/newsnation/media/media_files/2025/02/24/Y6GQtVqLBpyylSoMT0hn.jpg)
Summer Ethnic Fashion Trends
Summer Ethnic Fashion Trends: चंद दिनों में गर्मियों के सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे मौसम में लाइट कलर के कपड़े पहनना महिलाओं को काफी पसंद होता है, क्योंकि ये काफी आरामदायक होने के साथ ही गर्मियों में पहनने के लिए अच्छे भी होते हैं. अगर आप फैशन से समझौता नहीं करना चाहती हैं और गर्मी में परेशान भी नहीं होना चाहती हैं, तो ये एथनिक वियर के ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं.
इन आउटफिट्स को पहनकर आप निकलेंगी तो एथनिक लुक्स से लोगों को काफी प्रभावित भी करेंगी. ये हल्के ढीले ढाले और सहज कपड़े आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देंगे. इनका फैब्रिक भी काफी सॉफ्ट है, जिससे न तो स्किन पर इरिटेशन होगी और न ही पसीना आएगा साथ ही आप इन आउटफिट्स को पूरा दिन आसानी से पहन सकती हैं.
Summer Ethnic Fashion Trends: यहां जानें समर फैशन टिप्स
इन आउटफिट्स में सूट, कुर्ती, मैक्सी ड्रेस और एथनिक स्कर्ट शामिल हैं, जो आपके लाइफस्टाइल के साथ मैच करेंगे. गर्मी में अगर भारी-भरकम कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं तो इन हल्के कपड़ों का चयन कर सकती हैं और ज्वेलरी, हेयर स्टाइल और एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को और भी बेहतरीन बना सकती हैं. इन्हें आप क्लीन करने के लिए आसानी से वॉश भी कर सकती हैं. अच्छा फैब्रिक होने की वजह से फैब्रिक न तो सिकुड़ेगा और न ही फेड होगा.
1. Inddus एम्ब्रॉइडरी कुर्ता विद ट्राऊजर एंड दुपट्टा
टॉप रेटेड ब्रीदेबल और कंफर्टेबल फैब्रिक से डिजाइन किया गया कुर्ता सेट लाइटवेट होने के साथ-साथ एलिगेंट लुक और डैशिंग पर्सनैलिटी देता है. कुर्ता सेट आपकी ग्रेसफुल ब्यूटी को प्रेजेंट करने में मदद करेगा. यूज़र्स में भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है.
इस Ethnic Wear का फैब्रिक आपकी बॉडी पर इरीटेशन या इचिंग भी नहीं करता है. यह बार-बार वॉश के बाद भी सिकुड़ती नहीं है. इसका मटेरियल ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग है. प्योर एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. Inddus Kurta Set Price: Rs3485.
2. MANVAA Women Pure कॉटन स्ट्रेट सूट सेट
प्योर कॉटन फैब्रिक से बने सूट की काफ लेंथ है और इसे रेगुलर वेयर, ऑफिस वेयर और पार्टी वियर के तौर पर पहना जा सकता है. रेडी टू वेयर सलवार सूट को पहनकर आपका लुक काफी ज्यादा रॉयल व एलिगेंट लगेगा और आपकी पर्सनैलिटी उभर कर आती है. इसमें और भी कलर के ऑप्शन मिल रहे हैं.
इस सूट को सिर्फ ड्राईक्लीन ही किया जा सकता है. यह आपकी स्किन के कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखेगा और आपको किसी तरह की कोई इरिटेशन नहीं होगी. इसमें साइज के कई ऑप्शन मिल रहे हैं. हाई क्वालिटी का यह सूट राउंड नेक स्टाइल में आता है. MANVAA Salwar Suit Price: Rs1950
3. Nayo प्रिंटेड कुर्ता विद प्लाजो
कॉटन फैब्रिक से बना कुर्ता सेट न सिर्फ आपको कंफर्टेबल रखता है बल्कि लुक को स्टाइलिश भी बनाता है. सूट का फैब्रिक स्किन पर भी जेंटल रहता है. Summer Dress को मेंटेन करना भी आसान रहता है. किसी भी फैमिली फंक्शन, गेट-टुगेदर, या फिर पूजा के दौरान स्टाइल कर सकती हैं.
इस सूट का खूबसूरत प्रिंट काफी सोबर है. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन भी मिलते हैं, जिससे आपको रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. इसमें प्रॉपर वेंटिलेशन बना रहता है, जिससे गर्मियों में पसीना आने की दिक्कत नहीं रहती है. Nayo Salwar Suit Price: Rs1399
4. Clora Creation बांधनी प्रिंटेड प्लेयर्ड मैक्सी स्कर्ट
इसे आप टॉप या शर्ट के साथ पहनकर क्लासी कॉम्बिनेशन बना सकती हैं. एथनिक स्कर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी है, जो गर्मियों में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके साथ पहनने के लिए कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट को चुन सकती हैं. यह लुक आपको भीड़ में भी सबसे हटकर व स्टाइलिश दिखाएगा.
इसे पहनकर आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है. कंफर्ट और फिटिंग का खास ध्यान रखते हुए Summer Dress को बनाया गया है.
इस ड्रेस का काफी लाइट वेट है और इसे किसी भी ओकेजन पर वियर किया जा सकता है. Clora Creation Skirt Price: Rs1103
5. DressBerry Ethnic शिफॉन मैक्सी ड्रेस
कहीं पिकनिक पर जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस आपकी आउटिंग के लिए परफेक्ट बना देगी. इस ड्रेस को पहनकर आपको काफी कम्फर्ट मिलता है. ड्रेस का प्रिंट काफी प्यारा है, जो आपके लुक में चार चाँद लगा देता है. शिफॉन फैब्रिक से बनी ड्रेस लाइट वेट में आती है और इसे यूज़र्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है.
इस Ethnic Wear को क्लीन करने के लिए घर पर मशीन वॉश किया जा सकता है. इसे पहनकर न तो बॉडी में किसी तरह की कोई इरिटेशन होती है और न ही पसीना आता है. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. DressBerry Dress Price: Rs869
Summer Ethnic Fashion Trends में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।