लेंड फैब्रिक की शर्ट है. इसमें आपको कम्फर्ट और स्ट्रक्चर दोनों का परफेक्ट बैलेंस मिलेगा. स्लिम फिट और बटन-डाउन कॉलर इसे एक शार्प लुक देते हैं. जबकि इस Men's Branded Shirts की रेगुलर लेंथ और कर्व्ड हेम इसे टक इन और टक आउट दोनों तरह से पहनने के लिए परफेक्ट बनाते हैं. स्मार्ट कैजुअल लुक के लिए यह शर्ट एक स्टाइलिश चॉइस है. 

6. क्लासिक स्लिम फिट ब्लू टार्टन शर्ट

Men Classic Slim Fit Tartan Checks Opaque Checked Casual Shirt

ब्लू टार्टन चेक्स कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते, और ये शर्ट इसका सबूत है. इसकी स्लिम, टेलर्ड फिटिंग और लॉन्ग स्लीव्स इसे सालभर पहनने के लिए परफेक्ट बनाते हैं. कॉटन फैब्रिक से बने होने की वजह से यह ब्रीदेबल और कम्फर्टेबल है. डीप नेवी कलर के इस शर्ट को आप ब्लैक या बेज कलर के ट्राउजर्स के साथ परफेक्टली मैच कर सकते हैं. ये शर्ट आपकी वॉर्डरोब में सबसे वर्सेटाइल ऑप्शंस साबित होगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रेंडी स्ट्रीट वियर स्टाइल के लिए इस Quirky Fashion Tips से लें इंस्पिरेशन, मिलेगा फैशनेबल लुक

7. रेड माइक्रो चेक्ड स्लिम फिट शर्ट

Plus Size Men Classic Micro Checks Opaque Checked Casual Shirt

अगर आप क्लासिक चेक्स पसंद करते हैं, लेकिन इसमें कुछ मॉडर्न ट्विस्ट चाहिए, जिससे यह पुराना न लगे, तो इस रेड एंड व्हाइट माइक्रो चेक्ड शर्ट को ट्राय कर सकते हैं. इसका बटन डाउन कॉलर इसे थोड़ा फॉर्मल टच देता है. जबकि इसकी स्लिम फिटिंग आपको शार्प लुक देती है. 100% कॉटन से बनी ये शर्ट हल्की और ब्रीदेबल है, जिससे इसे पूरे दिन पहनना आसान हो जाता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Snitch Shirts For Men Men's Branded Shirts Casual Shirts For Men Snitch Shirts Shirts For Men Branded Shirts fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment