सुबह उठकर लगा लें ये Best Anti Ageing Serum, बुढ़ापे के निशान होने लगेंगे दूर

Best Anti Ageing Serum: उम्र 40 के पार जाने लगी है और अब एजिंग का डर सताने लगा है? घबराइए मत! एंटी एजिंग सीरम की मदद से आप नेचुरल तरीके से अपने स्कीन को जवां और स्मूद बनाए रख सकते हैं.  

author-image
Priya Singh
New Update
Best Anti Ageing Serum

Best Anti Ageing Serum

Best Anti Ageing Serum: मौजूदा समय में हर कोई यंग दिखना चाहता है. लेकिन खराब खान-पान, प्रदूषण, हार्श कैमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग और बिजी लाइफ शेड्यूल की वजह से कम उम्र के लड़के-लड़कियों की स्किन भी बेजान दिखने लगी है. समय के साथ चेहरे का नेचुरल ग्लो कम होने लगा है. ऐसे में अगर आप रूखी सूखी स्किन और एजिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो साइंटिफिक स्किन ट्रीटमेंट के बजाए बेस्ट एंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल करें. यह नेचुरल स्कीन ट्रीटमेंट की तरह काम करता है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लॉन्ग टर्म स्किन बेनिफिट्स देता है. सीरम को लगाने से आपको इंस्टेंट Fashion ओरिएंटेड लुक मिलेगा, जिससे आप हमेशा किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार रहेंगे. तो आइए इन एंटी एजिंग सीरम के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

Advertisment

ट्रेंडी स्ट्रीट वियर स्टाइल के लिए इस Quirky Fashion Tips से लें इंस्पिरेशन, मिलेगा फैशनेबल लुक

Best Anti Ageing Serum: बेदाग निखरी त्वचा के लिए आप भी करें ट्राय

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीलापन आना आम बात है. लेकिन इसे अच्छी स्किनकेयर की मदद से काफी हद तक कम किया जा सकता है. एंटी-एजिंग सीरम आज के समय में सबसे बेहतरीन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स माना जा रहा है. हेल्दी और रिंकल्स फ्री स्किन के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं Anti Wrinkle Serum होता क्या है? यह कैसे काम करता है और कौन-सा सीरम आपके लिए बेस्ट रहेगा? साथ ही, इसे अप्लाई करने के तरीके के बारे में भी जानते हैं, ताकी आप सही तरीके इसे इस्तेमाल कर पाएं. 

1. एंटी-एजिंग सीरम क्या होता है?

Snail Mucin Collagen Boost Serum

एंटी-एजिंग सीरम एक लाइटवेट, फास्ट-एब्जॉर्बिंग लिक्विड होता है, जिसमें पावरफुल एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होते हैं. ये स्किन को रिपेयर और रेजुवेनेट करने का काम करते हैं. इसमें आमतौर पर रेटिनॉल, हयालूरोनिक एसिड, सेंटेला रिवर्सा ( जिसमें पेप्टाइड्स होता है), विटामिन C और निआसिनमाइड जैसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाते हैं. कैफिन युक्त एंटी-एजिंग सीरम स्किन ब्लॉक्स को कसने का काम करते हैं, जिससे स्किन यंग दिखने लगती है. 

2. एंटी-एजिंग सीरम के फायदे

Serum for Anti Aging

एंटी-एजिंग सीरम लगाने से एजिंग स्पॉट और झुर्रियां कम होती हैं. इसे लगाने से स्किन में नेचुरल कोलाजन बढ़ता है, जो एंटी एजिंग की तरह काम करता है. इसमें स्किन के टिश्यू को जोड़कर रखने की क्षमता होती है, जिससे आपकी स्कीन ढीली नहीं पड़ेगी. 

1.) झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करता है

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा का कोलेजन कम होने लगता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं. रेटिनॉल और पेप्टाइड्स युक्त Serum For Glowing Skin कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और त्वचा को टाइट रखते हैं. 

