क्लासिक ट्रेडिशनल लुक के लिए Red Bandhani Sarees को करें कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर

Red Bandhani Sarees: दुल्हन साड़ी लुक की बात आती है, तो बांधनी साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप न्यूली वेडेड हैं और फेस्टिव ऑकेजन पर पहनने के लिए रेड कलर में कोई अच्छी-सी साड़ी ढूंढ रही हैं,  तो इस कलेक्शन को एक्सप्लोर करें. 

author-image
Priya Singh
New Update
Red Bandhani Sarees

Red Bandhani Sarees

Red Bandhani Sarees: बांधनी एक खूबसूरत पारंपरिक प्रिंट है, जिसे टाई-डाई तकनीक से तैयार किया जाता है. यह भारत की सबसे पुरानी कला शैलियों में से एक है, जिसमें कपड़े को छोटी-छोटी गांठों में बांधकर मनमोहक पैटर्न बनाए जाते हैं. खासतौर पर रेड बंधनी साड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, क्योंकि इसका ब्राइट कलर Fashion हर मौके पर परफेक्ट लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेड बांधनी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल करने से यह और भी खूबसूरत लगती है? अगर आप भी रेड बांधनी साड़ी को अलग-अलग तरीकों से पहनना चाहती हैं, तो यहां 5 शानदार कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के ऑप्शन दिए गए हैं.

Advertisment

Fashion Tips विपरीत दिशा में क्यों होते हैं पुरुषों और महिलाओं की शर्ट के बटन, ये है इसके पीछे की वजह

फ्रेश और वाइब्रेंट लुक के लिए Red Bandhani Sarees अपने वॉर्डरोब में करें शामिल

बांधनी साड़ी को कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करने से एक एडिशनल कलर लुक मिलता है, जो ट्रेडिशनल आउटफिट में एक मॉडर्न ट्विस्ट लाता है. अगर आप मॉडर्न फैशन लवर हैं, तो इस तरह से अपनी साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. इससे ज्वैलरी के ऑप्शन में बढ़ जाते हैं. शादी-विवाह पर गिफ्ट करने के लिए भी ये Jaipuri Bandhani Saree उपयुक्त ऑप्शन हैं. ये हर इंडियन स्किन टोन को कॉम्पलिमेंट करता है. 

1. रेड बांधनी साड़ी विद क्रीम कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Red Bandhani Sarees

आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो रेड बांधनी साड़ी को क्रीम कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करें. यह साड़ी ब्राइट रेड बेस पर व्हाइट और यलो प्रिंट्स के साथ आती है. इसे स्लीवलेस क्रीम ब्लाउज के साथ पहनने से इसका लुक और भी क्लासी लगेगा. यह Jaipuri Saree कॉम्बिनेशन आपके लुक को मिनिमल और ग्रेसफुल बना सकता है. 

2. रेड बांधनी साड़ी विद प्रिंटेड कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Jaipuri Bandhani Saree

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो ये डार्क रेड बांधनी साड़ी पहन सकती हैं. इस साड़ी में आपको इतना प्यारा लुक मिलेगा कि किसी की नजर आप पर से नहीं हटेगी. इस साड़ी का बॉर्डर मौव, व्हाइट और ब्लैक प्रिंट्स के साथ आता है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है. अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए इसे क्वार्टर स्लीव्स वाले प्रिंटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल करें. यह Jaipuri Bandhani Saree न केवल कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करेगा बल्कि साड़ी के बॉर्डर को भी खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करेगा.

3. रेड बांधनी साड़ी विद ग्रीन कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Jaipuri Bandhani Saree

रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन क्लासिक और ट्रेडिशनल माना जाता है. अगर आप शादी या किसी फेस्टिव फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक चाहती हैं, तो यह Jaipuri Saree ऑप्शन बेस्ट रहेगा. इस रेड बांधनी साड़ी का फैब्रिक पॉली शिफॉन है, जो हल्का लुक देता है. इसमें ट्रेडिशनल मोटिफ्स और एम्बेलिश्ड बॉर्डर भी दिया गया है. इसे सॉलिड ग्रीन ब्लाउज के साथ पहनें, जो इसके रेड बेस के साथ खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बनाएगा.

यह  भी पढ़ें: Holi Dresses For Women होली पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने के लिए आजमा सकते हैं ये फैशन टिप्स

4. रेड बांधनी साड़ी विद ब्लैक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Jaipuri Saree

आप एक बोल्ड और यूनिक लुक पाना चाहती हैं, तो ब्लैक और रेड का कॉम्बिनेशन बेस्ट रहेगा. यह ब्राइट रेड क्रेप बंधनी साड़ी ब्लैक बॉर्डर के साथ आती है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है. इस खूबसूरत Red Bandhani Sarees को सॉलिड ब्लैक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं या फिर कोई प्रिंटेड ब्लैक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. यह लुक खासतौर पर नाइट पार्टीज या ट्रेडिशनल इवेंट्स के लिए परफेक्ट रहेगा.

5. रेड बांधनी साड़ी विद यलो कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

Jaipuri Sarees

स्प्रिंग या समर सीजन के लिए अगर आप फ्रेश और वाइब्रेंट लुक चाहती हैं, तो रेड बांधनी साड़ी को यलो ब्लाउज के साथ स्टाइल करें. यह साड़ी बहुत मिनिमल लुक में आती है, जिसमें ट्रायंगल शेप यलो बांधनी प्रिंट दिया गया है. इसे हॉल्टर नेक यलो ब्लाउज के साथ पहनें, जो इसे मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा. तो अगली बार जब भी आप रेड Jaipuri Bandhani Saree पहनें, तो इनमें से कोई भी कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज ट्राई करें और अपने लुक को एक नया ट्विस्ट दें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News Bandhani Saree Bandhani Sarees Jaipuri Saree fashion trends Jaipuri Bandhani Saree Red Bandhani Sarees fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स
      
Advertisment