सोनम कपूर का बैकलेस रेड आउटफिट, फैंस के दिल को कर गया हिट

बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जितनी अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती है. उतने ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ये हम नहीं कह रहे. ये सोशल मीडिया पर उनकी वायरल हो रही तस्वीरें कह रही हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Sonam Kapoor

Sonam Kapoor ( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जितनी अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती है. उतने ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ये हम नहीं कह रहे. ये कह रही हैं सोशल मीडिया पर उनकी वायरल हो रही तस्वीरें. बता दें हाल ही में, सोनम ने एक फोटोशूट करवाया है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में वे रेड कलर की बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. उनका ये आउटफिट काफी रीविलिंग लग रहा है. 

Advertisment

                                         publive-image

सोनम की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने रेड मिडी ड्रेस के साथ ब्लैक कलर के हाई बूट्स कैरी किए हुए हैं. जो उन्हें काफी अट्रैक्टिव बना रहें हैं. वहीं सोनम ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए रेड स्लिंग बैग भी हाथों में पकड़ा हुआ है. साथ ही फेस पर न्यूड मेकअप उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस इस आउटफिट में बाकमाल लग रही हैं. 

                                         publive-image

अब ये तो हो गई ड्रेस और मेकअप की बात. जरा आउटफिट को डीटेल में एक्प्लेन (explain) करें तो सोनम के आउटफिट में राउंड नेकलाइन दी गई है. जिसमें रफल्ड पैटर्न वाली चौड़ी पट्टी को जोड़ा गया है. वहीं थ्री फोर्थ (three-fourth) बैलून स्लीव्स (balloon sleeves) दी गई है. जो एक्ट्रेस को एक तरह का कम्फर्ट देती हुई नजर आ रही है. ड्रेस को थाई पोर्शन से माइक्रो प्लीट्स के साथ रफल्ड पैटर्न में रखा गया है. वहीं उनकी वेस्टलाइन पर एक ब्लैक बेल्ट बंधी हुई थी. जो उनके आउटफिट को एक अच्छी खासी शेप दे रही है. 

                                         publive-image

इसमें कोई दोराय नहीं है कि फैंस को सोनम का ये सिजलिंग अवतार बेहद पसंद आ रहा है. और ये पहली बार नहीं है कि सोनम इस हॉट अवतार में दिखी हो. इससे पहले भी वे कई बार बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नजर आ चुकी हैं. कहना गलत नहीं होगा कि उनके आउटफिट्स उनके सभी फैंस को बहुत पसंद आते हैं. फैंस ना सिर्फ उनकी पहनी गई ड्रेसिज को पसंद करते हैं. बल्कि उन्हें फॉलो भी करते हैं. इंडस्ट्री में उन्हें फैशनिस्टा भी यूं ही नहीं कहा जाता. वो हमेशा से ही फैशन के मामले में हीरोइन्स को टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं. 

                                        publive-image

सोनम की इस ड्रेस की तारीफ जितनी उनके फैंस कर रहें हैं. उतने ही बॉलीवुड सेलेब्स भी. जिसमें एक्ट्रेस के डैड अनिल कपूर (Anil kapoor) भी शामिल है. बेटी की इन खूबसूरत पिक्चर्स को देखकर पापा से रुका नहीं गया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सोनम की तस्वीरों पर 'Fab Pics' लिखते हुए कमेंट पोस्ट किया. इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस हमेशा ही अपने फैशन से सभी का दिल लूट ले जाती हैं.  

                                       publive-image

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम को लास्ट टाइम डेड अनिल कपूर के साथ वेब सीरीज 'एके वर्सेस एके' (AK verses AK) में देखा गया था. और फिल्मों की नजर से वो साल 2019 में फिल्म 'जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'सांवरिया' से किया था. इसके बाद सोनम ने 'दिल्ली-6', 'खूबसूरत', 'नीरजा', 'प्रेम रतन धन पायो', 'वीरे दी वेडिंग' और 'रांझणा' जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया. 

Source : News Nation Bureau

sonam revealing dress Sonam Kapoor on Jahnvi Kapoor Sonam Kapoor backless dress sonam kapoor hot sonam kapoor outfit sonam kapoor dress sonam pleasing outfit Sonam Kapoor Photostoshoot
      
Advertisment