2.) स्किन को हाइड्रेटेड और प्लंप बनाता है

अगर आपकी स्किन ड्राय हो रही है और उस पर लाइन्स दिखने लगी हैं, तो हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम इसे डीप हाइड्रेशन देता है और स्किन को प्लंप और सॉफ्ट बनाता है. 

3.) डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को कम करता है

विटामिन C और निआसिनमाइड युक्त सीरम अनइवेन स्किन टोन से छुटकारा दिलवाता है और डार्क स्पॉट्स, सन डैमेज और पिग्मेंटेशन को कम करता है. 

4.) त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है

पेप्टाइड्स और रेटिनॉल त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखते हैं, जिससे स्किन ढीली नहीं होती और हेल्दी बनी रहती है।

5.) त्वचा को डीटॉक्स करता है

एंटीऑक्सीडेंट युक्त Anti Wrinkle Serum स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो समय से पहले स्किन एजिंग का कारण बनते हैं. 


3. एंटी-एजिंग सीरम में कौन-कौन से एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए?

Anti Aging Night Serum

आप अपने लिए एक परफेक्ट एंटी-एजिंग सीरम की तलाश कर रहे हैं, तो उसमें इन मुख्य इंग्रीडिएंट्स को जरूर देखें:

  • रेटिनॉल (Retinol)- यह कोलेजन बूस्ट करता है और झुर्रियों को कम करता है. 
  • हयालूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid)- यह स्किन को डीप हाइड्रेट करता है. 
  • विटामिन C (Vitamin C)- यह डार्क स्पॉट्स को कम करता है और ग्लो देता है.
  • निआसिनमाइड (Niacinamide)- यह स्किन की टेक्सचर सुधारता है और ऑयल बैलेंस करता है. 
  • पेप्टाइड्स (Peptides)- ये स्किन को टाइट और यंग बनाए रखते हैं.
  • ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट (Green Tea Extract)- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह इंग्रीडिएंट स्किन को डैमेज होने से बचाता है.

यह भी पढ़ें: ओडिया संस्कृति की पहचान हैं ये हाथ से बनी Sambalpuri Saree For Women, जो देंगी आपको शाही लुक

4. Best Anti Ageing Serum लगाने का सही तरीका

Retinol & Peptide Serum

मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन में एंटी-एजिंग सीरम लगाने के लिए सबसे पहले फेसवॉश करें. फिर सन डैमेज और डार्क स्पॉट्स से बचाव के लिए विटामिन C सीरम लगाएं. उसके बाद, स्किन को हाइड्रेट करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं और अंत में UVA/UVB किरणों से प्रोटेक्शन के लिए सनस्क्रीन (SPF 30+) लगाएं. नाइट स्किन केयर रूटीन में क्लेंजिंग और टोनिंग की मदद से दिनभर की गंदगी और मेकअप हटाएं. इसके बाद, स्किन रिपेयर और एंटी-एजिंग के लिए रेटिनॉल या पेप्टाइड सीरम का इस्तेमाल करें. अब एक्स्ट्रा हाइड्रेशन के लिए नाइट क्रीम लगाएं.

5. क्या एंटी-एजिंग सीरम के कोई साइड इफेक्ट्स हैं?

Cocktail Anti-Aging Serum

रेटिनॉल युक्त सीरम शुरू में हल्की ड्रायनेस या पीलिंग कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो कम प्रतिशत वाला सीरम चुनें. इससे साइड इफेक्ट्स की संभावना कम हो जाती है. एंटी एजिंग सीरम लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल भी न भूलें. क्योंकि ये एक्टिव इंग्रीडिएंट्स सन एक्सपोजर के साथ ज्यादाा रिएक्टिव होते हैं. अगर आपकी एलर्जी का ज्यादा खतरा है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

Best Anti Ageing Serum Anti Wrinkle Serum Serum For Glowing Skin Anti Ageing Serum fashion news in hindi skincare tips फैशन न्यूज स्किनकेयर टिप्स स्किनकेयर
      
Advertisment