/newsnation/media/media_files/2025/02/24/hnyD83N9jcjLtIncWpYW.jpg)
Skincare For Holi 2025: रंगों का पर्व होली आने वाला है. इस दिन यूं तो रंगों से खेलने में खूब मजा आता है, लेकिन होली के रंग स्किन, बालों, नेल्स और लिप्स को काफी नुकसान पंहुचा सकते हैं. चाहे हर्बल रंगों का इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन कोई पक्का रंग भी लगा सकता है. ऐसे में आजकल केमिकल और सिंथेटिक कलर मिलते हैं, जो स्किन को पूरी तरीके से खराब कर सकते हैं और फैशन के चक्कर में लेने के देने पड़ जाते हैं.
रंगों से होने वाली परेशानियां
रंगों से स्किन पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें चकत्ते पड़ना, रैशेज होना, त्वचा कट-फट या छिलना और स्किन डैमेज होना. अगर आप चाहते हैं कि इन परेशानियों से आप बचे रहे, तो इन स्किनकेयर टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Summer Ethnic Fashion Trends: गर्मियों में पाना है फैशनेबल और आरामदायक लुक? इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
Skincare For Holi 2025 यहां जानें आसान टिप्स
यहां आपको कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिसमें मॉइस्चराइज़र, सनस्क्रीन, लिप बाम, नेल पेंट और ऑयल शामिल हैं. ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं पूरी प्रोटेक्शन देते हैं. आप इन्हें अपने लाइफस्टाइल में भी इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. तो इन आसान सी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन, बालों, लिप्स, नेल्स को बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. होली का त्योहार इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
होली खेलने से पहले इन टिप्स को करें फॉलो
1. स्किन को मॉइस्चराइज़ करें
इस बार होली खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथ और कान को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें. इस Best Skincare Product से स्किन को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.
आप पूरी बॉडी पर भी मॉइस्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं. इससे कहीं भी रंग लगने पर स्किन को नुकसान नहीं होगा, जिससे रैशेज या दाने होने का रिस्क भी कम हो जाएगा.
2. सनस्क्रीन लगाएं
होली खेलने से पहले Skincare Tips के लिए सनस्क्रीन लगाना भी ज़रूरी है, क्योंकि सनस्क्रीन लगाने से स्किन को धूप और टैनिंग से बचाया जा सकता है और होली के रंग स्किन के अंदर भी नहीं जा पाते हैं.
आप 50 एसपीएफ़ प्रोटेक्शन वाला सनस्क्रीन लगाएं साथ ही वॉटर रेज़िस्टेंट सनस्क्रीन का चुनाव करें, जो लम्बे टाइम तक स्किन पर टिका रहेगा.
3. लिप बाम लगाएं
होली खेलने से पहले लिप्स को पक्के और हानिकारक रंगों से बचाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल करें. इससे केमिकल वाले रंगों से होठों को बचाया जा सकता है.
इससे लिप्स को धूप से भी बचाया जा सकता है साथ ही उन्हें पोषण भी मिलता है. इससे लिप्स काले भी नहीं होते हैं.
4. नेल वार्निश करें
होली से पहले नाखूनों पर नेल वार्निश करने से उन्हें होली के रंगों से बचाया जा सकता है. नेल्स पर आप क्यूटिकल ऑयल भी लगा सकती हैं.
नेल्स पर नेल पेंट लगाना जरुरी होता है, क्योंकि नेल्स पर अगर होली के रंग चढ़ जाए तो वह महीनो तक जमा रहते हैं, इसलिए नेल पेंट होली के एक दिन जरूर लगाएं.
Holi Fashion Trends For 2025: होली सेलिब्रेशन में चाहिए फ्रेश लुक? इन कलरफुल आउटफिट्स आइडियाज से मिलेगी मदद
5. बालों पर तेल जरूर लगाएं
इन दिनों केमिकल और सिंथेटिक कलर मिलते हैं, जो बालों पर लग जाएं तो उन्हें पूरी तरीके से डैमेज कर सकते हैं. इसलिए बालों का ख्याल रखना जरूरी है.
अगर आप होली के रंगों से अपने बालों को बचाना चाहते हैं, नारियल का तेल हल्का गर्म कर लें और फिर उससे रात में स्कैल्प की अच्छे से मालिश करें. बाल अच्छे से तेल से कवर हो जाना चाहिए इससे रंग काफी आसानी से उतर जाएगा.
होली खेलने के बाद इन टिप्स को करें फॉलो
- रंग छुड़ाने के लिए स्किन को रगड़कर बिल्कुल नहीं धोना चाहिए
- रंग छुड़ाने के बाद आप मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- पक्के रंग को हटाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए
- सॉफ्ट साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं और कपड़े धोने वाले साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
- स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।