/newsnation/media/media_files/2025/02/24/frDAcezW0HOwPR5dYKdY.jpg)
Holi Fashion Trends For 2025
Holi Fashion Trends For 2025: होली का पर्व आने वाला है. इसे लोग हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाते हैं. इस साल होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा और अगले दिन यानी कि 14 मार्च 2025 को होली खेली जाएगी. ऐसे में यहां सफ़ेद के साथ अलग-अलग कलर में आ रहे आउटफिट्स के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके बोरिंग लुक को एकदम कूल और फ्रेश बना देंगे, जिससे इस बार परफेक्ट होली वाइब्स मिलेगी.
आप सुंदर नजर आने के लिए इन आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं. इन फैशन आउटफिट्स में साइज के भी अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं, जिससे बेहतर फिटिंग मिल जाती है.
Summer Ethnic Fashion Trends: गर्मियों में पाना है फैशनेबल और आरामदायक लुक? इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
Holi Fashion Trends For 2025: ट्रेडिशनल और वेस्टर्न स्टाइल के देखें ऑप्शन
इन्हें वियर करके आप होली पर फोटो अच्छे से क्लिक कर पाएंगी. यहां ट्रेडिशनल और वेस्टर्न स्टाइल के लिए आउटफिट्स के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे. इन्हें बनाने में सॉफ्ट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन पर बिल्कुल नहीं चुभेगा. इसे होली के अलावा समर सीजन में भी पहन सकते हैं, जो आपके लाइफस्टाइल में काफी काम आएंगे.
1. Libas Kurta with ट्रॉउज़र एंड दुप्पटा
ट्रेडिशनल और कैजुअल आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है. व्हाइट कलर में आ रहे सूट पर जिन पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है. स्ट्रेट पैटर्न वाले इस कुर्ते को होली के अलावा गर्मियों में भी पहनकर काफी ज्यादा कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं. रेगुलर फिटिंग वाले इस कुर्ता को हाई क्वालिटी वाले फैब्रिक से बनाया गया है.
इसमें साइज के काफी सारे ऑप्शन आ रहे हैं, जिससे आपको अपने हिसाब से अच्छी फिटिंग वाला ऑप्शन मिल जाएगा. Dress For Holi को आप मैचिंग ईयररिंग और लाइट मेकअप के साथ वेयर कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं, जिससे कोई आपकी तारीफ़ करते नहीं थकेगा. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह परफेक्ट ऑप्शन है. Libas Kurta Set Price: Rs1699
2. Anouk Men कॉलर कुर्ता
सफेद कलर में आ रहा रहा शॉर्ट कुर्ता पहनने में काफी आरामदायक है. इसे जींस और पजामा के साथ पहना जा सकता है, जिससे आपको परफेक्ट Holi 2025 आउटफिट मिलता है. कॉटन ब्लेंड फैब्रिक वाले इस कुर्ता को मशीन वॉश किया जा सकता है. होली के अलावा आप इसे कैजुअल ऑकेजन या रेगुलर तौर पर पहन सकते हैं. यूज़र्स की तरफ से भी इसे टॉप रेटिंग्स मिली है.
इसमें कलर के और दो प्यारे ऑप्शन मिल रहे हैं. कुर्ता का फैब्रिक स्किन पर एकदम सॉफ्ट रहता है. इसे पहनकर आप शाम को होली मिलन समारोह में भी शामिल हो सकते हैं. हटकर लुक चाहिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है. Anouk Kurta Set Price: Rs659
3. Aawari Pink & White मैक्सी ड्रेस
इस स्लीवलेस मैक्सी ड्रेस में स्ट्रेप लगी है. होली के अलावा समर सीजन में महिलाओं की ड्रेसिंग स्टाइल बेहतर बनाने के लिए इस ड्रेस को पहना जा सकता है. हल्के और प्रिंटेड पैटर्न वाली इस मैक्सी ड्रेस को पहनकर आपको कूल लुक मिलता है और आराम भी. खूबसूरत कलर वाली ड्र्रेस दिखने में भी काफी खूबसूरत है. यह ड्रेस देखने में काफी शानदार, खूबसूरत और स्टाइलिश है.
इस Dress For Holi में साइज के कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे आपको बेहतर फिटिंग मिल जाती है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह एक परफेक्ट ऑप्शन है. किसी पार्टी में पहनने के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है. ड्रेस की क्वालिटी भी काफी अच्छी है. Aawari Maxi Dress Price: Rs906
4. StyleCast x Revolte होली मिनी ड्रेस
मिनी लेंथ वाली स्लीवलेस ड्रेस का राउंड नेक स्टाइल है. कैजुअल तौर पर भी इसे पहना जा सकता है. ड्रेस काफी हल्की है और गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एकदम आरामदायक है. इसे सिर्फ मशीन वॉश किया जा सकता है. यूज़र्स ने इसे अच्छा फीडबैक दिया है. इसमें आपको अपने मन मुताबिक साइज ऑप्शन मिल जाएगा. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं.
इसे पहनकर परफेक्ट होली वाली वाइब्स मिलेगी और आपका लुक भीड़ में भी सबसे अलग दिखेगा. Holi Dress आपको बैलेंस्ड वे में प्रेजेंट करती है. इसमें आपका ओवरऑल लुक भी सूदिंग नजर आता है. StyleCast x Revolte Mini Dress Price: Rs968
5. Anouk Men प्रिंटेड फ्लोरल कुर्ता
ग्रे कलर का फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता लॉन्ग स्लीव्स में आता है. इसकी नी लेंथ है और स्ट्रेट हेम है. कुर्ता डिजाइन और फैब्रिक में फ्रेशनेस देता है. कुर्ता को पजामा या जींस के साथ पहना जा सकता है. इसे आप Holi 2025 पर ही नहीं, बल्कि आउटिंग या कॉलेज और ऑफिस या पूजा के पर्पज से भी यूज कर सकते हैं.
कुर्ता आपके फेस्टिव मूड को एन्हैंस करने का काम करता है साथ ही इसे आसानी से पहना जा सकता है. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. Anouk Kurta Price: Rs979
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।