/newsnation/media/media_files/2025/02/27/I9Eii3Um6R5ATUVjNTBQ.png)
Latest Holi Outfits Trends Photograph: (myntra.com)
Latest Holi Outfits Trends: अगर आपने अभी तक अपने होली पार्टी लुक के बारे में कुछ प्लान नहीं किया है तो टेंशन छोड़िए और होली के इन फैशन टिप्स पर एक नजर डालिए. यहां हमने आपके लिए कलरफुल होली आउटफिट्स को लिस्ट किया हैं. ये आउटफिट्स आपके त्योहार का मजा दोगुना करने के साथ उसमें उत्साह और उमंग के नए रंग भरने वाले है. होली के दिन अगर आप सफेद कपड़ें पहनते हैं तो इससे आपको फेस्टिवल लुक मिलता हैं. वाइट कलर आपके लुक को कूल और Fashion को अट्रैक्टिव बनाता हैं. इसके साथ ब्लू जींस आपके लुक को कंप्लीट करती हैं. होली के दिन आप कंफर्टेबल और एथनिक लुक भी कैरी सकते हैं.
Latest Holi Outfits Trends में क्या है खास?
अगर आप होली के लिए कोई परफेक्ट आउटफिट तलाश कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. यहां हमने आपके लिए वाइट टी-शर्ट, जींस पैंट, हॉट पैंट शॉर्ट्स और कॉटन टी-शर्ट को लिस्ट किया हैं. ये सभी ट्रेंडी कलेक्शन आपके स्टाइल को अट्रैक्टिव बना देते हैं. इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट होली लुक मिल जाता है. इनको बनाने में काफी प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक का प्रयोग किया गया हैं, जो आरामदायक फील देता हैं. इसमें आपको कलर व डिजाइन के काफी सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.
1. रंग बरसे होली टाइपोग्राफी प्रिंटेड टी-शर्ट
यह पुरुषों के लिए आने वाला सफ़ेद और नेवी ब्लू कलर का रंग बरसे प्रिंट वाला टी-शर्ट हैं. इस Best Holi Clothes रंग बरसे होली टाइपोग्राफी प्रिंटेड टी-शर्ट में आपके राउंड नेक मिल रहा हैं.
हॉफ आस्तीन वाला यह टी-शर्ट प्योर कॉटन फैब्रिक से बना हैं. रेगुलर फिट साइज वाले इस टी-शर्ट को पहनकर आप इस होली अट्रैक्टिव लुक पा सकते हैं. BonOrganik Men White & Navy Blue Rang Barse Holi Typography Printed T-shirt Price: Rs 489
2. कॉटन हॉट पैंट शॉर्ट्स
यह पुरुषों के लिए आने वाला बेज कलर का स्लिम फिट कॉटन हॉट पैंट शॉर्ट्स हैं. इस Holi Outfits For Men को होली में किसी भी शर्ट या टी शर्ट के साथ मैच कर सकते हैं. बेज कलर के सॉलिड मिड-राइज़ हॉट पैंट में आपको 4 पॉकेट और बटन क्लोज़र मिल रहा हैं.
स्लिम फिट साइज का यह पैंट कॉटन फैब्रिक से बना हैं. ठोस पैटर्न वाला यह पैंट घुटने से ऊपर तक की लंबाई के साथ आ रहा हैं. Snitch Men Beige Slim Fit Cotton Hot Pants Shorts Price: Rs 887
3. पीच रंग की शुद्ध कॉटन टी-शर्ट
पीच कलर की यह टी-शर्ट शुद्ध कॉटन फैब्रिक से बनी हैं. पुरुषों के लिए आने वाली इस Best Holi Clothes टी-शर्ट में आपको चार साइज विकल्प मिल रहा हैं. ठोस पैटर्न वाली इस टी-शर्ट में आपको राउंड नेक के साथ हॉफ स्लीव आर रेगुलर फिट साइज़ मिल रहा हैं.
शुद्ध कॉटन से बने इस टी-शर्ट को आप मशीन वॉश कर सकते हैं. इसका कपड़ा काफी मुलायम और टिकाऊ है. यह टी-शर्ट होली के साथ कैज़ुअल आउटिंग या जैकेट के नीचे लेयरिंग के लिए अच्छी है. HERE&NOW Men Peach-Coloured Pure Cotton T-shirt Price: Rs 395
4. स्लिम फिट हैवी फेड स्ट्रेचेबल जींस
यह पुरुषों के लिए आने वाली नीली कलर की स्लिम फिट साइज वाली हैवी फेड स्ट्रेचेबल जींस हैं. इस Latest Holi Outfits Trends को आप सफेद टी-शर्ट या शर्ट के साथ कैरी कर सकते हैं.
इसमें आपको कई साइज विकल्प मिल जाता हैं. इस स्ट्रेचेबल जींस में आपको 5 पॉकेट मिल जाता हैं. इसको बनाने में 99% कॉटन और 1% इलास्टेन फैब्रिक का प्रयोग किया गया हैं. Pepe Jeans Men Blue Slim Fit Heavy Fade Stretchable Jeans Price: Rs 2069
5. सफ़ेद कैज़ुअल टी-शर्ट
सफ़ेद कलर की इस कैज़ुअल टी-शर्ट को खास पुरुषों के लिए डिजाइन किया गया हैं. इस Holi Outfits For Men टी-शर्ट में आपको कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. पुरुषों के लिए आने वाला यह सफ़ेद टीशर्ट ठोस पैटर्न और नियमित लंबाई में आ रही हैं.
राउंड नेक वाली इस टी-शर्ट में आपको हॉफ आस्तीन मिल रही हैं. इसको बनाने में अच्छी गुणवत्ता वाले कॉटन फैब्रिक का प्रयोग किया गया हैं. इस टी-शर्ट को आप हैंड वॉश करह सकते हैं. THE DAILY OUTFITS Men White Casual T-shirt Price: Rs 559
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।