जींस-टॉप के साथ ये स्टाइलिश ईयररिंग्स बना देंगे आपको इंडो-वेस्टर्न क्वीन

अक्सर गर्ल्स जींस-टॉप (Jeans Top) पर कौन-से इयररिंग्स पहने, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि जीन्स-टॉप पर कई लड़कियां ऐसे ईयररिंग्स (Earings) पहन लेती हैं, जिनसे उनका लुक खराब हो जाता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
stylish earings on jeans top

stylish earings on jeans top ( Photo Credit : News Nation)

अक्सर गर्ल्स जींस-टॉप (Jeans Top) पर कौन-से इयररिंग्स पहने, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि जीन्स-टॉप पर कई लड़कियां ऐसे ईयररिंग्स (Earings) पहन लेती हैं, जिनसे उनका लुक खराब हो जाता है. किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ आपको सोच-समझकर ईयररिंग्स पहनने चाहिए, वरना आपके लुक को हाइलाइट होने की बजाय फैशन ब्लंडर (Fashion Blunder) बनने में देर नहीं लगती. आज हम आपसे इसी बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि जींस टॉप के साथ आपको कौन से ईयररिंग्स पहनने चाहिए.   

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर का बैकलेस रेड आउटफिट, फैंस के दिल को कर गया हिट

1. ईयर कफ 
इस तरह के ईयररिंग्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि अगर आपने पियर्सिंग नहीं कराई है, तो भी आप बड़ी आसानी से इयर कफ ईयररिंग्स को पहन सकते हैं. 

2. ड्रॉप पर्ल ईयररिंग्स 
पर्ल जूलरी भी लगभग हर आउटफिट के साथ अच्छी लगती है. खासकर अगर आप जींस –टॉप पहन रहे हैं, तो ड्रॉप पर्ल ईयररिंग्स आपके लुक को और भी हाइलाइट करेंगे.

3. हूप ईयररिंग्स 
आपको अगर समझ नहीं आ रहा कि जींस -टॉप के साथ क्या पहनें, तो बिना कुछ सोचे हूप ईयररिंग्स सबसे परफेक्ट है। इससे आपका लुक बहुत स्टाइलिश लगता है.

यह भी पढ़ें: स्किन को टैन होने से बचाना है, इन घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाना है

4. ड्रैंगलर्स 
ड्रैंगलर्स भी आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है. आपको बस टॉप से मिल-जुलते ड्रैंगलर्स चुनने हैं और आप परफेक्ट लुक रेडी है.

5. फेदर ईयररिंग्स 
आजकल ऑर्टिफिशियल पंख वाले ईयररिंग्स भी ट्रेंड में है, इसलिए आपने अगर यह ईयररिंग्स ट्राई नहीं किए हैं, तो आपको एक बार ये ईयररिंग्स जरूर ट्राई करने चाहिए.

6. हार्ट शेप ईयररिंग्स 
हार्ट शेप ईयररिंग्स भी काफी स्टाइलिश ऑप्शन है. आप स्टड, हार्ट शेप हूप स्टाइल पैटर्न वाले ईयररिंग्स ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में छुपा है इतिहास का रहस्य, इन जगहों पर आज भी मौजूद है निशान

7. चेन ईयररिंग्स 
चेन स्टाइल ईयररिंग्स भी जीन्स-टॉप के साथ एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के ईयररिंग्स पार्टी में भी पहने जा सकते हैं.

how to style kurti with jeans hindi kurti style with jeans how to style white kurti with jeans earings how to look stylish in jeans and top
      
Advertisment