Holi Dresses For Women: होली का त्योहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल फ्लॉन्ट करने का भी मौका होता है. जब दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी मिलने आते हैं, तो हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी होली पार्टी में अपना लुक खास बनाना चाहती हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर अपना स्टाइल अपग्रेड कर सकती हैं. यहां हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड हिसाब से कुछ Fashion टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इस होली सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं.
Fashion Tips: फुटवियर शौकीनों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, मिलेंगे सस्ते और बेहतरीन आइटम्स
Holi Dresses For Women जो आपको देंगे सुपर गॉर्जियस लुक
अगर आपने अभी तक होली की शॉपिंग नहीं कि है, तो यह शॉपिंग गाइड केवल आपके लिए है. यहां हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से आपके लिए कुछ जबरदस्त आउटफिट्स आइडिया लेकर आए हैं, जो आपके होली लुक को सुपर गॉर्जियस बना सकते हैं. त्योहार के सीजन में ट्रेडिशनल दिखने के लिए इन आउटफिट्स को आप लाइटवेट ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकती हैं. साथ ही, इन कलरफुल ट्रेडिशनल लुक में मिनिमल मेकअप बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा. इसलिए Holi Outfits के साथ सिंपल सटल तरह की ही मेकअप करें.
1. सफेद आउटफिट का जादू
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/XYGX5nrVFi5p7EZHmNxe.jpg)
होली और सफेद कपड़े. ये कॉम्बिनेशन हर साल ट्रेंड में रहता है. सफेद अनारकली सूट, कुर्ता-चूड़ीदार या सिंपल व्हाइट शर्ट को आप किसी रंगीन दुपट्टे या स्टोल के साथ पेयर कर सकती हैं. ध्यान रखें कि Dress For Holi में कॉटन या लिनेन जैसे हल्के फैब्रिक चुनें, ताकि रंग आसानी से निकल जाएं और आपको कंफर्ट भी मिले.
2. इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट आजमाएं
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/tcJpJrWW3R5nXYtdveHi.jpg)
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ नया ट्राय करना है, तो इंडो-वेस्टर्न स्टाइल परफेक्ट रहेगा. प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्कर्ट के साथ शॉर्ट कुर्ता, या फिर जींस के साथ लॉन्ग कुर्ता और शॉर्ट जैकेट पहनकर आप Holi Outfits में एक स्टाइलिश और कूल लुक पा सकती हैं. इनके साथ सनग्लासेस पेयर करना न भूलें.
3. ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स अपनाएं
/newsnation/media/media_files/2025/02/23/cCoF0DrhKfyy0mKV2oO4.jpg)
सफेद पहनना पसंद नहीं है, तो कोई बात नहीं! इस होली, पीला, गुलाबी, हरा या नारंगी जैसे ब्राइट और वाइब्रेंट रंग ट्राय करें. आप अपने Dress For Holi लुक में रंग-बिरंगे स्कार्फ, दुपट्टे या ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी ऐड करके भी अपनी स्टाइल को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. रंग-बिरंगे कपड़े होली के समय बहुत अच्छे लगते हैं और इससे ये भी पता चलता है कि अब वसंत का मौसम आने वाला है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।